मुख्यमंत्री के कड़े निर्णय का असर उज्जैन में देखने को मिला, अधिकारियों ने की कड़ी कार्रवाई..

उज्जैन में उर्वरक कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध अधिकारियों ने सख्त कदम उठाए हैं, आईए जानते हैं (Ujjain News) पूरा मामला..

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Ujjain News | मध्य प्रदेश में रबी बुवाई के लिए किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे किसानों में असंतोष बढ़ रहा है। यह समस्या हर साल बोवनी के सीजन में आती है, लेकिन इस बार रबी सीजन में भी किसान यूरिया, डीएपी के लिए परेशान हो रहे हैं।

यही कारण है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्तमान रबी सीजन के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं कि प्रदेश में किसी प्रकार की खाद वितरण में लापरवाही ना हो, प्रदेश में खाद वितरण व्यवस्थित हो।

प्रदेश के मुखिया के इस निर्देश का असर उज्जैन (Ujjain News) में देखने को मिला। उज्जैन में शिकायत मिलते ही जिला प्रशासन ने एक दुकान पर कार्यवाही की।

जिला प्रशासन ने उर्वरक विक्रेता के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए वहीं दुकान को सील कर दिया। आईए जानते हैं पूरा मामला..

प्रदेश में खाद के लिए परेशान हो रहे किसान

मध्य प्रदेश में वर्तमान रबी सीजन के लिए उर्वरक की आवश्यकता की पर्याप्त पूर्ति नहीं हो रही है इसके कारण किसान परेशान हो रहे हैं। (Ujjain News)

इधर दूसरी ओर कृषि मंत्री ने शुरुआत में यूक्रेन- रशिया और इज़राइल युद्ध का बहाना बनाया, लेकिन खाद की किल्लत जस की तस बनी हुई है। किसानों को दिनभर कतार में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है, और वितरण व्यवस्था भी लचर बनी हुई है।

Ujjain News

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले कमान अपने हाथ में लेकर उर्वरक वितरण की समीक्षा की है, जिससे उम्मीद बंधी है कि उर्वरक वितरण व्यवस्थित होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कमिश्नर – कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि किसानों को उर्वरक प्राप्त करने में कोई समस्या आती है, तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए तुरंत कार्रवाई करें। (Ujjain News)

डीएपी खाद अधिक मूल्य पर बेचने पर तत्काल हुई कार्यवाही

मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए कड़े निर्देश का असर देखने को मिल रहा है।उज्जैन तहसील तराना में अग्रसेन ट्रेडिंग कंपनी संचालक श्याम मित्तल द्वारा अधिक मूल्य पर डीएपी खाद बेचने की शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत मिली थी कि 1350 रुपए निर्धारित कीमत की डीएपी खाद 1600 रुपए में अग्रसेन ट्रेडिंग कंपनी संचालक श्याम मित्तल द्वारा बेची जा रही है।

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा शिकायत प्राप्त होने पर तराना अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जांच करवाई गई, जांच में शिकायत सही पाई जाने पर संचालक के खिलाफ पुलिस थाना तराना में प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कर दुकान सील की गईं। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यवाही के बाद कहा कि खाद कालाबाजारी एवं खाद अधिक मूल्य पर बेचने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई निरंतर करता रहेगा। (Ujjain News)

धान, सोयाबीन की खरीदी को लेकर यह निर्देश दिए

डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में धान, ज्वार – बाजरा और सोयाबीन खरीदी से संबंधित कार्य व्यवस्थित रूप से सम्पन्न किए जाएं। प्रदेश में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध होने के बावजूद जिन स्थानों से वितरण की अव्यवस्था की शिकायतें मिलेंगी, वहां दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। (Ujjain News) 

यह भी पढ़िए…👉समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी में अवैध वसूली, किसानों ने किया चक्का जाम, पढ़िए डिटेल..

ड्रोन उपयोग को प्रोत्साहन दिया जाए

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कृषि कार्य में ड्रोन के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाए । ड्रोन के माध्यम से यूरिया के छिड़काव और खाद डालने से सामग्री की बचत भी संभव है।नरवाई प्रबंधन की रणनीति बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश के चयनित जिलों में सुपर सीडर और हैप्पी सीडर के प्रयोग की रणनीति बनाई गई है। (Ujjain News) 

इससे नरवाई के नियंत्रण का कार्य संभव होगा। सिवनी जिले में धारा 144 लगाने, 25 पंचनामें बनाने और सुपर सीडर एवं हैप्पी सीडर का उपयोग बढ़ाने का कार्य कृषि विभाग और जिला प्रशासन के अमले ने मैदान पर जाकर किया। डॉ. यादव ने इस प्रयोग की सराहना करते हुए कहा कि नरवाई प्रबंधन के लिए प्रदेश में व्यापक रणनीति बनाएं। (Ujjain News)

सीएम ने यह निर्देश भी दिए

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षाओं को देखते हुए निर्धारित ध्वनि से अधिक कोलाहल यंत्रों पर नियंत्रण, नशे का व्यापार करने वालों पर अंकुश, पराली जलाने पर रोक, किसानों के लिए खाद और उर्वरक के व्यवस्थित वितरण, राजस्व कार्यों के त्वरित निराकरण को मुस्तैदी से किया जाए। खाद की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध सख्त कदम उठाए जाएं। (Ujjain News) 

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.

👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉मूंग की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी को लेकर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा निर्णय देखें डिटेल..

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दी सौगात.. प्रदेश के 920 ग्रामों का इस योजना से होगा फायदा, देखें डिटेल..

प्याज के बाद अब आलू के भाव बढ़ेंगे, पैदावार घटने से गहराया संकट, देखें डिटेल..

सोयाबीन के भाव में होने लगी बढ़ोतरी, आने वाले समय में भाव क्या रहेंगे, जानिए..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment