कौन सी है वह बकरी की टॉप नस्ल (Zakhrana Goat details), जानें इसकी देखभाल, खासियत एवं कीमत सहित अन्य डिटेल..
Zakhrana Goat details | आय बड़ाने के लिए खेती किसानी के साथ साथ अधिकतर किसान पशुपालन करते है। पशुपालन में मुख्यतौर पर बकरी पालन, गौपालन एवं भैंस पालन आता है, लेकिन अधिकतर किसान बकरीपालन करना पसंद करते है। क्योंकि इसमें कम लागत लगती है। ग्रामीण इलाकों में बकरी काफी पुराने समय से किया जाता रहा है, लेकिन अब लोग इसे बिजनेस के रूप में करने लगे हैं।
कई किसान आज के दौर में बकरी पालन करके काफी अच्छी कमाई कर रहे है। ऐसे में यहां हम आपको बकरी एक ऐसी नस्ल Zakhrana Goat details के बारे में बताएंगे, जिससे पशुपालक किसान लाखों में कमाई कर सकता है। बकरी की यह नस्ल दूध और मांस दोनों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। बकरी की इस नस्ल का नाम है जखराना। इस नस्ल की भैंस की खासियत, कीमत एवं अन्य डिटेल जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें…
जखराना बकरी की पहचान एवं विशेषताएं
Zakhrana Goat details/जखराना नस्ल की बकरी मुख्य रूप से पूर्वी राजस्थान, उत्तरी-पश्चिमी शुष्क अर्द्ध शुष्क जलवायु क्षेत्र में पाई जाती है। यह नस्ल अलवर जिले के गांव जखराना गांव की मानी जाती है इसलिए इसका नाम जखराना पड़ा। यह अलवर के साथ ही हरियाणा क्षेत्र में पाई जाती है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह बकरी बड़े आकार की होती है। इसकी त्वचा का रंग काला होता है। इसका मुहं पतला व सिर उभरा हुआ होता है। यह बीटल नस्ल की बकरी से मिलती-जुलती नस्ल होती है। इस बकरी से दूध और मांस दोनों प्राप्त किया जा सकता है। इस नस्ल की बकरियां दूध व नर बकरे मांस के लिए बेचे जाते हैं। जखराना बकरी Zakhrana Goat details अधिक दूध देने वाली बकरी है।
ये भी पढ़ें 👉 दुधारू भैंस की टॉप 5 नस्ल किसानों को बनायेगी मालामाल, जानें कितना देती है दूध एवं कितनी है कीमत
जखराना बकरी की दूध देने की क्षमता
Zakhrana Goat details | बकरी की यह नस्ल प्रतिदिन ढाई से तीन किलोग्राम तक दूध दे सकती है। अधिक दूध देने के कारण ही अलवर ही नहीं हरियाणा से सटे जिलों के गांवों में भी इसे पाला जाता है। अब तो अन्य राज्य के लोग भी इस नस्ल की बकरी पालने लगे हैं ताकि अधिक दूध का उत्पादन कर अधिक लाभ कमा सके।
यह बकरी की एक ऐसी नस्ल है जो तीन तरह से फायदा देती है। इसलिए इसकी मांग बाजार में बनी रहती है। बकरी की जखराना नस्ल मांस, दूध और तीन बच्चे देने की क्षमता के कारण अधिक मांग में रहती है। इस नस्ल के बकरे-बकरी का वजन 25 से 30 किलोग्राम तक होता है। यह Zakhrana Goat details बकरी 90 दिन में 172 लीटर तक दूध दे सकती है।
जखराना बकरी की कीमत एवं देखभाल
Zakhrana Goat details/जखराना बकरी गर्म इलाकों में रह सकती है, ऐसे में इसे बहुत ज्यादा ठंडी जगह पर नहीं रखना चाहिए। किसान चाहे तो इस बकरी को अपने घर में भी पाल सकते हैं। इन बकरियों का चारा भी अन्य बकरियों की तरह होता है।
इस नस्ल की बकरी भी भूसा, घास, बेर की झाड़ियां आदि खाना पसंद करती है। बकरी की कीमत उसकी नस्ल, वजन और उम्र पर निर्भर करती है। जखराना बकरी की कीमत भी इसी आधार पर तय होती है। एक स्वस्थ जखराना बकरी की कीमत 10,000 रुपए से 15,000 रुपए तक होती है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 पुष्कर मेले में आया रेंज रोवर से महंगा घोड़ा, कीमत होश उड़ा देगी! जानें इस अव्वल दर्जे के घोड़े की खासियत
👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं
प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।