राजस्थान सरकार प्रदेश के किसानों को 75 फीसदी अनुदान पर ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम (Krishi Sinchai Yantra) मुहैया करवा रही। जानिए आवेदन प्रक्रिया।
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
Krishi Sinchai Yantra | देश में लगातार गिरते भू-जल स्तर को देखते हुए सरकार की ओर से किसानों को कम पानी में अधिक क्षेत्र में फसलों की सिंचाई के लिए कम पानी की खपत करने वाले ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम जैसे सिंचाई यंत्रों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
ऐसे में राजस्थान सरकार प्रदेश के किसानों को “पर ड्राप मोर क्रॉप” योजनांतर्गत 75 फीसदी अनुदान पर ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम मुहैया करवा रही है। इच्छुक किसान इस योजना के तहत आवेदन करके ड्रिप व स्प्रिंकलर सिस्टम की स्थापना के लिए सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आइए आर्टिकल में जानते है योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेजों एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में…
ड्रिप व स्प्रिंकलर के लिए अनुदान स्वीकृत किया गया
उद्यान विभाग बीकानेर के मुताबिक, ड्रिप क्लोन में 229.60 लाख, ड्रिप वाइड में 23.20 लाख, मिनी फव्वारा में 484.81 लाख व फव्वारा सिंचाई तकनीक हेतु 1384.05 लाख रुपए कार्य-योजना अनुसार स्वीकृत हुई हैं। उद्यान विभाग द्वारा किसानों को 2121.66 लाख रुपए अनुदान का लाभ स्वीकृत कार्य-योजना अनुसार दिया जाना है। स्वीकृत कार्य-योजना के अनुसार किसानों से ऑनलाइन (Krishi Sinchai Yantra) आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
ड्रिप एवं स्प्रिंकलर पर 75% का अनुदान
सहायक निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर तथा स्प्रिंकलर संयंत्र स्थापना पर लघु सीमांत कृषक, एससी, एसटी, महिला कृषकों को इकाई लागत का 75 प्रतिशत व अन्य सामान्य कृषकों को इकाई लागत का 70 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र स्थापना पर न्यूनतम 0.2 हेक्टेयर व अधिकतम 5 हेक्टेयर तक प्रति लाभार्थी अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। (Krishi Sinchai Yantra)
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
योजना (Krishi Sinchai Yantra) का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान जन आधार के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन राज किसान साथी पोर्टल पर कर सकते हैं। इसके लिए भूमि की नवीनतम जमाबंदी, राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपि, बिजली बिल या जल करार प्रपत्र, मृदा एवं जल परीक्षण रिपोर्ट और पंजीकृत डीलर से प्राप्त संयंत्र का प्रोफॉर्मा इन्वॉयस इत्यादि जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
अनुदान हेतु योजना में यहां कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
यदि आप इस योजना (Krishi Sinchai Yantra) का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार के राज किसान साथी पोर्टल https://rajkisan.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। यहां अपको अपना जन आधार नंबर के जरिए लॉगिन करना होगा। अब ऑनलाइन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन करने के बाद पत्रावली सबमिट करें ताकि चालू वित्तीय वर्ष में ही योजना का लाभ मिल सके। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान भाई राज किसान सुविधा ऐप डाउनलोड करें या संबंधित कृषि पर्यवेक्षक-सहायक कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। (Krishi Sinchai Yantra)
एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
यह भी पढ़िए…👉 कृषि यंत्रों की खरीद होगी आसान, फार्म मशीनरी बैंक के लिए राज्य सरकार देगी 8 लाख रुपए सब्सिडी
👉 एमपी की कृषक मित्र सूर्य योजना के अंतर्गत मात्र इतने रुपयों में मिल जायेगा सोलर पंप, देखें डिटेल…
👉 श्रेडर/मल्चर एवं राइस सीडर सहित अन्य कृषि यंत्र पर सब्सिडी के लिए शुरू हुए आवेदन…
👉 कस्टम हायरिंग सेंटर पर अनुदान हेतु बैंक ड्राफ्ट एवं ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया…
👉 फसल कटाई की परेशानी होगी दूर, आ गई है ये शानदार मशीन, कृषि विभाग देगा 2,75,000 रु तक अनुदान
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.