गेहूं का केंद्रीय भाव 2275, राजस्थान में गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ा, एमपी में क्या भाव रहेगा, जानिए..

मध्य प्रदेश और राजस्थान में गेहूं का समर्थन मूल्य MSP rate 2024 क्या है आईए जानते हैं..

MSP rate 2024 | रबी विपणन वर्ष 2024- 25 के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य पिछले वर्ष की तुलना में 150 रुपए बढ़ाते हुए 2275 रुपए कर दिया है पिछले वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रुपए प्रति क्विंटल था।

यूपी में 15 मार्च से सरकारी दम पर गेहूं की खरीदी होने शुरू होने वाली है, राजस्थान में 10 मार्च से गेहूं की खरीदी शुरू होगी, मध्य प्रदेश में 25 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू होगी। राजस्थान में गेहूं के समर्थन मूल्य (MSP rate 2024) पर बोनस दिए जाने के आदेश हो चुके हैं। मध्य प्रदेश में फिलहाल ऐसा कोई आदेश नहीं हुआ है। आईए जानते हैं गेहूं के समर्थन मूल्य को लेकर पूरी जानकारी..

सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में कटौती की 

MSP rate 2024 | सरकार ने 2024-2025 रबी मार्केटिंग सीजन में गेहूं खरीद का टारगेट पिछले सीजन में गेहूं खरीद के टारगेट से घटा दिया है। सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, साल 2024-25 में रबी मार्केटिंग सीजन के लिए गेहूं खरीद का लक्ष्य तीन से 3.2 करोड़ टन तय किया है। कृषि मंत्रालय ने इस फसल वर्ष 2023-24 (जुलाई-जून) में 11.4-11.5 करोड़ टन के रिकॉर्ड गेहूं उत्पादन की उम्मीद जताई है।

इसके बावजूद सरकार द्वारा खरीद का लक्ष्य कम रखा गया है। साल 2022 में सरकार ने 4.4 करोड़ टन और साल 2023 में लगभग साढ़े तीन करोड़ टन खरीद का लक्ष्य तय किया था। पिछले दिनों केंद्रीय खाद्य सचिव की अध्यक्षता में राज्यों के खाद्य सचिवों की बैठक हुई थी। इसी बैठक में विचार-विमर्श के बाद गेहूं खरीद MSP rate 2024 का लक्ष्य तय किया गया है। मंत्रालय ने बयान में कहा कि विचार-विमर्श के बाद आगामी रबी मार्केटिंग सीजन 2024-25 के दौरान गेहूं की खरीद का अनुमान तीन से 3.2 करोड़ टन का तय किया गया है।

हर साल घट रही सरकारी खरीदी

MSP rate 2024 | पिछले साल समर्थन खरीदी 2125 रुपए प्रति क्विंटल थी। इस बार केंद्र सरकार ने साल 2024-25 के लिए 2275 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय किया है। जो पिछले साल के मुकाबले सिर्फ 150 रुपए अधिक है। हर साल एमएसपी की राशि 125 से 150 रुपए ही बढ़ रही है, जबकि इसके उलट किसानों के गेहूं मंडी में 2500 से 3300 रुपए भाव पर खरीदे जा रहे हैं। इस कारण सरकारी खरीदी हर साल प्रभावित हो रही है।

5 साल में सर्वाधिक खरीदी कोरोना काल के समय साल 2020-21 में हुई थी। जहां 39267 किसानों ने पंजीयन कराएं और सर्वाधिक 33357 किसानों ने अपनी उपज सरकार बेची भी। इसके बाद से लगातार गिरावट जारी है।

किसानों का कहना है कि गेहूं की खरीदी MSP rate 2024 की न्यूनतम एमएसपी 2500 रुपए होना चाहिए। ताकि अगर गेहूं की गुणवत्ता का आंकलन नहीं भी किया जाए तो किसानों को नुकसान ना हो। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पीके अहिरवार ने बताया कि अभी सिर्फ पंजीयन हो रहे हैं और एमएसपी 2275 रुपए तय है। बोनस संबंधी कोई आदेश व जानकारी नहीं आई है।

ये भी पढ़ें 👉 समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने वाले किसानों के खुशखबरी, सरकार ने यह की घोषणा..

राजस्थान में गारंटी का असर हुआ, एमपी में बेअसर 

2023 में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गेहूं (MSP rate 2024) का समर्थन मूल्य 2700 रुपए एवं धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने की गारंटी दी थी। किसानों का कहना है कि यह गारंटी अभी तक नहीं मिल पाई है। पीएम मोदी की इस गारंटी का कुछ असर राजस्थान में हुआ है। राजस्थान सरकार ने गेहूं के समर्थन मूल्य पर बोनस दिए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं लेकिन यह गारंटी एमपी के लिए भी बेअसर रही है।

विधानसभा चुनाव के समय अपने घोषणा पत्र में किसानों से गेहूं की समर्थन खरीदी 2700 रुपए प्रति क्विंटल के मान से किए जाने के वादे किए थे लेकिन सरकार बनते ही वादे आए-गए हो गए। हकीकत में सरकार इस बार भी 2275 रुपए प्रति क्विंटल MSP rate 2024 के मान से खरीदी करेगी। वहीं अलग से किसी प्रकार के बोनस की घोषणा नहीं की गई है जबकि राजस्थान सरकार 125 रुपए बोनस का ऐलान कर चुकी है।

बता दें कि मप्र में 5 सालों से बोनस नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में समर्थन दर मार्केट रेट से कम है और यही वजह है कि साल दर साल सरकारी खरीदी घट रही है। जहां किसानों के पंजीयन 25 से 30 हजार से अधिक होते हैं वहीं जब एमएसपी MSP rate 2024 पर उपज बेचने की बात आती है तो 50 फीसदी किसान मंडी का रुख करते हैं, क्योंकि वहां भाव अधिक मिलते हैं। जबकि राजस्थान में एमएसपी व बोनस जोड़कर 2400 रुपए समर्थन मूल्य पर खरीदी होगी।

एमपी एवं राजस्थान में यह रहेगा समर्थन मूल्य

MSP rate 2024 | एमपी में गेहूं खरीदी पंजीयन की लास्ट डेट 6 मार्च है। इधर राजस्थान में गेहूं बढ़ाया जा चुका है। राजस्थान में गेहूं का समर्थन मूल्य 2400 प्रति क्विंटल निर्धारित हो चुका है। राजस्थान में इसी सरकारी रेट पर 10 मार्च से गेहूं की खरीदी शुरू होने वाली है। मध्य प्रदेश की बात की जाए तो यहां पर 6 मार्च 2024 तक गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन होंगे। फिलहाल एमपी सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। अर्थात मध्य प्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित गेहूं के समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल ही रहेगा।

सरकारी गेहूं खरीदी में मध्य प्रदेश पर निगाह

मध्य प्रदेश से 8 मिलियन टन सरकारी खरीद का लक्ष्य रखा गया है। बीते वर्ष मप्र से 7.1 मिलियन टन खरीद हुई थी। हालांकि 2020-21 में रिकार्ड 12.94 मिलियन टन की खरीद कर मप्र रिकार्ड भी बना चुका है। इस बीच राजस्थान सरकार ने गेहूं पर बोनस MSP rate 2024 की घोषणा कर दी है। मप्र में अभी बाजार और किसानों को सरकार की ऐसी घोषणा का इंतजार है। उम्मीद की जा रही है कि सरकार चुनावी वर्ष में किसानों को राहत देगी।इसी से बाजार का रूख तय होगा।

गेहूं का उत्पादन अधिक होने के संयोग कम

MSP rate 2024 | वर्तमान रबी फसल में उत्तर-पश्चिम भारत मध्य एवं पूर्वी भारत के अधिकांश भागों में अल्प वर्षा एवं अल्प ठंड मौसम का सामना करना पड़ा है। हाल ही में ओलावृष्टि, तूफानी वर्षा एवं मौसम फिर गर्म हो गया है। ऐसी स्थिति में गेहं का उत्पादन 10.25 से 10.50 करोड़ टन से अधिक होने के संयोग कम नजर आ रहे हैं। शुरुआत में नया गेहूं हल्की क्वालिटी का अधिक रहा है। यह प्रभाव सभी किस्म के गेहूं पर नजर आ रहा है। अगले माह कैसी फसल उतरती है, यह देखना- जानना भी जरूरी है।

ऐसी आशंका है कि फरवरी से अप्रैल के दौरान मौसम अनुकूल रहने के आसार कम हैं। इस वजह से गेहूं उत्पादन MSP rate 2024 घटने की आशंका रखी जाने लगी है। सरकार ने गेहूं उत्पादन का लक्ष्य 11.40 लाख टन तय किया है। आने वाले दो माह में मौसम अनुकूल नहीं रहा तब गेहं का उत्पादन घटकर 950 से 1000 लाख टन भी रह सकता है। ऐसी स्थिति में खाद्य निगम को गेहूं कम मात्रा में खरीदी हो सकती है और भावों में तेजी आ सकती है।

कटाई के बाद पता चलेगी उत्पादन की स्थिति

पिछले साल गेहूं का उत्पादन MSP rate 2024 अच्छा हुआ और यही कारण है कि इस बार भी किसानों को अच्छे उत्पादन के साथ मुनाफे की उम्मीद है। हालांकि इस बार गेहूं के उत्पादन को लेकर अभी कुछ कहना मुश्किल है लेकिन कृषि विभाग के अनुसार फसलों में अधिक नुकसान नहीं हुआ है। ऐसे में गेहूं का उत्पादन कितना हुआ, ये कटाई के बाद ही पता चलेगा। किसानों को घर बैठे पंजीयन की सुविधा भी दी गई है। किसान अपने मोबाइल से भी पंजीयन कर सकेंगे।

गेहूं के वर्तमान मंडी भाव

MSP rate 2024 | मार्च के शुरुआत में मंडियों में जिस प्रकार की आवक गेहूं की होना चाहिए, अब तक वैसी नहीं हो पा रही है। जानकार बताते हैं कि 30 परसेंट गेहूं कट चुका है 70% गेहूं कटना बाकी है। जैसे-जैसे गेहूं की कटाई बढ़ेगी वैसे-वैसे गेहूं की आओगी भी मंडियों में बढ़ेगी।

फिलहाल मंडी नीलाम में गेहूं घटे भाव पर बिका। कुल आवक का 80 फीसदी गेहूं 2350 से 2600 रुपए बिक गया जबकि उच्च क्वालिटी वाला गेहूं 2850 रुपए तक बिका। गल्ला कारोबार में आगामी दिनों में 100 रुपए से अधिक की मंदी मानी जा रही है।

ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡

खबरें ओर भी…👉 40 एचपी की रेंज वाले टॉप 5 दमदार ट्रैक्टर, जानें कीमत, विशेषताएं एवं फोटो सहित अन्य जानकारी

👉रबी विपणन वर्ष 2024 के लिए एमपी में इस तारीख से होगी गेहूं की खरीदी, पूरी गाइडलाइन के साथ डिटेल पढ़ें..

👉 अब घर बैठे मिलेगा हर महीने का राशन, राज्य में शुरू हुई नई योजना, इस तरह मिलेगा आमजन को लाभ

👉 फसल नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को मिलेगा प्रति हेक्टे. 10000 का मुआवजा, यहां करें आवेदन..

प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment