पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना की 20वीं किस्त कब जारी की जा सकती है। जानिए..
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
PM Kisan | देश के करोड़ों किसान भाइयों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जल्द ही किसानों के बैंक खातों में आ सकती है। लेकिन अब केंद्र सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है।
इससे पीएम किसान योजना की राशि बिना किसी बिचौलिए की भागीदारी के सीधे लाभार्थी किसानों के आधार से जुड़े बैंक खातों में पहुंचे। यदि किसी किसान ने अपनी e-KYC नहीं की है, तो उनकी 20वीं किस्त अटक सकती है। आइए आर्टिकल में जानते है कब मिलेगी पीएम किसान योजना PM Kisan की 20वीं किस्त…
कब मिलेगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त?
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जून 2025 के आखिरी सप्ताह या जुलाई 2025 के पहले सप्ताह में आने की प्रबल संभावना है। हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक तारीख जारी नहीं की गई है। PM Kisan
इस साल की शुरुआत में, फरवरी में, 19वीं किस्त वितरित की गई थी, जिसमें लगभग ₹22,000 करोड़ सीधे 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में वितरित किए गए थे। पिछली किस्तों के पैटर्न को देखें तो किसानों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। लेकिन 20वीं किस्त प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी करना अनिवार्य है।
ई-केवाईसी अवश्य करवा लें, नहीं तो अटकेगी किस्त..
पीएम किसान योजना में e-KYC कैसे करें?
e-KYC की प्रोसेस बहुत ही सरल है। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। पारदर्शिता बढ़ाने और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए e-KYC उत्तम मार्ग है। जो किसान अपनी e-KYC करने में विफल हो रहे हैं, उन्हें फंड ट्रांसफर में देरी या अस्वीकृति का सामना करना पड़ सकता है। PM Kisan
पोर्टल से ई-केवाईसी की प्रक्रिया : सबसे पहले PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाएं। वेबसाइट के ऊपरी दाएं कोने पर ‘e-KYC’ पर क्लिक करें। अपना आधार नंबर दर्ज करें। आपके नंबर पर एक OTP आएगा, उसको डालकर अपनी e-KYC पूरी करें।
पीएम किसान ऐप से ई-केवाईसी प्रक्रिया : गूगल प्ले स्टोर से ‘PM-KISAN’ और ‘AadhaarFaceRD’ डाउनलोड करें। ऐप खोलें और पीएम किसान पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन करें। ‘लाभार्थी स्थिति’ पृष्ठ पर जाएं। यदि लाभार्थी स्थिति नहीं है तो e-KYC पर क्लिक करें, अपना आधार नंबर दर्ज करें और अपना चेहरा स्कैन करने के लिए अनुमति दें। PM Kisan
आपके चेहरे को सफलतापूर्वक स्कैन करने के बाद, e-KYC हो जाएगा। बता दें कि, किसी भी तरीके से की गई e-KYC की स्थिति 24 घंटे बाद लाभार्थी की स्थिति में दिखाई देगी।
CSC केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) से ई-केवाईसी प्रोसेस : अपने आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC/ SSK) केंद्र पर जाएं। CSC ऑपरेटर आधार-आधारित सत्यापन का उपयोग करके बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से आपकी e-KYC प्रक्रिया पूरी करेगा। PM Kisan
एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
यह भी पढ़िए…👉 कृषि यंत्रों की खरीद होगी आसान, फार्म मशीनरी बैंक के लिए राज्य सरकार देगी 8 लाख रुपए सब्सिडी
👉 एमपी की कृषक मित्र सूर्य योजना के अंतर्गत मात्र इतने रुपयों में मिल जायेगा सोलर पंप, देखें डिटेल…
👉 श्रेडर/मल्चर एवं राइस सीडर सहित अन्य कृषि यंत्र पर सब्सिडी के लिए शुरू हुए आवेदन…
👉 कस्टम हायरिंग सेंटर पर अनुदान हेतु बैंक ड्राफ्ट एवं ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया…
👉 फसल कटाई की परेशानी होगी दूर, आ गई है ये शानदार मशीन, कृषि विभाग देगा 2,75,000 रु तक अनुदान
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.