मध्यप्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP Wheat Procurement) पर गेंहू की खरीदी 𝟏𝟓 मार्च से शुरू हो चुकी है। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 𝟓 मई तक की जाएगी।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
MSP Wheat Procurement | मध्यप्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी 𝟏𝟓 मार्च से शुरू हो चुकी है। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 𝟓 मई तक की जाएगी। गेहूं की खरीदी के लिये 𝟐𝟔𝟒𝟖 उपार्जन केन्द्र बनाये जा चुके हैं।
गेहूं की खरीदी 𝟐,𝟔𝟎𝟎 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य 𝟐,𝟒𝟐𝟓 रुपये है और राज्य सरकार द्वारा 𝟏𝟕𝟓 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है।
जिन किसानों ने गेहूं उपार्जन के लिए अभी तक पंजीयन नहीं कराया है, वे 𝟑𝟏 मार्च 𝟐𝟎𝟐𝟓 तक करवा सकते हैं। समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री के लिए 𝟏𝟎 लाख से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया है।
बता दें की, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एमएसपी पर गेंहू खरीद के लिए महिलाओं को अवसर देने के लिए प्रावधान रखा है। आइए जानते है एमएसपी गेंहू खरीदी (MSP Wheat Procurement) के लिए जरूरी डिटेल…
महिलाओं को भी दिया जायेगा मौका
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के उद्देश्य से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू के उपार्जन में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महिला स्व-सहायता समूहों/ग्राम संगठकों को काम देने का प्रावधान उपार्जन नीति में किया गया है। MSP Wheat Procurement
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि महिला स्व-सहायता समूहों/ग्राम संगठकों को उपार्जन कार्य देने के लिए प्रक्रिया निर्धारित कर निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पंजीकृत महिला स्व-सहायता समूहों/ग्राम संगठकों का एक वर्ष पूर्व (1 जनवरी, 2025 की स्थिति में) का पंजीयन होना चाहिए। महिला स्व-सहायता समूहों/ग्राम संगठकों के बैंक खाते में न्यूनतम 2 लाख रुपये जमा हों। MSP Wheat Procurement
समूह द्वारा विगत एक वर्ष में नियमित रूप से बैठकों का आयोजन किया गया हो। समूह में समस्त सदस्य/पदाधिकारी महिलाएं हो। विगत वर्षों में उपार्जन काम में कोई अनियमितता नहीं की गयी हो और महिला स्व-सहायता समूहों/ग्राम संगठकों को उपार्जन कार्य देने के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अनुशंसा जरूरी है।
पंजीयन के लिए जरूरी दस्तावेज
समूहों को पंजीयन प्रमाण-पत्र, विगत 6 माह के बचत खाते का बैंक स्टेटमेंट, विगत 3 माह की बैठकों का कार्यवाही विवरण और जरूरी राशि की उपलब्धता का प्रमाण सहित अन्य जरूरी दस्तावेज देने होंगे। उपार्जन कार्य के लिए महिला स्व-सहायता समूहों का चयन निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार किया जाएगा। MSP Wheat Procurement
महिला स्व-सहायता समूहों/ग्राम संगठकों को उपार्जन काम के लिये विभाग द्वारा उपार्जन एवं पंजीयन की अवधि के लिये कम्प्यूटर ऑपरेटर का मानदेय दिया जायेगा। साथ ही भारत सरकार द्वारा निर्धारित कमीशन एवं प्रासंगिक व्यय भी दिये जाएंगे।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
पंजीयन करते समय ध्यान रखने वाली बातें
जिला आपूर्ति नियंत्रक भोपाल में बताया कि किसान पंजीयन की कार्यवाही राजस्व विभाग के ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त गिरदावरी के आंकडों के आधार पर की जा रही है। पंजीयन के दौरान पंजीयन पोर्टल पर किसान द्वारा बोया गया रकबा अथवा फसल के संबंध में अंतर होने पर संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार के यहां संशोधन / सुधार की व्यवस्था शासन द्वारा प्रदान की गई है। MSP Wheat Procurement
पंजीयन के दौरान पोर्टल पर रकबा अथवा फसल संबंधी किसी भी प्रकार की विसंगति प्रदर्शित होने पर, संबंधित तहसीलदार के कार्यालय में तत्काल संपर्क करें। किसान पंजीयन के लिए आधार से लिंक मोबाईल नम्बर पर OTP प्राप्त होने के उपरांत ही पंजीयन किया जा सकेगा।
शामिलाती भू-स्वामी होने पर सभी हिस्सेदार अपने- अपने हिस्से में आने वाली भूमि पर बोयी गयी फसल का पंजीयन करा सकेंगें। सिकमी, बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसानों का पंजीयन केवल सहकारी समिति के माध्यम से किया जा सकेगा। इसके लिए सिकमी, बटाईदार संबंधी निर्धारित स्टाम्प पेपर पर किसान का एक वर्ष पुराना अनुबंध होना अनिवार्य है। MSP Wheat Procurement
मूल भू-स्वामी की मृत्यु होने पर वैध वारिस/उत्तराधिकारी के नाम भूमि का नामांत्रण होने पर वारिस के नाम से पंजीयन किया जा सकेगा। किसान द्वारा जिस बैंक खाते में अंतिम बार अपना आधार लिंक कराया गया है उसी बैंक खाते को पंजीयन पोर्टल पर दर्ज कराए ताकि भुगतान समय पर प्राप्त हो सके।
यदि किसान की भूमि एक ही जिले के अन्य ग्रामों में है तो पंजीयन में दूसरे ग्राम की फसल के रकबे को जोड़ा जा सकेगा एवं यदि भूमि किसी अन्य जिले में है तो किसान को अपनी सदस्य समग्र आईडी एवं आधार का उपयोग करते हुए दूसरे जिले में भी पंजीयन कराना होगा। उन्होंने किसानों से अपील है कि शीघ्र अतिशीघ्र अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर जाकर किसान पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। MSP Wheat Procurement, MSP Wheat Procurement, MSP Wheat Procurement
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉सीएम यादव ने तराना से 2490 करोड़ की परियोजना का किया लोकार्पण, किसानों को मिलेगा यह लाभ…
चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु पंजीयन की तारीख बढ़ी, 2 दिनों के भीतर फटाफट करें पंजीयन
👉 एमपी के बाद अब यूपी में शुरू हुआ गेंहू उपार्जन का कार्य, पंजीयन अनिवार्य, यह रहेंगे नियम…
👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.