खेत तैयारी के लिए रोटोकल्टीवेटर पर सरकार से मिल रही भारी सब्सिडी, जानें कितना मिलेगा अनुदान एवं प्रक्रिया..

किसानों को अब आधी कीमत में दिया जा रहा है रोटोकल्टीवेटर कृषि यंत्र, जानें, क्या है रोटोकल्टीवेटर और इस पर अनुदान (Subsidy on Rotocultivator Yantra), पूरी आवेदन प्रक्रिया देखें।

Subsidy on Rotocultivator Yantra | किसानों की सहायता करने एवं उनकी आमदनी में बड़ोतरी करने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी योजनाएं चलाई जाती है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। एमपी के किसानों को इस योजना के अंतर्गत कम दाम में कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाते है।

कृषि विभाग द्वारा 21 सितंबर से रोटोकल्टीवेटर पर सब्सिडी का लाभ देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। ऐसे में इच्छुक किसान भाई रोटोकल्टीवेटर पर सब्सिडी का लाभ लेने हेतु आवेदन कर सकते है। रोटोकल्टीवेटर का क्या उपयोग है एवं रोटोकल्टीवेटर पर सब्सिडी (Subsidy on Rotocultivator Yantra) का लाभ लेने के लिए आवेदन कहां करना होगा, जानें..

सबसे पहले यह जानें, क्या है रोटोकल्टीवेटर

Subsidy on Rotocultivator Yantra : रोटोकल्टीवेटर जुताई के काम आने वाला आधुनिक कृषि यंत्र है। इसकी सहायता से किसान अपने खेत की तैयारी आसानी से कर सकते हैं। इस आधुनिक यंत्र में रोटावेटर व कल्टीवेटर दोनों की विशेषताएं होती है इसलिए इसे रोटोकल्टीवेटर कहा जाता है। इसके उपयोग से किसान खेत की मिट्‌टी को आगामी फसल बुवाई के लिए तैयार कर सकते हैं।

यह एक ऐसी मशीन है जो खेत को दो बार में ही अच्छी तरह से तैयारी कर देती है। इसे एक बार सीधी दिशा में और दूसरी बार इसके विपरित दिशा में चलाया जाता है। इसमें रोलर लगा होता है जो मिट्‌टी को ठीक से मिलाने और समतल करने का काम करता है। जो खेत हैरो और टिलर से अच्छी तरह से तैयार नहीं होता है वह इस रोटोकल्टीवेटर की सहायता से आसानी से तैयार किया जा सकता है। खास बात यह है कि इस पर सरकार की ओर से भारी सब्सिडी Subsidy on Rotocultivator Yantra दी जा रही है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

रोटोकल्टीवेटर पर सब्सिडी कितनी मिलेगी?

राज्य सरकार की ओर से कृषि अनुदान योजना Subsidy on Rotocultivator Yantra के तहत 45 से 55 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व महिला किसानों को प्राथमिकता दी जाती है। इन्हें सामान्य किसान से अधिक सब्सिडी दी जाती है।

नियमानुसार इन्हें 55 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। वही अन्य वर्गो को 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जायेगी।यह सब्सिडी कृषि यंत्र की लागत पर दी जाती है। इसके अलावा आप सब्सिडी की राशि की सटीक जानकारी के लिए आप ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर दिए गए केलकुलेटर के माध्यम से सब्सिडी Subsidy on Rotocultivator Yantra की राशि जान सकते हैं।

रोटोकल्टीवेटर के लिए इतनी बनवानी पड़ेगी धरोहर राशि (डीडी)

प्रदेश सरकार ने कृषि यंत्र अनुदान योजना Subsidy on Rotocultivator Yantra में आवेदन करने वाले किसानों के लिए धरोहर राशि जमा करना जरूरी कर दिया है। यह राशि आपको आवेदन के साथ जमा करानी होगी। बिना धरोहर राशि के आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा और न ही आवेदन पर कोई विचार किया जाएगा। अत: धरोहर राशि का डीडी आवेदन के साथ अवश्य लगाएं।

यह डिमांड ड्राफ्ट आपको अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाना होगा। आपकी सुविधा के लिए हम खबर के अंत में जिलेवार कृषि यंत्री की सूची का लिंक दे रहे हैं आप इसकी सहायता से अपने जिले के कृषि यंत्री की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। रोटोकल्टीवेटर Subsidy on Rotocultivator Yantra के लिए शासन की ओर से 5,000 रुपए की धरोहर राशि रखी गई है जिसका डिमांड ड्राफ्ट अपने जिले के कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर आवेदन के साथ लगाना होगा। बिना धरोहर के आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

डिमांड ड्राफ्ट बनवाते समय इन बातों का रखें ध्यान

Subsidy on Rotocultivator Yantra : रोटोकल्टीवेटर पर सब्सिडी के लिए आवेदन करते समय किसान को बैंक ड्राफ्ट की छाया प्रति तथा नंबर अपलोड करना होगा। इसलिए किसान भाईयों को डिमांड ड्राफ्ट यानि डीडी बनवाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, ये प्रमुख बातें इस प्रकार से हैं :- 

  • बैंक ड्राफ्ट पर आवेदक का नाम व पोर्टल में आवेदन करने वाले किसान का नाम समान होना अनिवार्य है, यानी बैंक ड्राफ्ट Subsidy on Rotocultivator Yantra उसी के नाम से होना चाहिए जिसके नाम से आवेदन किया जा रहा है।
  • आवेदक को स्वयं के नाम से बैंक ड्राफ्ट बनवाकर आवेदन के साथ अपलोड करना होगा।
  • य।दि आवेदन एवं बैंक ड्राफ्ट बनवाने वाले व्यक्ति भिन्न पाए जाते हैं तो आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें 👉 यहां से डाउनलोड करें मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना का फॉर्म पीडीएफ, पूरी जानकारी देखें

रोटोकल्टीवेटर के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

कृषि यंत्र अनुदान योजना एमपी में सब्सिडी पर रोटोकल्टीवेटर Subsidy on Rotocultivator Yantra लेने लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। आवेदन के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं :-

  • आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
  • आवेदक का किसान कार्ड
  • आवेदन करने वाले किसान का राशन कार्ड
  • किसान का आय प्रमाण-पत्र
  • खेत की जमीन के कागजात
  • किसान का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
  • बैंक खाता विवरण, इसके लिए बैंक पासबुक की प्रथम पेज की कॉपी
  • निर्धारित धरोहर राशि के Subsidy on Rotocultivator Yantra डिमांड ड्राफ्ट की कॉपी।

रोटोकल्टीवेटर पर सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें?

रोटोकल्टीवेटर की खरीद पर सब्सिडी Subsidy on Rotocultivator Yantra का लाभ प्राप्त करने आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए राज्य के किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल एमपी पर आवेदन कर सकते हैं। आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://farmer.mpdage.org/Home/Index पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन 21 सितंबर 2023 से शुरू हो चुके हैं। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है। योजना के तहत प्राप्त हुए Subsidy on Rotocultivator Yantra आवेदनों में से लाभार्थी का चयन लॉटरी द्वारा किया जाएगा। इन कृषि यंत्रों के लिए चयनित लाभार्थियों की लॉटरी 3 अक्टूबर 2023 को निकाली जाएगी जिसे ई-कृषि अनुदान पोर्टल पर प्रदर्शित कर दिया जाएगा।

👉 WhatsApp से जुड़े।

खबरें ओर भी..👉मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? मिलेगा 50% अनुदान, पूरी योजना

👉 रोटावेटर, कल्टीवेटर सहित रीपर पर मिल रही भारी सब्सिडी, आवेदन जारी, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया जानें

👉 रबी सीजन में केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल को लेकर सरकार ने दिए यह सख्त निर्देश..

👉 स्व सहायता समूहों की महिलाओं को खेती से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी, किसानों एवं समूहों को मिलेगा फायदा

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment