जानें अगले 5 दिनों का एमपी का मौसम (MP Weather), इन जिलों में बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान..
MP Weather | मध्यप्रदेश एवं कई राज्यों से मानसून की विदाई हो चुकी है। लेकिन अब नवरात्रि के साथ ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिसके चलते मध्यप्रदेश सहित राजस्थान, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा की, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 16 से 18 अक्टूबर के बीच देश के मध्य क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में बादलों की आवाजाही के साथ बारिश MP Weather होने की संभावना है। इस दौरान बिजली गिरने और चमकने की संभावना है। एमपी के किन जिलों के लिए अलर्ट जारी है एवं अगले 4 दिनों तक एमपी का मौसम कैसा रहेगा, जानें..
मध्यप्रदेश में अगले 4 दिनों का मौसम कैसा रहेगा?
MP Weather : पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 48 घंटो के दौरान ग्वालियर, चंबल संभाग, उज्जैन संभाग, सागर संभाग और रीवा संभाग के जिले में बारिश होने की संभावना हैं। इस दौरान बादल गरजने और बिजली भी गिर सकती है। वही इंदौर संभाग के जिले झाबुआ धार में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इसके साथ ही 17 अक्टूबर को ग्वालियर चंबल संभाग, सागर संभाग, रीवा संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कुछ जगहों पर वज्रपात होने की भी संभावना है। वही 18 अक्टूबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही मौसम MP Weather में बदलाव आएगा और तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगी। 20 अक्टूबर के बाद प्रदेश में सर्दी का असर दिखाई देने लगेगा।
ये भी पढ़ें 👉 मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान: अगले हफ्ते इन जिलों में बारिश के आसार, देखें अक्टूबर का मौसम
राजधानी दिल्ली का मौसम
MP Weather : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से रात के समय हल्की ठंड और वहीं दिन के समय हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है। IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 16 अक्टूबर को बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा वहीं अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली और इसके आस-पास सटे इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है। वहीं आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
पिछले 24 घंटो के दौरान कैसा रहा देशभर का मौसम
मौसम विभाग की MP Weather की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान, केरल में हल्की से लेकर मध्यम बारिश के साथ एक-दो जगह पर भारी बारिश देखी गई। वहीं लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और सिक्किम में हल्की से लेकर मध्यम दर्जें की बारिश हुई। इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और नागालैंड और गुजरात में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश हुई।
अगले 24 घंटों के दौरान कहां बारिश की संभावना
अगले 24 घंटों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की से लेकर मध्यम बारिश और बर्फबारी MP Weather के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक या दो मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इन क्षेत्रों में छिटपुट ओलावृष्टि भी हो सकती है। लक्षद्वीप और केरल में हल्की से मध्यम बारिश MP Weather के साथ एक या दो जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत और तेलंगाना में हल्की बारिश होने की संभावना है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
खबरें ओर भी..👉 रबी सीजन में केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल को लेकर सरकार ने दिए यह सख्त निर्देश..
👉 उद्योग शुरू करने पर मिलेगा 50 हजार का अनुदान, सिर्फ इन्हें मिलेगा योजना का लाभ, आवेदन लिंक..
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.