गेहूं की कटाई जोरों पर; किसान साथी आग लगने एवं अन्य अनहोनी के दौरान तत्काल करें यह काम…

एमपी सहित अन्य राज्यों में रबी फसलों (Rabi Crops) की कटाई का काम तेज हो गया है। सूखी फसल में आग लगने एवं अन्य अनहोनी पर किसानों को क्या प्रबंधन करना चाहिए। जानिए…

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Rabi Crops | मध्यप्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में इस समय गेंहू एवं अन्य रबी फसलों की कटाई का काम चल रहा है। इस बार गेंहू का उत्पादन भी बढ़ा है। लेकिन देखा जा रहा है की, तेज हवा से शॉर्ट सर्किट के चलते गेंहू और अन्य फसलें बर्बाद हो रही है।

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में अब तक शॉर्ट सर्किट से फसल बर्बाद के कई मामले सामने आ चुके है और किसानों के पास सुविधा ना होने के कारण उनकी मेहनत पर पानी फिर रहा है। ऐसे में किसानों को अपनी फसल का खास ध्यान रखने की आवश्यकता है।

अब सिर्फ फसल (Rabi Crops) की कटाई और भंडारण का काम ही बचा है। जिन किसानों की फसल पूरी तरह से पक गई है और जल्द से जल्द अपनी फसल की कटाई का काम करवा सकते है।

और ऐसे किसान जिनकी फसल अधपकी है वह कुछ आसान से उपाय से अपनी फसल को चौपट होने से बचा सकते है। हम आपको यहां आर्टिकल में आपको आग से बचाने के लिए कुछ सुझाव दे रहे है…

फसल (Rabi Crops) में आग लगने से बचाव के लिए यह तरीके आजमाए

जिस प्रकार भारत देश की रक्षा करने के लिए इस देश के जवान सीमा पर तैनात रहते हैं उसी प्रकार किसान बंधुओ को भी प्रत्येक गांव की फ़सल को आग लगने की स्थिति में फसल की रक्षा करने के लिए तैनात रहना चाहिए।

अगर आपके खेत में तार है या बिजली के खंबे है तो आपको खेत पर ही रहना चाहिए। तेज हवा के चलते तार टकराने पर शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग रही है और देखते ही देखते कुछ ही समय में पूरी फसल जल जायेगी। जहां फसलें (Rabi Crops) पूरी तरह पक गई है वहां किसान जल्द से जल्द अपनी उपज निकाल सकते है।

ट्रैक्टर से चलने वाली स्प्रे मशीन के टैंकर को पानी से भर कर तैनात रखे, चूंकि गेहूं की फ़सल भी सूखने के लिए तैयार है। प्रत्येक गांव में दवाई स्प्रे मशीन 5 से 6 तो रहती ही है।

यह मशीन सिर्फ दवाई छिड़कने के लिए ही नहीं बनी है, अपितु गेहूं में आग लगने की परीस्थिति में भी इसका उपयोग किसान बंधुओ को पानी की बौछार करने में करना चाहिए। : Rabi Crops

यह स्प्रे मशीन काफी हद तक आग पर काबू पा सकती है। ये बड़ा ना सही लेकिन छोटा फायर ब्रिगेड का कार्य कर सकती है और आग पर काबू भी पा सकती है। हो सके तो इसे भरकर तैयार ही रखें।

यह प्रत्येक गांव का फायर ब्रिगेड है। एक तहसील स्तर पर सिर्फ एक ही फायर ब्रिगेड रहता हैं और यदि तय समय में दो जगह आग की घटना हो गई तो ऐसे में आपको समय रहते है जागरूक होना होगा।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Rabi Crops | अनहोनी होने पर क्या करें ?

फसल में आग लगने पर किसानों को मुआवजा दिया जायेगा। फसल नुकसान के 72 घंटे अर्थात दो तीन से दिन के अंदर ही बिना कंपनी से संपर्क करना होगा।

ये भी पढ़ें 👉 गन्ने की बिजाई के बाद इस विधि से करेंगे सिंचाई तो होगी 60 प्रतिशत तक पानी की बचत, देखें डिटेल..

नरवाई जलाई तो देना होगा दंड, होगी पुलिस कार्यवाही

Rabi Crops | गेहूं एवं अन्य फसलों को काटने के बाद बचे हुए फसल अवशेष (नरवाई) जलाना खेती के लिये आत्मघाती कदम है। वर्तमान में जिले में लगभग गेहूं फसल की कटाई हो चुकी है।

गेहूं काटने के पश्चात् किसान सामान्य तौर पर नरवाई में आग लगा देते है, जिससे पर्यावरण में प्रदूषण के साथ-साथ मिट्टी की उर्वरता शक्ति एवं लाभदायक जिव जो कि फसलों को लाभांवित करते है आदि नष्ट हो जाते है।

इस संबंध में म.प्र. शासन के नोटिफिकेशन दिनांक 15.05.2017 में निषेधात्मक निर्देशों के उल्लंघन किये जाने पर निम्नानुसार दंड का प्रावधान होगा। : Rabi Crops

बता दें की, किसानों को नरवाई जलाने पर 15000 रूपये तक का दंड देना पड़ सकता है। यहां तक की पुलिस कार्यवाही भी की जायेगी। (पूरी खबर पढ़ें… https://choupalsamachar.in/penalty-for-burning-stubble/)

31 मार्च तक ऐसा रहेगा एमपी का मौसम

Rabi Crops | भोपाल मौसम विभाग के अनुसार रात में उत्तर-पश्चिमी हवाओं के जोर पकड़ने के साथ न्यूनतम तापमान इंदौर संभाग में सामान्य से 3-4 डिग्री बढ़कर 20-23 डिग्री तक जबकि शेष सभी संभागों में 19-21 डिग्री तक जाएगा।

वहीं, पूरे प्रदेश में दिन में अधिकतम तापमान तेजी से बढ़ते हुए सामान्य से 2-4 डिग्री अधिक 34-38 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचेगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के मिलने के कारण पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं। गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

इसके अलावा अंतिम सप्ताह में उत्तर-पश्चिमी हवाओं के लगातार जोर पकड़ने के साथ न्यूनतम तापमान रीवा और शहडोल संभागों में 22-24 डिग्री सेल्सियस रहेगा। : Rabi Crops

जबकि भोपाल सहित शेष पूरे प्रदेश में सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक 23-26 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा। जबलपुर संभाग में 37-40 डिग्री जबकि भोपाल सहित शेष पूरे प्रदेश में सामान्य से 3-5 डिग्री बढ़कर 38-42 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान रहेगा।

दक्षिण-पूर्वी हवाओं के आने से जबलपुर, शहडोल और नर्मदापुरम संभाग में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। मार्च के आखिरी दिनों में ग्वालियर, चंबल, इंदौर, उज्जैन, सागर और रीवा संभाग के साथ राजगढ़, सीहोर, विदिशा, बैतूल और हरदा जिलों में 3-4 दि न तक लू भी चल सकती है।

खेती किसानी की नई नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉 मार्च से लेकर जून-जुलाई तक करें बाजरे की इन टॉप किस्मों की बुवाई, मिलेगा जबरदस्त फायदा..

👉 एमपी के 11.50 लाख हेक्टेयर रकबे में होगी मूंग की खेती, कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए जारी की जरूरी एडवाइस…

👉 20 फरवरी से 15 मार्च तक करें भिंडी एवं बैंगन की इन उन्नत किस्मों की बुआई, जबरदस्त मिलेगा फायदा, देखें डिटेल..

👉 95 से 100 टन प्रति हेक्टेयर की उपज देने वाली रोग प्रतिरोधी शरदकालीन गन्ने की टॉप किस्मों के बारे में जानिए..

👉 मार्केट में आई बुवाई की नई मशीन, अब खेतों में आसानी से होगी बीज की बुवाई, जानें खासियत एवं कीमत

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment