नई Subsidy on farming योजना के तहत राज्य के किन किसानों को मिलेगा गन्ने एवं मक्के पर अनुदान, जानें डिटेल..
Subsidy on farming | केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों को खेती किसानी में आर्थिक सहायता देने के किए कई तरह के प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में राज्य सरकार अब किसानों को मक्के एवं गन्ने कि खेती पर सब्सिडी देने वाली है। दरअसल, राज्य की इस योजना के तहत राज्य के 2 लाख हेक्टेयर गन्ने का रकबा बढ़ेगा और 11 लाख मीट्रिक टन से अधिक मक्के का उत्पादन प्राप्त होगा।
बता दें कि, कैबिनेट की बैठक में कृषि विभाग की ओर से पिछले दिनों में ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। जिसके बाद इस योजना को संचालित किए जाने का शासनादेश जारी कर दिया गया है। इस नई Subsidy on farming योजना के तहत किन किसानों को मक्का एवं गन्ना की खेती पर सब्सिडी मिलेगी एवं कितनी मिलेगी। आइए जानते है योजना की डिटेल..
किसानों को मक्के पर कितना मिलेगा अनुदान?
Subsidy on farming | उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में मक्के की खेती को बढ़ावा देने के लिए नई योजना की शुरूआत करने जा रही है। इस योजना के तहत यूपी के प्रति लाभार्थी को अधिकतम दो हेक्टेयर की सीमा तक अनुदान दिया जाएगा।
सरकार देसी मक्का, संकर मक्का और पॉपकार्न मक्का पर 2400 रुपये अनुदान दे रही है। वहीं बेबी मक्का पर 16000 रुपये और स्वीट मक्का पर 20000 रुपये प्रति एकड़ का अनुदान इस योजना के तहत दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, यूपी सरकार की यह Subsidy on farming योजना 4 वर्षों के लिए होगी।
सरकारी योजना👉 WhatsApp Group
ये भी पढ़ें 👉 कल्टीवेटर, रोटावेटर व ट्रेलर सहित मिनी ट्रैक्टर पर मिलेगी 90% तक सब्सिडी, ये है योजना की पूरी डिटेल…
पूरे राज्य के किसान उठा सकेंगे योजना का लाभ
Subsidy on farming | जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इस योजना को प्रदेश के सभी जिलों में चलाया जाएगा। लेकिन राज्य के 13 जिलों में- बहराइच, बुलंदशहर, हरदोई, कन्नौज, गोण्डा, कासगंज, उन्नाव, एटा, फर्रुखाबाद, बलिया और ललितपुर जो कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत मक्का फसल के लिए चयनित हैं।
इन जिलों में इस योजना के वह घटक जैसे-संकर मक्का प्रदर्शन, संकर मक्का बीज वितरण और मेज सेलर को क्रियान्वित नहीं किया जाएगा, क्योंकि ये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना में भी अनुमन्य है।
पिछली बार 14.56 लाख मिट्रिक टन हुई थी मक्के की पैदावार
Subsidy on farming | बता दें कि, उत्तर प्रदेश में पिछली बड़ यानि वर्ष 2022-23 के खरीफ सत्र में 6.97 लाख हेक्टेयर में 14.56 लाख मीट्रिक टन मक्के की पैदावार हुई थी। जबकि, रबी सत्र में 0.10 लाख हेक्टेयर में 0.28 मिट्रिक टन और जायद में 0.49 लाख हेक्टेयर में 1.42 लाख मिट्रिक टन मक्के का उत्पादन हुआ था।
गेंहू एवं धान के बाद तीसरी सबसे महत्वपूर्ण फसल मक्का
आपकी जानकारी के लिए बता दें, खाद्यान्न फसलों में गेहूं और धान के बाद मक्का Subsidy on farming तीसरी महत्वपूर्ण फसल मानी जाती है। वर्तमान में भारत के अंदर मक्के का उपयोग मुख्य रूप से खाद्य सामग्री के अलावा पशु चारा, पोल्ट्री चारा और प्रोसेस्ड फूड आदि के रूप में भी किया जा रहा है। इसके अलावा, मक्का के उपयोग एथेनॉल उत्पादन में कच्चे तेल पर निर्भरता को कम कर रहा है।
सरकारी योजना👉 WhatsApp Group
खबरें ओर भी…👉 ट्रैक्टर पर 1 लाख रुपये की सब्सिडी लेने के लिए 11 मार्च से पहले कर ले आवेदन कर ले किसान, ये है पूरी प्रोसेस..
👉अब घर बैठे मिलेगा हर महीने का राशन, राज्य में शुरू हुई नई योजना, इस तरह मिलेगा आमजन को लाभ
👉 फसल नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को मिलेगा प्रति हेक्टे. 10000 का मुआवजा, यहां करें आवेदन..
प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें