पावर टिलर, बूम स्प्रेयर, सीड ड्रिल सहित कई कृषि यंत्रों पर मिलेगी 50% तक सब्सिडी, आवेदन शुरू

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कृषि यंत्रों पर सब्सिडी हेतु आवेदन आमंत्रित Krishi Yantra Subsidy aavedan 2023 किए गए हैं जानिए कैसे करें आवेदन…

Krishi Yantra Subsidy aavedan 2023 | कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने के लिए अधिक से अधिक कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देती है। कृषि यंत्रीकरण योजना अंतर्गत किसानों को पावर टिलर, बूम स्प्रेयर, सीड ड्रिल सहित कई कृषि यंत्रों पर अनुदान मिलेगा। सरकार की मंशा है कि सीमांत एवं छोटे किसानों को योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक दिया जाए। इस योजना के तहत अभी आवेदन शुरू हो गए हैं जानिए आवेदन Krishi Yantra Subsidy aavedan 2023 की पूरी प्रक्रिया एवं योजना…

योजना के बारे में जानिए

किसानों को कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन Krishi Yantra Subsidy aavedan 2023 आवेदन करना होता है। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात लाटरी पद्धति से लाभार्थी किसानों का चयन किया जाता है। इसके पश्चात लाभार्थी किसान को कृषि यंत्र खरीदने पर है, सब्सिडी की दर ऑनलाइन बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। किस कृषि यंत्र पर कितनी सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा दी जाती है एवं कृषि यंत्रों पर कितना आवेदन कितनी सब्सिडी मिलेगी एवं इसके लिए कितना डिमांड ड्राफ्ट जमा करना पड़ेगा आवेदन की पूरी प्रक्रिया क्या है आइए जानते हैं…

कृषि यंत्रों पर आवेदन शुरू हुए

Krishi Yantra Subsidy aavedan 2023 मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2023-24 हेतु दिनांक 17 जुलाई 2023 दोपहर 12 बजे से 27 जुलाई 2023 तक कृषि यंत्र पावर टिलर -८ बी.एच.पी से अधिक, पावर वीडर , पॉवर स्प्रेयर / बूम स्प्रेयर (ट्रेक्टर चलित), क्लीनर-कम-ग्रेडर, सीड ड्रिल एवं सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल/जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल/ग्राउंडनट प्लांटर/ रेज्ड बेड प्लान्टर/ रिजफरो प्लान्टर/मल्टीक्रॉप प्लान्टर के जिलेवार लक्ष्य जारी किये जा रहे है। प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 28 जुलाई 2023 को सम्पादित की जायेगी। लॉटरी उपरांत चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची पोर्टल पर दोपहर 03 बजे प्रदर्शित की जावेगी।

👉 WhatsApp से जुड़े।

कौन सी कृषि यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी, जानिए

Krishi Yantra Subsidy aavedan 2023 कृषक स्वयं के बैंक खाते से निम्नानुसार धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री (देखने हेतु क्लिक करें) के नाम से बनवाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं:-

  • पावर टिलर -८ बी.एच.पी से अधिक – रू. 5000 /- धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)
  • क्लीनर-कम-ग्रेडर – रू. 5000 /- धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)
  • पावर वीडर – रू. 2000 /- धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)
  • पॉवर स्प्रेयर / बूम स्प्रेयर (ट्रेक्टर चलित)- रू.2000 /- धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)
  • सीड ड्रिल – रू. 2000 /- धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)
  • सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल/जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल/ग्राउंडनट प्लांटर/ रेज्ड बेड प्लान्टर/ रिजफरो प्लान्टर/मल्टीक्रॉप प्लान्टर – रू. 2000 /- धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)

नोट :- 1. पंजीयन में डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) निश्चित राशि से कम का होने पर आवेदन अमान्य किया जाएगा। Krishi Yantra Subsidy aavedan 2023

2. बैंक ड्राफ्ट केवल आवेदनकर्ता के नाम से तैयार कराकर प्रस्तुत करना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन आवेदन निरस्त हो जाएगा।

सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया यह रहेगी

Krishi Yantra Subsidy aavedan 2023 कृषि यंत्र पर सब्सिडी के लिए पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जानें पूरी प्रक्रिया..

  • सबसे पहले आवेदक किसान को e – कृषि यंत्र अनुदान की आधिकारिक वेबसाइट/पोर्टल पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर सामने आएगा। यहां पर आपको कृषि यंत्र के ब्लॉक में आवेदन को क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद एक नए पेज पर आपसे पूछी गई जानकारी जैसे की जिला, ब्लॉक, ग्राम, कृषक वर्ग, कृषि यंत्र, योजना, आधार, मोबाइल नंबर, बैंक, जन्म तारीख, डीडी (बैंक ड्राफ्ट) नंबर, जाति तथा खसरा की उचित जानकारी भरें।
  • जिसके बाद डिवाइस सिलेक्ट तथा फिंगर कैप्चर कर आगे बढ़े।
  • अब यहां पर आपकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
👉 WhatsApp से जुड़े।

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी भुगतान की प्रक्रिया यह रहेगी

Krishi Yantra Subsidy aavedan 2023 लॉटरी से चयन उपरांत कृषकों को विभाग द्वारा क्रय स्वीकृति जारी की जायेगी। क्रय स्वीकृति हेतु यदि किसी अभिलेख की अतिरिक्त आवश्यकता होगी तो संबंधित कार्यालय द्वारा कृषक को पृथक से अवगत कराया जायेगा। यदि किसी यंत्र हेतु धरोहर राशि का ड्रॉफ्ट भी चाहा गया है तो वह भी कार्यालय में प्रस्तुत किया जाना होगा।

कृषक द्वारा कृषक लॉगइन अंतर्गत चयन किये गये डीलर के यहॉ ही उसका प्रकरण खुलेगा तथा आगे क्रय की कार्यवाही की जाना होगी। क्रय स्वीकृति जारी होने पर कृषक को अपनी पसंद के डीलर से चाहे गये मॉडल को खरीदने की दर के संबंध में मोलभाव कर अंतिम दर प्राप्त करनी होगी।

डीलरों की सूची आवेदन के प्रिंट आउट के साथ प्राप्त होगी। पोर्टल पर प्रत्येक कृषक को कृषक लॉगइन अंतर्गत लॉगइन करके क्रय किये जाने वाले मॉडल तथा मोल भाव उपरांत निश्चित की गई खरीदने की दर के साथ-साथ निर्माता तथा संबंधित डीलर का चयन करना होगा। Krishi Yantra Subsidy aavedan 2023

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी की यह दर निर्धारित

Krishi Yantra Subsidy aavedan 2023

  • पोटटो प्लांट / डिगर के लिए 30000.00
  • गार्लिक / ओनिओन, प्लांटर / डिगर 30000.00
  • टेक्टर माउन्टेड एगेब्लास्ट स्प्रेयर के लिए 75000.00
  • पॉवर आपरेटर प्रूनिंग मशीन के लिए 20000.00
  • फागिंग मशीन के लिए 10000.00
  • मल्च लेईंग मशीन 30000.00
  • पॉवर टिलर के लिए 75000.00
  • पॉवर वीडर के लिए 50000.00
  • टेक्टर विथ रोटावेटर (अधिकतम 20 एच.पी.तक) 150000.00
  • ओनियन / गार्लिक मार्कर 500.00
  • पोस्ट होल्ड डिनर 50000.00
  • ट्री प्रूनर 45000.00
  • प्लांट हेज ट्रिमर 35000.00
  • मिस्ट बलोअर 30000.00
  • पॉवर स्प्रे पंप 25000.00

सब्सिडी का लाभ लेने के लिए यह करें

राज्य सरकार द्वारा संचालित की गई जा रही इन योजनाओं Krishi Yantra Subsidy aavedan 2023 का लाभ सभी किसानों को दिया जाता है यानी कि सभी किसान साथी इस योजना इन योजनाओं के तहत पात्र हैं।

कृषि यंत्रीकरण संबंधी अधिक जानकारी एवं योजनाओ का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया / विधि जानने के लिए किसान साथी जिला कार्यालय उद्यानिकी विभाग में संपर्क करे। इसके साथ ही अपने क्षेत्र के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी/ ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी अथवा जिले के सहायक संचालक उद्यान से भी संपर्क किया जा सकता है।

अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें

Krishi Yantra Subsidy aavedan 2023 किसान भाई अपने आवेदन या इस स्कीम के बारे मे किसी भी प्रकार की जानकारी/पूछताछ के लिए सहायता ले सकता है – 8109929355, 0755-4935001, dbtsupport@crispindia.com

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए..👉 फसल बीमा क्लेम राशि से वंचित किसानों के लिए बड़ी खबर, यहां संपर्क करें जल्द मिलेगा बीमा

👉 फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए ऋणी एवं अऋणी किसान 31 जुलाई तक यह करें

👉मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में मिलती है ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र पर 50% तक सब्सिडी, जानें योजना

👉 एमपी में बेटो एवं बेटियों को सरकार से फ्री मिलेगी स्कूटी, कैबिनेट में प्रस्ताव पारित देखें पूरी योजना की जानकारी

👉मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बनाई नई योजना, 2025 तक 50 करोड़ का प्रावधान किया

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment