महिंद्रा ने पेश किया पहला सीएनजी ट्रैक्टर, जानें इसकी खासियत एवं अन्य जानकारी

महिंद्रा ने एग्रोविजन नागपुर में सीएनजी ट्रैक्टर (New Mahindra CNG Tractor) पेश किया, जानें इस नए ट्रैक्टर की जानकारी..

New Mahindra CNG Tractor | सामानों की ढुलाई हो या खेत की जुताई आज के दौर में ट्रैक्टर के जरिए हर काम आसानी से हो जाता है। किसानों एवं आम नागरिकों का आसान बनाने के लिए महिंद्रा ने नया सीएनजी मोनो-ईंधन ट्रैक्टर पेश किया है।

इस ट्रैक्टर की खास बात यह है कि यह ट्रैक्टर डीजल की जगह सीएनजी से चलता है जो प्रदूषण कम करता है। यह नया सीएनजी ट्रैक्टर New Mahindra CNG Tractor किस तरह किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित होगा। चौपाल समाचार के इस आर्टिकल में जानें पूरी डिटेल..

महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने पेश किया सीएनजी मोनो-ईंधन ट्रैक्टर

देश की प्रसिद्ध ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपना पहला सीएनजी (New Mahindra CNG Tractor) मोनो फ्यूल ट्रैक्टर पेश कर दिया है। कंपनी ने इस ट्रैक्टर को नागपुर में हुए एग्रोविजन में पेश किया है जो मध्य भारत की सबसे बड़ी समिट मानी जाती है। महिंद्रा के इस खास सीएनजी ट्रैक्टर का अनावरण सड़क परिवहन व हाईवे मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में किया गया।

महिंद्रा, सीएनजी वाहनों में अपने विशाल अनुभव का लाभ उठाते हुए, शीर्ष स्तर के उत्सर्जन नियंत्रण, प्रदर्शन और परिचालन लागत दक्षता पर ध्यान केंद्रित करता है। कंपनी के मुताबिक यह ट्रैक्टर सीएनजी (New Mahindra CNG Tractor) से चलता है जो कम ईंधन में बेहतर प्रदर्शन करने के साथ ही लागत को कम करता है। बता दे की, इस ट्रैक्टर को महिंद्रा की चेन्नई स्थित रिसर्च वैली में बनाया और जांचा गया है। कंपनी का दावा है कि यह ट्रैक्टर उसके डीजल मॉडल के जितना ही दमदार है।

ये भी पढ़ें 👉 कैल्शियम की कमी से मुरझाने लगते है पौधे, फसल में डालें जिप्सम खाद, जानें जिप्सम की 50 किलो बोरी कीमत

डीजल ट्रैक्टरों से बेहतर है नया सीएनजी ट्रैक्टर 

New Mahindra CNG Tractor | इस नए सीएनजी ट्रैक्टर की खास बात यह है की, ये डीजल ट्रैक्टरों की तुलना में उत्सर्जन में लगभग 70% की कटौती करता है। इसके अतिरिक्त, इंजन कंपन कम होने से शोर स्तर में काफी कमी आती है, जो डीजल ट्रैक्टरों की तुलना में 3.5 डेसिबल कम है।

ये संवर्द्धन न केवल ट्रैक्टर के परिचालन घंटों को बढ़ाते हैं और इसके समग्र जीवनकाल को बढ़ाते हैं बल्कि ऑपरेटरों के आराम में भी काफी सुधार करते हैं।

यह कृषि और उसके बाहर विभिन्न कार्यों के लिए मूल्यवान साबित होगा। ट्रैक्टर की सीएनजी New Mahindra CNG Tractor तकनीक इसे पारंपरिक डीजल ट्रैक्टरों की क्षमताओं से मेल खाते हुए विभिन्न कृषि और ढुलाई कार्यों को संभालने में सक्षम बनाती है।

महिंद्रा के सीएनजी ट्रैक्टर से होगी बचत

महिंद्रा के अनुसार यह सीएनजी ट्रैक्टर किसी भी मायने में इसके डीजल ट्रैक्टर New Mahindra CNG Tractor से कम नहीं है। इस ट्रैक्टर में चार टैंक दिए गए हैं। इसके एक टैंक में 45 लीटर तक पानी भरने की क्षमता है। इसमें 24 किलोग्राम गैस भरी जा सकती है या 200 बार प्रेशर पर इसे भरा जा सकता है। कंपनी का दावा है कि डीजल ट्रैक्टर के मुकाबले इस सीएनजी ट्रैक्टर के इस्तेमाल से प्रति घंटे करीब 100 रुपए की बचत की जा सकती है

किसानों के लिए किफायती विकल्प बनेगा

महिंद्रा के अनुसार यह सीएनजी ट्रैक्टर किसी भी मायने में इसके डीजल ट्रैक्टर से कम नहीं है। इस ट्रैक्टर में चार टैंक दिए गए हैं। इसके एक टैंक में 45 लीटर तक पानी भरने की क्षमता है। इसमें 24 किलोग्राम गैस भरी जा सकती है या 200 बार प्रेशर पर इसे भरा जा सकता है। कंपनी का दावा है कि डीजल ट्रैक्टर के मुकाबले इस सीएनजी ट्रैक्टर के इस्तेमाल से प्रति घंटे करीब 100 रुपए की बचत की जा सकती है।

इस ट्रैक्टर के इंजन का वाइब्रेशन बहुत कम है जिससे इंजन ज्यादा आवाज नहीं करता है। यह ट्रैक्टर New Mahindra CNG Tractor आरामदायक होने के साथ ही तेजी से काम करता है। इसके इंजन की उम्र भी लंबी है जिससे ट्रैक्टर अधिक सालों तक साथ निभाता है। जो की, किसानों के लिए यह एक बहुत ही अच्छा एवं किफायती विकल्प बन सकता है, जिसका बाजार पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 गाय की इन नस्लों को पाल लिया तो बन जायेंगे मालामाल, रोजाना देती है 30 से 40 लीटर दूध, इतने में मिलेगी

👉सरकार ने पशुपालकों के लिए लॉन्च की अब तक की पहली ऋण गारंटी स्कीम

👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं

👉 किसानों को अमीर बनाने वाली भैंस की टॉप 4 नस्ल : ज्यादा दूध देगी यह नस्ले, जानें इनकी कीमत एवं अन्य जानकारी

👉पशु KCC का लाभ लेना चाहते है, यहां से बनवाए पशु किसान क्रेडिट कार्ड, सस्ती दर पर मिलेगा 3 लाख का लोन

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment