Soybean Crop damage in Ujjain : उज्जैन जिले में सैंकड़ों बीघा जमीन पर सोयाबीन की फसल 100% बर्बाद, यह है पूरा मामला…
Soybean Crop damage in Ujjain | सोयाबीन की बोवनी के पश्चात सोयाबीन की फसल को खरपतवार से बचाने के लिए किसान खरपतवार हटाने के लिए प्राकृतिक उपायों के साथ-साथ खरपतवार नाशक दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं। इन्हीं खरपतवार नाशक दवाइयों के इस्तेमाल से मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में सोयाबीन की फसलें नष्ट हो गई है।
खास बात यह है कि उज्जैन जिले में नष्ट हुई सोयाबीन की फसलों Soybean Crop damage in Ujjain पर किसानों ने एक ही दवाई छिड़की थी, एक ही दवाई का इस्तेमाल किया था। मामले को लेकर किसान स्थानीय विधायक के पास पहुंचे विधायक ने कृषि विभाग को पत्र लिखा है और मांग की है कि किसानों का सर्वे करके उचित मुआवजा किया दिया जाए एवं कंपनी पर कार्रवाई की जाए।
यह है पूरा मामला
उज्जैन जिले के सैंकड़ों किसानों द्वारा घटिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल मालवीय को शिकायत प्राप्त हुई है की खरपतवार नाशक दवाई Soybean Crop damage in Ujjain से उनकी सोयाबीन की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। जिससे किसानों भाइयों की बहुत आर्थिक क्षति हुई है।
ऐसे में विधायक रामलाल मालवीय द्वारा कृषि विभाग को कंपनी पर कठोर कार्यवाही एवं मुआवजे की मांग को लेकर पत्र लिखा गया है। विधायक रामलाल मालवीय के पत्र में कृषि उपसंचालक उज्जैन आरपी नायक को उक्त मामले के संबंध में जांच करने की बात कही गई है।
👉 सोयाबीन एवं अन्य खरीफ फसलों में जिंक एवं सल्फर की कमी को कैसे पहचानें और पैदावार बढ़ाएं जानिए
किस कंपनी की दवाई छिड़कने से फसलें बर्बाद हुई, जानिए – Soybean Crop damage in Ujjain
खरपतवार हटाने के लिए किसान अलग-अलग प्रकार की दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बताया जा रहा है कि इचिबान काप सांइस लिमिटेड कम्पनी की खरपतवार नाश दवाईयों से सोयाबीन की फसल बर्बाद हुई है। जिन किसानों की सोयाबीन की फसल बर्बाद हुई उन्होंने इचिबान काप सांइस लिमिटेड कम्पनी खरपतवार दवाई का इस्तेमाल किया था।
👉 WhatsApp से जुड़े।
विधायक ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि अन्य किसान है जो इस कंपनी की दवाई इस्तेमाल कर रहे हैं, वह बंद कर दें। खरपतवार नाशक, इल्ली एवं अन्य दवाई Soybean Crop damage in Ujjain का चयन करने से पहले दवाई के बारे में जांच पड़ताल कर लें। किसानों द्वारा शिकायत की गई है की, इचिबान काप सांइस लिमिटेड कम्पनी की खरपतवार नाश दवाईयों से फसल बर्बाद हुई है।
जिले के कई गांव में सोयाबीन की फसल बर्बाद
मध्य प्रदेश में सोयाबीन की फसल सबसे ज्यादा होती है प्रदेश के उज्जैन जिले में सोयाबीन का रकबा तकरीबन 5 लाख हेक्टेयर है। सोयाबीन की फसल Soybean Crop damage in Ujjain बर्बाद होने के मामले उज्जैन जिले के रामगढ़, सोड़ंग, गनावा, धुलेटिया, रूई, सिपावरा, धनड़ा भल्ला, पिपलिया सारंग, आजमपुरा, पुरीखेड़ा, नागपुरा, झोंकरा, रलायता आदि ग्रामों से प्राप्त हुए है। फसल बर्बाद होने पर अब किसान मुआवजे की मांग कर रहा है।
विधायक स्वयं पहुंचे खेतों में, नष्ट फसलों को देखा
Soybean Crop damage in Ujjain : किसानों की शिकायत प्राप्त होने के बाद क्षेत्रीय विधायक रामलाल मालवीय ने कृषि विभाग के उपसंचालक आरपी नायक को पत्र लिखने के बाद कृषि विभाग के अधिकारियों, राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ कंपनी के अधिकारियों को तलब किया एवं ग्राम सोढंग नानाखेड़ी, गुनावदिया में पहुंचे और नष्ट फसलों को देखा।
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉कही ज्यादा बारिश से आपकी सोयाबीन में तो नहीं पड़ रही इल्ली, फसल हो सकती है चौपट! इल्ली के लिए यह दवाई डालें
सोयाबीन में कौन सा खाद कब एवं कितना डालें जिससे उत्पादन अधिक मिलेगा, कृषि विशेषज्ञों से जानें
👉 सोयाबीन में खरपतवार नियंत्रण के लिए कौन सी दवाई इस्तेमाल करें, यहां जानिए दवाइयों की जानकारी
👉सोयाबीन में फैलने वाला पीला मोजेक वायरस क्या है? कैसे फैलता है? इससे फसल को कैसे बचाएं, जानिए
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.