एमपी के अलग-अलग जिलों में इन तारीखों से होगी गेहूं की खरीदी, गेहूं उपार्जन की पूरी प्रक्रिया जानें.

एमपी सरकार ने अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तारीखों से गेहूं की खरीदी Wheat purchase date की घोषणा कर दी, डिटेल में जानें..

Contents hide
1 एमपी सरकार ने अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तारीखों से गेहूं की खरीदी Wheat purchase date की घोषणा कर दी, डिटेल में जानें..

Wheat purchase date | मध्य प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तारीखों से गेहूं की खरीदी शुरू होगी। इसके पूर्व राज्य सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला लिया है। गेहूं के समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल पर अब प्रदेश सरकार 125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देगी।

अर्थात इस वर्ष राज्य सरकार किसानों से 2400 रुपए प्रति क्विंटल पर गेहूं की खरीदी करेगी। इसके अतिरिक्त समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय हेतु पंजीयन प्रक्रिया Wheat purchase date को भी आगे बढ़ा दिया गया है। पंजीयन की अंतिम तिथि 16 मार्च की गई है। आईए जानते हैं गेहूं उपार्जन की पूरी जानकारी..

कब कब किन जिलों में होगी गेहूं की खरीदी शुरू जानें 

Wheat purchase date | रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर मध्यप्रदेश में गेंहू उपार्जन किया जाना है। बता दें कि, राज्य शासन द्वारा जारी पत्र के मुताबिक, उज्जैन, खंडवा एवं खरगोन जिले के कुछ उपार्जन केंद्र में 15 मार्च 2024 को गेंहू खरीदी की जायेगी।

वही, नर्मदापुरम जिले के कुछ उपार्जन केंद्र पर 18 मार्च 2025 को गेंहू खरीदी की जायेगी। इन्दौर, उज्जैन, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग में 20 मार्च को गेहूं खरीदी की जायेगी। इसके अलावा जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर एवं चंबल में 29 मार्च 2024 को गेंहू खरीदी की जायेगी। : Wheat purchase date

नोट : राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह जानकारी दी गई है।

पंजीयन केंद्र की जानकारी यहां से देखे?

  • Wheat purchase date | पंजीयन केंद्र की जानकारी देखने के लिए किसान को सबसे पहले गूगल पर जाना होगा।
  • यहां आपको ” ई उपार्जन ” सर्च करना होगा।
  • पोर्टल पर आपको मेनू बार आइकन दिखाई देगा। यहां आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपको ” पंजीयन केंद्र की जानकारी रबी (2024) ” पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप कुछ जानकारी (जिला, तहसील, कैप्चा कोड़) प्रविष्ट करके पंजीयन केंद्र की जानकारी निकाल सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

गेहूं उपार्जन प्रक्रिया यह रहेगी

Wheat purchase date | सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार पूर्व प्रक्रिया में किसान को फसल बेचने के लिए SMS प्राप्त होता था। SMS से प्राप्त तिथि पर किसान उपार्जन केन्द्र पर जाकर अपनी फसल बेच सकता था। SMS प्राप्ति की प्रक्रिया में कई बार किसानों को असुविधा का सामना करना पड़ता था। सरकार ने इस व्यवस्था में बदलाव किया है। सरकार द्वारा तय परिवर्तित व्यवस्था में उपार्जन केन्द्र पर जाकर फसल बेचने के लिए SMS प्राप्ति की अनिवार्यता को समाप्त किया गया है।

स्लॉट का चयन स्वयं कर सकेंगे किसान

नवीन व्यवस्था में फसल Wheat purchase date बेचने के लिए किसान, निर्धारित पोर्टल से नज़दीक के उपार्जन केन्द्र, तिथि और टाईम हेतु फसल अनुसार स्लॉट का चयन स्वयं कर सकेंगे। उपार्जन केन्द्र, तिथि और टाईम हेतु स्लॉट का चयन नियत तिथि के पूर्व करना अनिवार्य होगा। सामान्य तौर पर उपार्जन प्रारंभ होने की तिथि से उपार्जन समाप्त होने के एक सप्ताह पूर्व तक उपार्जन केन्द्र, तिथि और टाईम हेतु स्लॉट का चयन किया जा सकेगा।

उपार्जित फसल के भुगतान की व्यवस्था

Wheat purchase date | किसान द्वारा समर्थन मूल्य पर विक्रय उपज का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किसान के आधार लिंक बैंक खाते में किया जाएगा। किसान के आधार लिंक बैंक खाते में भुगतान करने में किसी कारण से समस्या उत्पन्न होने पर किसान द्वारा पंजीयन में उपलब्ध कराये गए बैंक खाते में भुगतान किया जा सकेगा।

किसान पंजीयन के समय किसान को बैंक खाता नंबर और IFSC कोड की जानकारी उपलब्ध करानी होगी। जनधन, अक्रियाशील, संयुक्त बैंक खाते एवं फिनो, एयरटेल, पेटीएम, बैंक खाते पंजीयन में मान्य नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें 👉 किसान आंदोलन को लेकर बड़ी खबर, गवर्नमेंट ने यह की तैयारी, आम चुनावों से पहले हो सकता है ऐलान, डिटेल पढ़ें..

किसानों का बैंक खाता आधार से लिंक करवाना अनिवार्य (Wheat purchase date)

पंजीयन व्यवस्था में बेहतर सेवा प्राप्त करने के लिए यह ज़रूरी होगा कि किसान अपने आधार नंबर से बैंक खाता और मोबाईल नंबर को लिंक कराकर उसे अपडेट रखे। इस संबंध में किसानों को जागरूक करने के लिए पर्याप्त प्रचार प्रसार किया जाए।

जिलों और विभिन्न तहसीलों में स्थापित आधार पंजीयन केन्द्रों को क्रियाशील रखा जाए ताकि किसान वहां जाकर आसानी से अपना मोबाईल नंबर एवं बायोमेट्रिक अपडेट करा सके। इस कार्य के लिए पोस्ट आफिस में संचालित आधार सुविधा केन्द्र का भी उपयोग किया जा सकता है। आधार नंबर से बैंक खाता लिंक कराने के लिए बैंकों के साथ भी समन्वय आवश्यक होगा। : Wheat purchase date

पंजीयन के दौरान ही रू.1 का ट्रांजेक्शन किया जाएगा

Wheat purchase date | सरकार ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक किसान का बैंक खाता आसानी से उसके आधार नंबर से लिंक हो जाए एवं संबंधित बैंक द्वारा बैंक खाता एवं आधार की जानकारी NPCI को आधार आधारित भुगतान हेतु प्रेषित की जाए।

इस संबंध में बैंकों के साथ बैठक कर न केवल उन्हें समुचित निर्देश दिये जाए, वरन इस कार्य की नियमित निगरानी भी की जाए। बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक कराने में किसान को कोई दिक्कत अथवा समस्या होने पर उसका त्वरित समाधान किया जाए। किसान के आधार लिंक बैंक खाते के सत्यापन हेतु पंजीयन Wheat purchase date के दौरान ही रू. 1 का ट्रांजेक्शन MPSCSC द्वारा ई-उपार्जन / JIT पोर्टल के माध्यम से कराया जाएगा।

आधार नंबर का वेरिफिकेशन जरूरी 

Wheat purchase date | पंजीयन कराने और फसल बेचने के लिए आधार नंबर का वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा। वेरीफिकेशन आधार नंबर से लिंक मोबाईल नंबर पर प्राप्त OTP से या बायोमेट्रिक डिवाईस से किया जा सकेगा। किसान का पंजीयन केवल उसी स्थिति में हो सकेगा जबकि किसान के भू-अभिलेख के खाते एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड में दर्ज नाम से होगा।

भू-अभिलेख और आधार कार्ड में दर्ज नाम में विसंगति होने पर पंजीयन का सत्यापन तहसील कार्यालय से कराया जाएगा। सत्यापन होने की स्थिति में ही उक्त पंजीयन मान्य होगा। किसान उपार्जन केन्द्र Wheat purchase date पर जाकर फसल बेचने के लिए अपने परिवार के किसी सदस्य (पिता, भाई, पति, पुत्र आदि) को नामित कर सकेंगे। नामित व्यक्ति का भी आधार वेरीफिकेशन कराया जाएगा। उपार्जन केन्द्र पर आधार के बायोमेट्रिक सत्यापन के उपरांत ही नामित व्यक्ति फसल का विक्रय कर सकेंगे।

बाजार में गेहूं की कीमत एमएसपी से अधिक

Wheat purchase date | रबी मौसम में अमूमन गेहूं की औपचारिक सरकारी खरीद 25 मार्च से शुरू होती है जिसके लिए केंद्रीय खाद्य मंत्रालय के साथ ही संबंधित सभी गेहूं उत्पादक राज्यों में तैयारी पूरी की जा चुकी है बाहर हाल अनाज मंडियों में इस बार गेहूं की खरीद के लिए सरकार को भारी मशक्कत करनी पड़ सकती है,

क्योंकि देश के अधिकतर गेहूं उत्पादक मंडियों में कीमतें केंद्र सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी की तुलना में अधिक बोली जा रही है ऐसी स्थिति में किसानों के साथ सरकार के लिए भी लाभदायक साबित हो सकती है जिसके तहत एक तरफ किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य प्राप्त होगा वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार को खाद्य सब्सिडी को हटाने में मदद मिल सकती है।

यह है मंडियों में गेहूं के भाव

मध्यप्रदेश की मंडी में गेहूं के भाव अभी लोकवन गेहूं 1780 से 3105 रूपये क्विंटल, गेहूं मालवराज 2312 से 2351 रूपये क्विंटल, शरबती गेंहू 3815 रूपये क्विंटल, गेहूं पूर्णा 2400 से 2756 रुपए प्रति क्विंटल रहे। गेहूं की यह सभी वैरायटी अभी न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक दाम पर बिक रही है। गेहूं के समर्थन मूल्य पर बोनस दिए जाने पर अब मंडी में भी गेहूं के दाम में इजाफा होने लगा है।

नोट : उपरोक्त भाव उज्जैन मंडी के 12 मार्च 2024 के है।

ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡

खबरें ओर भी…👉 किसानों के लिए ट्रैक्टर कंपनियों ने 7 नये दमदार ट्रैक्टर लॉन्च किए, आइए जानें इनकी खासियत 

👉 किसान खेतों में मोबाइल टावर लगवाकर करें लाखों की कमाई, जानिए पूरी प्रक्रिया..

👉रबी विपणन वर्ष 2024 के लिए एमपी में इस तारीख से होगी गेहूं की खरीदी, पूरी गाइडलाइन के साथ डिटेल पढ़ें..

👉 अब घर बैठे मिलेगा हर महीने का राशन, राज्य में शुरू हुई नई योजना, इस तरह मिलेगा आमजन को लाभ

👉 फसल नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को मिलेगा प्रति हेक्टे. 10000 का मुआवजा, यहां करें आवेदन..

प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें

Leave a Comment