लाड़ली बहना योजना की 21वीं किस्त (Ladli Behna 21st Installment) कब मिलेगी, आइए जानते हैं..
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Ladli Behna 21st Installment | मध्य प्रदेश में संचालित हो रही लाड़ली बहना योजना को अब तक कई राज्यों की सरकारों ने भी शुरू कर दिया है।
अलग-अलग राज्यों में प्रतिमाह महिलाओं को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए नगद सहायता राशि दी जा रही है।
मध्य प्रदेश में अब तक योजना Ladli Behna 21st Installment के अंतर्गत पंजीकृत पत्र लाडली बहनों को 20 किस्तें मिल चुकी है। अब 21वीं किस्त के रूप में 1250 रुपए की राशि जल्द ही राज्य सरकार द्वारा जारी की जाएगी।
लाड़ली बहनों की 21वीं किस्त की राशि बहुत जल्द खाते में आने वाली है। जानिए इस महीने की किस तारीख को खातों में आएगी 21वीं किस्त की राशि..
एक नजर लाड़ली बहना योजना पर
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पूर्व मई 2023 में शिवराज सरकार के कार्यकाल में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत हुई थी। शुरुआत में इस योजना में 1 हजार रुपए की धनराशि दी गई, जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपए किया गया। इस योजना में महिलाओं को पूरे साल में करीब 15 हजार रुपए की धनराशि दी जाती है। Ladli Behna 21st Installment
अनुपूरक बजट में 465 करोड़ रु. का प्रावधान किया
मध्य प्रदेश में पेश हुए अनुपूरक बजट में लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के लिए खास बजट रखा गया है। जिसमें लाड़ली बहनों के लिए 465 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था, जबकि लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 85 करोड़ का प्रावधान अलग से किया गया है। Ladli Behna 21st Installment
1 करोड़ 27 लाख बहनों को इस तारीख को मिलेगी 21वीं किस्त
मध्य प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख बहनों के खाते में फरवरी माह की 21वीं किस्त की राशि आएगी। इस बार 21वीं किस्त के तौर पर इन लाड़ली बहनों को 1250 की राशि दी जाएगी। 2023 में शुरू हुई इस योजना के जरिए अब तक प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख महिलाओं को 20 किस्तों के जरिए इस योजना का लाभ दिया जा चुका है। Ladli Behna 21st Installment
योजना के अंतर्गत राशि डालने का प्रावधान प्रत्येक माह की 10 तारीख को किया गया है। हर बार महीने की 10 तारीख को ही लाड़ली बहना योजना की राशि महिलाओं के खाते में डल जाती है, लेकिन त्योहारों के मद्देनजर कई बार इस तारीख में परिवर्तन भी कर दिया जाता है। इस बार लाड़ली बहना योजना की राशि का पैसा 10 फरवरी को ही आने की उम्मीद है।
किस्त की राशि कब बढ़ेगी एवं नए पंजीयन कब होंगे
लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत किस्त की राशि में कब बढ़ोतरी होगी एवं नए पंजीयन कब तक होंगे। इसके संबंध में सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि अगले चार साल में लाड़ली बहना योजना की राशि सरकार बढ़ा सकती है। उन्होंने कहा था कि जैसा कि बीजेपी ने सरकार ने सत्ता में आने से पहले जो वादा किया था। Ladli Behna 21st Installment
उन्होंने कहा कि सरकार लाड़ली बहनों की राशि बढ़ाकर पांच हजार तक करेगी। सरकार अपना वो वादा भूली नहीं है। धीरे-धीरे अगले चार वर्षों में ये राशि बढ़ाकर पांच हजार तक की जाएगी। 1250 रुपए की राशि बढ़ाकर पहले तीन हजार की जाएगी फिर ये राशि धीरे धीरे 5 हजार तक पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि मोहन सरकार ने जो वादा किया है, लाड़ली बहनों से, उसे पूरा करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इधर नए पंजीयन के संबंध में बताया जा रहा है कि बजट सत्र के पश्चात अप्रैल से योजना के अंतर्गत में पंजीयन शुरू होंगे। Ladli Behna 21st Installment
बहनों को 21वीं किस्त के साथ यह लाभ भी मिलेगा
प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना को केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा एक अप्रैल 2016 से चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़ दिया है, इसके लिए स्वीकृत हो चुकी है। प्रदेश में लाड़ली बहना को प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में प्राथमिकता मिलेगी। Ladli Behna 21st Installment
आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है यह प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी लाडली बहाने इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाकर आवास योजना का लाभ भी ले सकती है।
रजिस्ट्रेशन पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायतों में एवं नगरीय स्तर पर वार्डों में हो रहे हैं। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव एवं नगरीय स्तर पर नगरीय क्षेत्र के कर्मचारियों/अधिकारियों से संपर्क करें। Ladli Behna 21st Installment
एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉किसानों को उद्यान विभाग की योजनाओं में मिलेगा 20 लाख तक का अनुदान, लाभ कैसे लें जानिए..
👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें
👉आवास योजना का पोर्टल हुआ शुरू, अब लाड़ली बहनों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़िए ताजा अपडेट..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.