राजस्थान में बारिश ओले गिरने का अलर्ट, एमपी में भी बारिश के आसार, देखें विभिन्न राज्यों का मौसम पूर्वानुमान

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते कई राज्यों में बारिश बादल के आसार। आइए जानते है मौसम (Weather Alert) को लेकर मौसम विभाग क्या कहता है…

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Weather Alert | देशभर में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है। फरवरी में मौसम का मिला-जुला असर रहा। शुरुआती दिनों में ही तेज ठंड पड़ी, लेकिन दूसरे सप्ताह से ठंड जैसी गायब सी हो गई।

मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान जताया जा रहा है। राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते बारिश और ओले गिरने के आसार है।

वही साथ ही एमपी के पश्चिमी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिलने वाला है। 4 दिनों तक मौसम में उलटफेर रहेगा। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी।

आइए मौसम विभाग से जानते है मध्यप्रदेश, राजस्थान, झारखंड, हरियाणा, पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान (Weather Alert)…

मध्यप्रदेश का मौसम पूर्वानुमान

Weather Alert | मध्यप्रदेश में मार्च के पहले सप्ताह में बादल छाने और हल्की बारिश होने के आसार हैं। 2 मार्च से पश्चिम-उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है। जिसका असर प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है। खासकर 4 मार्च से इंदौर, ग्वालियर, चंबल हिस्से में कहीं-कहीं मौसम बदला हुआ रह सकता है।

दो दिन बाद असर उत्तर-पश्चिमी भारत में सक्रिय होने वाले वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर प्रदेश में 2 दिन बाद यानी, 4 मार्च से देखने को मिल सकता है। इसके अलावा एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम भी एक्टिव है। इस कारण भोपाल समेत कई शहरों में बादल छाए रहे। : Weather Alert

28 फरवरी को तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। कहीं-कहीं बादल भी छा सकते हैं। इसके अलावा 1 मार्च को भोपाल, इंदौर समेत कई शहर में दिन का पारा 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है।

राजस्थान का मौसम पूर्वानुमान

राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से लगातार दूसरे दिन भी पूरे प्रदेश में बादल छाए। गुरुवार दोपहर बाद चूरू, गंगानगर के कुछ एरिया में इस सिस्टम के असर से हल्की बारिश हुई।

बादल छाने और बारिश होने से कई शहरों में दिन के तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हुई। वहीं, मौसम विभाग ने आज भी 10 जिलों में आंधी-बारिश और ओले गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। : Weather Alert

पिछले 24 घंटे के दौरान गंगानगर में 2.2MM और चूरू के एरिया में 1MM से भी कम बारिश हुई। इनके अलावा गंगानगर, बीकानेर, सीकर, जयपुर, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर, अजमेर, दौसा, भरतपुर, अलवर, झुंझुनूं, जोधपुर, पाली, बाड़मेर और कोटा संभाग के जिलों में बादल छाए। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में कल देर शाम को तेज हवा भी चली।

आज इन जिलों में येलो अलर्ट : मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा और भरतपुर जिलों में 30 से 40KM प्रतिघंटा की स्पीड से तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की है। : Weather Alert

केंद्र ने इन जिलों में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के साथ ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। 1 मार्च को इस सिस्टम का असर पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में दोपहर तक आंशिक तौर पर रह सकता है। 2 मार्च से प्रदेश में एक बार फिर मौसम शुष्क होगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

झारखंड का मौसम पूर्वानुमान

Weather Alert | झारखंड में एक बार फिर बारिश का मौसम बन गया है। शुक्रवार को राज्य के 6 उत्तर-पश्चिमी जिले पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

जबकि राज्य के शेष हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा। सबसे अधिक अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस सरायकेला और सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस चतरा में दर्ज किया गया।

हरियाणा का मौसम पूर्वानुमान

Weather Alert | नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के साथ ही हरियाणा में गुरुवार की तरह आज शुक्रवार को भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज हरियाणा के 8 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। इनमें करनाल, यमुनानगर, जींद, पानीपत, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला और पंचकूला शामिल है।

इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। इनमें से पानीपत में सुबह से हल्की बारिश जारी है। शहर में बूंदाबांदी हो रही है। इसके अलावा जींद में सुबह 5 बजे से बारिश हो रही है। साथ ही तेज हवाएं चलने से तापमान में गिरावट आ रही है।

वहीं, हिसार में भी सुबह करीब 7 बजे से बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अलर्ट के इतर फतेहाबाद में भी आज बारिश हुई है। साथ ही सोनीपत में मध्यम बारिश हुई है। वहीं, पंचकूला में रातभर बारिश हुई है, और अभी बादल छाए हुए हैं। : Weather Alert

पंजाब का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने पंजाब के 8 जिलों में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, एसएएस नगर और रूपनगर शामिल हैं।

वहीं, हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 3 दिन से बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो रही है। इससे पूरे लाहौल-स्पीति जिले, चंबा के पांगी और किन्नौर जिले का संपर्क कट गया है।

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में आए बदलाव के बाद पंजाब में आज भी बारिश को लेकर चेतावनी जारी है। पंजाब के 9 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट और 9 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। : Weather Alert

मौसम विभाग के अनुसार आज पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, एसएएस नगर और रूपनगर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, लुधियाना, बरनाला, संगरूर, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

हिमाचल प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान

Weather Alert | हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 3 दिन से बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो रही है। पूरे लाहौल स्पीति जिले के साथ साथ चंबा का पांगी और किन्नौर जिला के कुछ क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के बाद सड़कें बंद हो गई।

प्रदेश के ज्यादातर भागों में बीती रात से भारी बारिश हो रही है। आज भी भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने किन्नौर और लाहुल स्पीति जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि मंडी, शिमला, कांगड़ा, कुल्लू, सिरमौर जिलों में एक दो स्थानों पर बारिश की चेतावनी दी है। : Weather Alert

कल और परसों वेस्टर्न डिस्टरबेंस कमजोर पड़ेगा। मगर 3 मार्च को फिर अच्छी बारिश व बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।

मौसम, खेती किसानी की नई नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉 20 फरवरी से 15 मार्च तक करें भिंडी एवं बैंगन की इन उन्नत किस्मों की बुआई, जबरदस्त मिलेगा फायदा, देखें डिटेल..

👉 95 से 100 टन प्रति हेक्टेयर की उपज देने वाली रोग प्रतिरोधी शरदकालीन गन्ने की टॉप किस्मों के बारे में जानिए..

👉 मार्केट में आई बुवाई की नई मशीन, अब खेतों में आसानी से होगी बीज की बुवाई, जानें खासियत एवं कीमत

👉 मटर की तैयार फलियों को नियमित रूप से तोड़ें, हो सकता है पाउडरी मिल्डयू का प्रकोप, देखें कृषि विभाग की एडवाइज ..

👉 एमपी के 11.50 लाख हेक्टेयर रकबे में होगी मूंग की खेती, कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए जारी की जरूरी एडवाइस…

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment