मध्यप्रदेश में कहां पढ़ेगी ठंड (Cold in mp) एवं कहां होगी बारिश, जानें कहां कैसा रहेगा, मौसम.
Cold in mp | दिवाली के बाद प्रदेश में अब ठंड धीरे-धीरे अपनी दस्तक देने लगी है और सूरज ढलने के बाद से ही मौसम में ठंड का एहसास शुरू हो जाता है, रात में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। वही दूसरी तरफ दक्षिण के राज्यों में बारिश का कहर जारी है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है की, प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में 25 नवंबर के बाद से ठंड का दौर शुरू होगा। वही मालवा निमाड़ में 20 नवंबर के बाद ठंड Cold in mp के तेवर देखने को मिलेंगे। इसी बीच दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश होने के भी आसार जताए है।
तापमान में आई गिरावट
प्रदेश में अब ठंड Cold in mp धीरे-धीरे अपनी दस्तक देने लगी है और सूरज ढलने के बाद से ही मौसम में ठंड का एहसास शुरू हो जाता है, रात में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है।
सबसे अधिक तापमान में गिरावट प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी और ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में और उत्तर प्रदेश से लगे जिलों में दर्ज की जा रही है, इसके साथ ही भोपाल, विदिशा, रायसेन, अशोक नगर, गुना में भी दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
मालवा और निमाड़ में अभी इसका बहुत ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि 20 नवंबर के बाद वहां भी ठंड Cold in mp अपनी दस्तक दे देगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से लगे जिलों में भी जिसमें छिंदवाड़ा सिवनी में भी तापमान में गिरावट आ रही है।
एमपी में कब से ठंड दिखाएगी असर
Cold in mp / मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने एक नए वेदर सिस्टम की वजह से आज से प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव आएगा, इसके साथ ही उत्तर भारत के हिमाचल और जम्मू कश्मीर में हो रही बर्फबारी की वजह से हवाओं का रुख बदलने से प्रदेश में उत्तरी हवाएं जब तेजी से आगे बढ़ेंगी तो तापमान में और तेजी से गिरावट आएगी और अभी जो दिन का तापमान 30 से 32 डिग्री दर्ज किया जा रहा है, उसमें भी कमी देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग का कहना है कि 20 नवंबर के बाद प्रदेश में ठंड का तेज दौर देखने को मिलेगा और दिसंबर के पहले सप्ताह में प्रदेश में तीव्र ठंड अपना असर दिखाएगी। इसके साथ ही कल से सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह के साथ-साथ जबलपुर के कुछ हिस्सों में बदल छाने और बूंदाबांदी Cold in mp के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, इससे भी तापमान में गिरावट आएगी।
ये भी पढ़ें 👉 अब एमपी में बदलेगा मौसम, सक्रिय होगा नया सिस्टम, प्रदेश के कई जिलों में मावठे की बारिश का अनुमान
दक्षिण भारत में बारिश के आसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
Cold in mp / दिवाली के बाद से देश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल एक हफ्ते तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने के आसार हैं। इस दौरान रात के तापमान में कुछ और गिरावट दर्ज की जा सकती है।
आगामी 19 नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से रात के तापमान में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, लेकिन इसके जाते ही तापमान तेजी से गिरेगा और कड़ाके की ठंड़ पड़ना शुरू होने लगेगी। वहीं, बात अगर दक्षिण के राज्यों की करें तो वहां बारिश का कहर अभी भी जारी है। मौसम विभाग ने 20 नवंबर दक्षिण और पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में भारी बारिश Cold in mp का अलर्ट जारी किया है।
चक्रवाती तूफान ने बदला मौसम का मिजाज
Cold in mp | निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बने गहरे दबाव के चलते मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहा है। फिलहाल यह दबाव लगभग 20 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ रहा है। यह एक चक्रवाती तूफान मिधिली में बदल गया है। यह 18 नवंबर की रात या सुबह के दौरान 60-70 किमी प्रति घंटे से लेकर 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा के साथ खुपापारा के पास बांग्लादेश तट को पार कर सकता है।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान त्रिपुरा में मध्यम से भारी बारिश Cold in mp होने की संभव है। इसी तरह दक्षिणी असम, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। जबकि, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल ओडिशा के उत्तरी तट और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभव है।
दिल्ली NCR में प्रदूषण से राहत के आसर नहीं
Cold in mp | राजधानी दिल्ली समेत पूरे NCR में इन दिनों दमघोटू हवा ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। नवंबर महीने की शुरुआत से ही दिल्लीवालों को जहरीली हवा में सांस लेनी पड़ रही है।
पिछले हफ्ते शुक्रवार को बारिश के बाद प्रदूषण से राहत जरूर मिली थी, लेकिन दिवाली पर जमकर हुई आतिशबाजी और उसके बाद से पराली का धुआं और वाहनों की वजह से प्रदूषण फिर से गंभीर हो चुका है। फिलहाल दिल्ली NCR में बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसका सीधा नतीजा यह है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर कम होने के बजाय बढ़ने के संकेत ज्यादा हैं।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 कम सिंचाई में जल्दी पकने वाली गेंहू की दो खास किस्मों की विशेषताओं एवं खेती के बारे में जानें
👉अब एकड़ में 15 नहीं, 35 क्विंटल होगी पैदावार, गेंहू की नई किस्म से किसान होंगे मालामाल
👉 8 क्विंटल बीघा तक उत्पादन देने वाली चने की टॉप 5 रोग प्रतिरोधी वैरायटी, किसान होंगे मालामाल
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।