2 दिन बाद राजस्थान में आंधी बारिश का अलर्ट, सतर्क रहें किसान, एमपी में यह रहेगा मौसम का हाल, देखें डिटेल…

मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में आगे कैसा रहेगा मौसम (Weather Alert) का मिजाज, क्या कहते है मौसम वैज्ञानिक? आइए जानते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Weather Alert | राजस्थान में 2 दिन बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) एक्टिव हो रहा है। जिसके चलते पूरे प्रदेश में आंधी बारिश का अनुमान जताया गया है।

इससे पहले राजस्थान में तेज आंधी बारिश के चलते रबी फसलों को बारिश नुकसान पहुंचा था। ऐसे में किसानों को खास सतर्क रहने की जरूरत है।

मौसम वैज्ञानिक, जयपुर मौसम केन्द्र ने महाशिवरात्रि के बाद 7 जिलों में आंधी बारिश और कही कही बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। वही बात करें मध्यप्रदेश के मौसम Weather Alert की तो, यहां बारिश का खतरा नहीं है।

मौसम विभाग भोपाल के मुताबिक, 27 तारिक को पश्चिमी मध्यप्रदेश में बादल छाए रहने और हल्की बारिश के आसार है। आइए मौसम वैज्ञानिकों से जानते कहां कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज…

राजस्थान में 27 फरवरी से फिर बदलेगा मौसम, आंधी बारिश का अलर्ट

Weather Alert | पश्चिमी विभोक्ष के सक्रियता के चलते पिछले दिनों राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिली है। हालांकि, बारिश से रबी फसलों में किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।

लेकिन, बनते बिगड़ते मौसम को लेकर किसानों को सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि, अभी खतरा टला नहीं है। मौसम विभाग ने 27 फरवरी से राज्य में एक नया पश्चिमी विभोक्ष सक्रिय होने का अलर्ट जारी किया है।

इससे प्रदेश के सभी संभाग में बारिश होने की संभावना है। इस विक्षोभ का असर मार्च के प्रथम सप्ताह तक बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग की इस चेतावनी ने फिलहाल किसानों की धड़कने बढ़ाई हुई है। क्योंकि, रबी की अगेती फसलों की कटाई शुरू हो चुकी है। वहीं, पछेती फसल में पकाव के कगार पर पहुंच चुकी है। : Weather Alert

गौरतलब है कि पिछले दिनों चुरू, जयपुर, भरतपुर, बूंदी, कोटा, झालावाड़, बारां, श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ सहित कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज हुई है। बता दें कि पिछले साल भी बारिश और आलावृष्टि से रबी फसलों में नुकसान दर्ज हुआ था।

इस साल भी स्थिति कुछ ऐसी ही बनती नजर आई। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार अगेती सरसों की किसान कटाई करने लगे है। साथ ही, कृषि उपज मंडियों में सीमित मात्रा में नई सरसों, धनिया, गेहूं, और लहसुन की आवक भी दर्ज होने लगी है। : Weather Alert

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

राजस्थान में आज से तापमान में बढ़ोतरी होगी और दिन में गर्मी बढ़ेगी। अगले 24 से 28 घंटे के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

हालांकि, महाशिवरात्रि के अगले दिन से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इस कारण 7 जिलों में बादल छाने, आंधी चलने और कहीं-कहीं बारिश होने की भी संभावना है। : Weather Alert

बता दें की, जयपुर मौसम केन्द्र ने राज्य में 26 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने और तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान कुछ शहरों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज होने की संभावना है।

27 फरवरी से एक नया वेस्टर्न डिर्स्टबेंस एक्टिव होगा, जिसके प्रभाव से गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर और भरतपुर में बारिश होने की संभावना जताते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। : Weather Alert

ये भी पढ़ें 👉 खेती किसानी की सभी जानकारी मोबाइल पर, किसानों के सबसे ज्यादा काम आने वाले टॉप 3 मोबाइल ऐप्स

मध्यप्रदेश मौसम पूर्वानुमान आज का

मौसम वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार रैकवार ने बताया, फरवरी में कई वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होते हैं। अबकी बार भी ऐसा ही है। इस वजह से पारे में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी।

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। जिसका असर पश्चिमी मध्यप्रदेश पर देखने को मिल सकता है। आखिरी एक-दो दिन में फिर से पारा लुढ़क सकता है और हल्की बारिश के आसार है। : Weather Alert

आज और कल ऐसा रहेगा एमपी का मौसम : मौसम विभाग भोपाल के मुताबिक, 25 फरवरी को प्रदेश भोपाल, जबलपुर-ग्वालियर और इंदौर में दिन के तापमान में गिरावट हो सकती है। इंदौर संभाग के खंडवा-खरगोन और उज्जैन संभाग के रतलाम में पारा बढ़ा हुआ रहने का अनुमान है।

इसके अलावा 26 एवं 27 फरवरी को पश्चिमी मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश और बादल छाए रहने का अनुमान है। यहां दिन-रात के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है, जो अगले एक-दो दिन तक रहेगी। : Weather Alert

बता दें की, सोमवार को भोपाल, इंदौर, दमोह, उमरिया, बालाघाट समेत कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट हुई। वहीं, रतलाम, उज्जैन, खंडवा, खरगोन, नर्मदापुरम, गुना, बैतूल, जबलपुर आदि शहरों में पारे में बढ़ोतरी हुई। खंडवा-खरगोन और रतलाम में तो तापमान 33 डिग्री के पार पहुंच गया।

Weather Alert | किसानों के लिए रबी फसलों को लेकर सुझाव

सरसों की फसल में रोग का प्रकोप : सरसों में चेंपा का असर बढ़-चढ़कर बोल रहा है। हवा में घुले चेंपा के मच्छरों ने आमजन को बंसती अहसास करा दिया। गौरतलब है कि बसंत के महीने में चेंपा हवा में घुल जाता है।

इससे फसल को नुकसान और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर सरसों उत्पादक क्षेत्रों में चेंपा का प्रकोप अधिक देखने को मिलता है।

जिन शाखाओं पर चेंपा लगा है। उसे तोड़कर नष्ट कर दें। क्यूनॉलफॉस 1.5 प्रतिशत चूर्ण 25 किलो प्रति हैक्टयर की दर से शाम को भुरकाव करें। इसके अलावा डाइमिथोएट 30 ईसी 1 लीटर दवा प्रति हैक्टयर की दर से शाम को छिड़काव करें। : Weather Alert

चने में लट नियंत्रण : चने की फसल में फली छेदक लट नियंत्रण के लिए क्यूनालफॉस डेढ़ प्रतिशत चूर्ण 25 किलो की दर से प्रति हैक्टयर में भुरकाव करें।

गेहूं जौ में रोग नियंत्रण : गेहूं- जौ फसल में मोयला नियंत्रण के लिए डाइमिथोएट 30 ईसी 1 एमएल प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। दीमक नियंत्रण के लिए क्लोरपायरीफॉस 4 लीटर प्रति हैक्टयर की दर से सिंचाई पानी के साथ देवें। स्मट रोग से ग्रसित पौधे को खेत से उखाड़ कर नष्ट कर देंवे। : Weather Alert

अफीम में लुवाई शुरू : काला सोना कही जाने वाली अफीम फसल की बुवाई का कार्य शुरू हो चुका है। किसान फसल की रखवाली में दिनरात जुटे हैं। इन दिनों किसान खाना-पीना, सोना खेत पर ही कर रहे हैं। अफीम काश्तकार धारदार नुकीले (नुका) से बड़ी सावधानी से हर रोज दोपहर बाद चीरा लगाते हैं, चीरा लगाने के बाद तरल गाढ़ा पदार्थ निकलता जो रात भर ठंड से डोडे पर ही जम जाता है, जिसे किसान खरपले से हर रोज सूर्योदय के साथ संग्रहित कर बड़े बर्तन में इकट्ठा करते हैं। : Weather Alert

अफीम डोडे के चीरा लगाने से निकले दूध को संग्रहित कर रोजाना शाम तक नारकोटिक्स विभाग की ओर से मुखिया को जारी रजिस्टर में वजन इंद्राज करवाते हैं। अफीम डोडे से निकले द्रव्य पदार्थ को बड़े पात्र में इकट्ठा होने पर सुखाते हैं सूखने से अफीम गाढ़ता अच्छी होने के बाद सरकार की ओर से निर्धारित तारीख को बताए स्थान पर वजन के साथ सरकार को नारकोटिक्स अधिकारियों की मौजूदगी में सौपा जाता है।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए.. 👉 किसानों से अवैध वसूली की शिकायतें एवं शासकीय कार्यों में लापरवाही पर दो पटवारी निलंबित..

👉 कोटवार/बटाईदार एवं वनप‌ट्टाधारी किसान भी करवाएं MSP पर गेहूं विक्रय के लिए पंजीयन, देखें पंजीयन प्रक्रिया एवं नियम..

👉 गेहूं उपार्जन के लिए अब तक 62077 ने कराया पंजीयन, देखें पंजीयन से जुड़ी जरूरी डिटेल एवं लास्ट डेट

👉सोयाबीन के भाव में हो रही लगातार गिरावट, विशेषज्ञों से जानिए फरवरी, मार्च एवं अप्रैल में भाव बढ़ेंगे या नहीं..

👉 चने की बुवाई का रकबा घटा, आने वाले सीजन में चना का भाव क्या रहेगा, व्यापार विशेषज्ञों से जानिए..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment