सोयाबीन के भाव की वर्तमान स्थिति एवं सोयाबीन प्लांटों में सोयाबीन खरीदी के भाव (Soya Plant Price) क्या है, आईए जानते हैं..
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Soya Plant Price | कुछ समय की तेजी के बाद एक बार फिर सोयाबीन के भाव मंडी की चपेट में आ गए हैं। हाल ही में नाफेड ने सोयाबीन बिक्री के लिए जैसे ही टेंडर जारी किए, वैसे ही सोयाबीन के भाव में बड़े गिरावट देखने को मिली।
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोयाबीन के भाव की स्थिति में सुधार आया था जिसके कारण भारत में भी सोयाबीन के भाव में ₹300 तक की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।
लेकिन यह तेजी ज्यादा दिनों तक बरकरार नहीं रह पाई और पिछले दो दिनों से सोयाबीन के भाव में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। इस समय सोयाबीन के भाव की क्या स्थिति है एवं सोयाबीन के प्लांट भाव (Soya Plant Price) क्या है आईए जानते हैं..
सोयाबीन के भाव में 2 दिन में ₹200 की गिरावट
मध्य प्रदेश में खरीफ सीजन के दौरान सबसे अधिक सोयाबीन की खेती होती है। प्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसान पिछले तीन से चार वर्षो से भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं, इसके बावजूद किसान इसी उपज को अपनाने में मजबूर हैं। किसानों का मानना है कि सोयाबीन के अलावा अन्य कोई इसका विकल्प अभी नहीं मिला है। Soya Plant Price
पिछले वर्ष सोयाबीन उत्पादक किसानों ने सोयाबीन के भाव बढ़ाने को लेकर आंदोलन किए थे, इसके बाद सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी की थी। समर्थन मूल्य पर खरीदा गया यही सोयाबीन अब सोयाबीन के भाव में गिरावट की वजह बन रहा है।
सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदे गए सोयाबीन (Soya Plant Price)को अब खुले बाजार में बिक्री के लिए टेंडर आमंत्रित कर रही है। इससे सोयाबीन के मंडी भाव में पिछले दो दिनों के दौरान ₹200 तक की गिरावट दर्ज की गई। इसके पहले सोयाबीन के भाव 4650 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए थे, लेकिन वापस यह भाव 4500 रुपए से नीचे आ गए हैं।
किसानों ने 60 फीसदी सोयाबीन सस्ते में बेचा
मध्यप्रदेश सरकार ने इस वर्ष 4892 के समर्थन मूल्य पर खरीदी की थी, लेकिन किसानों को आशा थी कि सोयाबीन के भाव 5 से 6000 रुपए भाव के मध्य रहेंगे। इस संभावना में किसानों ने सरकार को कम मात्रा में सोयाबीन बेचा। ऐसे में किसानों के पास भारी मात्रा में सोयाबीन बगैर बिक्री के रह गया। Soya Plant Price
सट्टेबाजों ने और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगातार सोयाबीन के भाव में गिरावट आने से किसानों ने घबराहट में अपना 60% से अधिक सोयाबीन कुछ माह पहले 3800 से 4100 प्रति क्विंटल के भाव से बेचकर खाली हो गए।
मजबूत किसान और स्टॉक व्यापारियों ने बड़ी तेजी का इंतजार किया लेकिन भाव बढ़े नहीं। 15 से 20 दिन पूर्व सोयाबीन 300 रुपए तेज जरूर हुआ, लेकिन अब कर्नाटक में नाफेड ने सोयाबीन बिक्री के टेंडर बुलाएं है। नाफेड द्वारा जैसे सोयाबीन बेचा जाएगा वैसे ही भाव में और गिरावट आने की संभावना है। Soya Plant Price
ब्राजील में सोयाबीन का उत्पादन अनुमान
अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) द्वारा जारी की गई हालिया रिपोर्ट में ब्राजील में 2024-25 सीजन के लिए सोयाबीन उत्पादन के अनुमान को 1690 लाख टन के पिछले स्तर पर बरकरार रखा है। वहां फसल की कटाई- तैयारी बिलकुल अंतिम दौर में पहुंच गई है। केवल रियो ग्रैंड डो सूल में फसल की कटाई होनी बाकी है। Soya Plant Price
बताया जा रहा है कि वहां नम मौसम के कारण कटाई में देरी हो गई। पिछले सप्ताह के अंत तक समूचे ब्राजील के 89 प्रतिशत क्षेत्र में सोयाबीन फसल की कटाई पूरी हो चुकी थी। रियो ग्रैंड में फसल की कटाई 51 प्रतिशत के करीब ही पहुंची।
चीन के आयातक ब्राजील से विशाल मात्रा में सोयाबीन की खरीद (Soya Plant Price) कर रहे हैं क्योंकि अमेरिका से इसका आयात लगभग ठप्प पड़ गया है। पिछले सप्ताह चीन के व्यापारियों ने ब्राजील से 60 से अधिक छोटे जहाजों के बराबर सोयाबीन खरीदा जो नया रिकॉर्ड माना जा रहा है।
ब्राजील सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक व निर्यातक
उल्लेखनीय है कि ब्राजील दुनिया में सोयाबीन का सबसे बड़ा उत्पादक व निर्यातक देश है जबकि चीन इसका सबसे बड़ा खरीदार है। मोटे तौर पर ब्राजील से होने वाले सोयाबीन के कुल वार्षिक निर्यात के लगभग 70 प्रतिशत भाग का शिपमेंट सिर्फ चीन को किया जाता है। Soya Plant Price
चीन में अमेरिका से भी भारी मात्रा में सोयाबीन मंगाया जाता है लेकिन अब दोनों देशों के बीच टैरिफ युद्ध आरंभ होने से कारोबार रूक गया है। चालू माह के दौरान ब्राजील से सोयाबीन का निर्यात उछलकर सर्वकालीन सर्वोच्च स्तर पर पहुंच जाने का अनुमान है.
जो अप्रैल 2024 के रिकॉर्ड निर्यात 135 लाख टन से भी ज्यादा होगा। लगभग 40 लाख टन का शिपमेंट पहले ही हो चुका है जबकि 100 लाख टन का अतिरिक्त शिपमेंट होने के आसार हैं। ब्राजील के सभी प्रमुख बंदरगाहों पर सोयाबीन का विशाल अम्बार लगा हुआ है और इसका शिपमेंट भी तेजी से हो रहा है। Soya Plant Price
सोयाबीन भाव प्लांट
अवी एग्री उज्जैन 4450, बैतूल ऑयल सतना 4500, बैतूल आयल 4600, कोरोनेशन, ब्यावरा 4440, धानुका सोया नीमच 4500, धीरेंद्र सोया नीमच 4510, दिव्य ज्योति 4425, हरिओम रिफाइनरी 4480, केएन एग्री इटारसी 4400, आइडिया लक्ष्मी देवास 4460, खंडवा ऑयल 4400, मित्तल सोया देवास 4450,
एमएस सॉल्वेक्स नीमच 4400, नीमच प्रोटीन 4500, पतंजलि फूड 4420, प्रकाश पीथमपुर 4465, प्रेस्ट्रीज ग्रुप देवास 4450, रामा फास्फेट, धरमपुरी 4350, राम जानकी एग्रीट्रेक, देवास 4450, आरएच सॉल्वेक्स सिवनी 4450, सांवरिया इटारसी 4540, सालासर हरदा 4511, सतना सॉल्वेंट 4381, सूर्या फूड मंदसौर 4500, वर्धमान सॉल्वेंट, अंबिका (कालापीपल) 4425, रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। Soya Plant Price
मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.
👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉अमेरिका में सोयाबीन के स्टॉक में 1.27 फीसदी की गिरावट, सोयाबीन भाव में 300 रु. तक की तेजी, देखें भाव..
👉टैरिफ की अनिश्चितता ने रोकी सोयाबीन की तेजी, देखें प्लांट भाव..
👉 अभी मंडी में गेंहू के भाव ₹2826 रूपये क्विंटल, 2025 में क्या रहेगा गेंहू का भाव, जानें
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.