भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई गेंहू पूर्णा HI 1544 (Wheat variety) की विशेषताओं एवं खेती के बारे में जानें..
Wheat variety | रबी फसलों को बुवाई का कार्य चल रहा है। ऐसे में कई किसान भाइयों को डिमांड आ रही है की, गेंहू की कौन सी वैरायटी ले जिनका भाव मंडी में ज्यादा मिले। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले गेंहू की एक ऐसी किस्म के बारे में जो मंडी में पूरे सालभर 3000 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक ही बनी रहती है।
आपको बता दे की, इस किस्म का नाम है गेंहू पूर्णा एच.आई.-1544 (Wheat variety)। इस किस्म की सबसे बड़ी खासियत यही है की, ऑल टाइम मंडी में इसके भाव 3000 रूपये क्विंटल से अधिक रहते है। इस किस्म को अन्य विशेषताएं एवं खेती की पूरी डिटेल जानने के लिए चौपाल समाचार के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें..
गेंहू पूर्णा – HI 1544 की जानकारी (Wheat variety detail)
वर्तमान समय में गेंहू पूर्णा (HI-1544) काफी चर्चा में है। इस गेंहू की स्वादिष्टता के आगे बाजार और खाद्य उत्पाद उद्योग में अच्छी डिमांड है। गेहूं उत्पाद आधारित कंपनियों में इसका उपयोग किया जाता है, इस गेहूं से पास्ता, मेदा, टोस्ट, बिस्किट, आदि प्रोडक्ट देश-विदेश में बेच रही है। यह किस्म भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR) के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित की गई है। अनुसंधान ने गेंहू की पूर्णा किस्म Wheat variety को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात जैसे क्षेत्रों के लिए अनुशंसित की गई है।
👉 व्हाट्सऐप से जुड़े।
गेंहू पूर्णा (HI-1544) की खासियत
पूर्णा 1544 गेहूं की रोटी अन्य गेहूं की नस्लों Wheat variety से अच्छी गुणवत्ता वाली बनती हैं। यह गेहूं जल्दी पचने वाला तथा प्रोटीन और ग्लूकोज युक्त होता हैं। जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद हैं। देश की बड़ी-बड़ी निजी कंपनिया भी इस गेहूं से पास्ता और रोटी बनाकर अपना प्रोडक्ट विदेशों में बेच रही हैं। जिससे की इस गेंहू की डिमांड बढ़ती जा रही है। जिसके चलते मंडियों में इसके भाव ज्यादा मिलते है।
👉 फ्री अर्निंग ऐप के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
ये भी पढ़ें 👉 गेहूं की यह 5 किस्में 3000 रुपए प्रति क्विंटल से कम नहीं बिकती, जानिए इनकी खासियतें
पूर्णा गेंहू का दाना
गेंहू पूर्णा Wheat variety का दाना काफी चमकदार, आकर्षक एवं शरबती किस्मों जैसा गोलाकार दिखने के कारण बाजार भाव भी अधिकतम मिलते है। इस किस्म के पौधे मजबूत, पत्तियां गहरे हरे रंग, उपज के दाने का वजन 40 से 42 ग्राम के करीब होता हैं। गेहूँ की यह पूर्णा किस्म अपने नाम के अनुरूप सर्व गुण सम्पन्न होने के कारण क्षेत्र के किसानों का आर्थिक विकास कर उनकी तकदीर बदल देने की भी पूर्ण क्षमता रखती हैं।
गेंहू पूर्णा किस्म की खेती की जानकारी
बुवाई का समय : पूर्णा किस्म Wheat variety को नवम्बर से 15 दिसम्बर तक बो सकते है।
गेंहु पूर्णा की बीज दर : गेंहू पूर्णा की बीज दर 40-45 किलो एकड़ है।
पौधे की ऊंचाई : गेंहू पूर्णा – HI 1544 (Wheat variety) किस्म के पौधे की ऊंचाई अधिकतम 100 सेंटीमीटर तक की होती है।
सिंचाई : गेंहू पूर्णा की खेती में 4 से 5 सिंचाई की आवश्यकता रहती है।
रोगप्रितोधक क्षमता : गेंहू पूर्णा वैरायटी का बीज रोग-कीट के प्रति उच्च सहनशील होने के कारण, रोग लगने की समस्या काफी कम होती है।
गेंहू पूर्णा की उम्र/अवधि : Wheat variety जल्दी तैयार होने वाली किस्मों में शमिल, जो 110 से 115 दिन में पककर तैयार हो जाती है।
गेंहू पूर्णा की पैदावार/उत्पादन क्षमता
गेंहू HI 1544 यानि पूर्णा किस्म Wheat variety की खेती पूरे देशभर में की जाती है। इस किस्म की पैदावार क्षमता औसतन पैदावार 60 क्विंटल प्रति एकड़ तक देखी गई है। यदि आपके पास सिंचाई या पानी की उपलब्धता है तो, ज्यादा सिंचाई से अधिकतम पैदावार 70 क्विंटल तक ले सकते है। गेहूँ की यह किस्म किसानों के लिये वरदान सिद्ध होगी।
मंडी में गेंहू पूर्णा का भाव
देशभर की मंडियों में गेंहू पूर्णा Wheat variety के भाव सालभर 3000 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक के ही बने रहते है। आपको बता दे की, पिछले सत्र यानी 2022/23 में गेंहू की यह टॉप वैरायटी में से एक रही है। पूरे सालभर इसका भाव 3700 एवं 3800 तक देखा गया है। फिलहाल अभी इसके भाव में थोड़ी गिरावट जरूर हुई है। लेकिन यह किस्म किसानों को मुनाफे का सौदा करायेगी। ऐसे में यह किस्म का बीज आप बुवाई के लिए ले सकते है। इसका बीज कहां मिलेगा, नीचे जानें..
बीज लेने के लिए यहां संपर्क करे ?
गेंहू पूर्णा किस्म Wheat variety का बीज कितने में मिलेगा एवं पूर्णा का बीज लेने के अपनी नजदीकी सीड्स कंपनी से संपर्क कर लीजिए या नीचे दिए नंबरों के माध्यम से श्री गायत्री ट्रेडर्स, उज्जैन से संपर्क कर सकते है :–
👉 मो. नं. : 9575699947
|| Disclaimer || यहां सिर्फ आपको गेंहू की किस्मों की जानकारी दी जा रही है। बाकी आप अपनी नजदीकी सीड्स कंपनी या कृषि विशेषज्ञों से सलाह लेकर हवा- पानी मिट्टी को ध्यान में रखकर गेंहू की अच्छी किस्म का चयन करें। उत्पादन के आंकड़े में हल्का उतार-चढ़ाव हो सकता है। अगर जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।🙏
👉 व्हाट्सऐप से जुड़े।
यह भी पढ़िए...👉कम सिंचाई में जल्दी पकने वाली गेंहू की दो खास किस्मों की विशेषताओं एवं खेती के बारे में जानें
👉अब एकड़ में 15 नहीं, 35 क्विंटल होगी पैदावार, गेंहू की नई किस्म से किसान होंगे मालामाल
👉 8 क्विंटल बीघा तक उत्पादन देने वाली चने की टॉप 5 रोग प्रतिरोधी वैरायटी, किसान होंगे मालामाल
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।