किसान इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर बड़े नुकसान से बचें। पढिए किसानों के लिए जरूरी खबर Farmers news..
Farmers news | रबी सीजन खत्म हो चुका है, खरीफ सीजन आने वाला है। अब किसान बीज के लिए जानकारी लेने में जुट गया है। इसी दरमियान बीज माफिया भी सक्रिय हो गए हैं, बीज माफिया सोशल मीडिया के माध्यम से अपना प्रचार प्रसार करते हैं एवं किसानों को नकली बीज प्रदान करके बड़ा मुनाफा कमाते हैं।
लेकिन इससे किसानों का डबल नुकसान होता है। एक तो उन्हें अधिक दाम पर बीज खरीदना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर इस बीज से फसल का पर्याप्त उत्पादन भी नहीं मिलता। किसानों को जब तक बीज नकली होने की जानकारी मिलती है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। Farmers news: किसान बीज की पहचान कैसे करें एवं बड़े नुकसान से किस प्रकार बच सकते हैं आइए सब कुछ जानते हैं..
किस प्रकार नकली बीज का कारोबार फैला, जानिए
Farmers news | नकली बीज का कारोबार किस प्रकार फैला हुआ है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कृषि वैज्ञानिक जिस वैरायटी को रिलीज करने वाले होते हैं एवं जिसका नोटिफिकेशन तक नहीं हो पाता उसके पहले ही उसे बीज माफिया मार्केट में लेकर आ जाते हैं। इसे यह साफ़ जाहिर हो जाता है कि यह बीज नकली ही होगा।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡
Farmers news | रबी एवं खरीफ फसलों के लिए प्रतिवर्ष कृषि वैज्ञानिक कड़ी मेहनत एवं रिसर्च के पश्चात बीज का अनुसंधान करते हैं। लेकिन इसका पर्याप्त फायदा किसानों को नहीं मिल पाता है क्योंकि इन्हीं किस्मों का नकली बीज मार्केट में अधिक फैल जाता है, जिसके कारण असली एवं नकली की पहचान किसान नहीं कर पाते। पिछले वर्ष गेहूं की नवीन किम एच आई 1650 रिलीज हुई थी इस किस्म का नकली बीज भी मार्केट में बहुत फैल गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आष्टा के पास गांव में निवास रत दौलत सिंह ने उज्जैन इंदौर के समीप रहने वाले कई किसानों को लगभग 150 क्विंटल गेहूं एच आई 1650 के नाम पर 30 से 40 हजार रुपए प्रति क्विंटल के मान से बेच दिया। यह नकली बीज था। Farmers news
इस आशय का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अजय आंजना किसानों को जानकारी दे रहे हैं कि नकली बीज के कारण वह और अन्य कई किसान ठगी का शिकार हुए हैं।
कई किसान धोखाधड़ी का शिकार हुए
Farmers news | कुछ लोग किसानों को गेंहू की नवीनतम किस्में जैसे एच आई 1650, एच आई 8830, एच आई 1655 का बीज एवं अन्य नवीनतम गेंहू किस्मों के खुले बीज का विक्रय कार्य बहुत ऊंची दरों पर किसानों को बेच रहे है। किसानों के इन किस्मों के प्रति भारी रुझान एवं उत्साह का गैर फायदा उठा रहे है, जो की कही से भी वैधानिक नही है।
इसके अलावा किसानों को इन नवीन किस्मों के बीज के कैरेक्टर की पूरी जानकारी नहीं है। इसका का लाभ लेते हुए इसके बदले उनसे मिलती जुलती किस्में किसानों को इनकी उपलब्धता कम या शोर्टेज बताकर उन्हें भ्रमित कर विक्रय कर रहे है, जो की भोले भाले किसानों के साथ सरासर धोखाधड़ी है। इस संबंध में किसानों के साथ हुई धोखाधड़ी के वीडियो इस बात से पुष्टि Farmers news करते है, जो की सभी किसानों ने देखे है।
ये भी पढ़ें 👉 खेती किसानी से 8 साल में करोड़पति बना किसान, सालाना टर्नओवर 7 करोड़ रुपये से ज्यादा, पीएम मोदी ने दिया अवार्ड
बीज खरीदने के पहले किसान इन बातों का ध्यान रखें
किसान भाई केवल गेंहू अनुसंधान केंद्र इंदौर व पूसा/आईसीएआर से MOU एग्रीमेंट के अंतर्गत अधिकृत कंपनियों एवं बीज उत्पादको से ही इसका प्रमाणित बीज बिल के साथ गेंहू किस्म का क्रय करें। किसान भाई भी इस बात को समझे व अति उत्साह में किसी प्रकार की धोखाधड़ी के शिकार ना हो।
इसके बाद भी कोई व्यक्ति आपके इन नवीन किस्मों के बीज (Farmers news) उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव है तो, पूरी चर्चा की रिकॉर्डिंग करें तथा ऐसे व्यक्ति के खाते में ऑनलाइन पेमेंट या फोन-पे से ही पेमेंट करें, नगद राशि बिलकुल न देवे।
ऑनलाइन पेमेंट के हेड में जिस किस्म का बीज उपलब्ध करवा रहा है। उसका नाम डालकर, उसकी मात्रा -दर व भुगतान राशि का उल्लेख करें (जैसे गेंहू बीज एच आई 1650, दर ….., राशि का भुगतान क्रमांक भी अंकित करें।
जिस व्यक्ति को भुगतान कर रहे है उससे इस भुगतान के स्क्रेनशॉट पर प्राप्त या ok का मैसेज लेवें व उससे एक लिखित मैसेज अपने व्हाट्सएप पर डालने के लिए कहें। मेरे द्वारा गेंहू बीज किस्म एच आई 1650 दर ___ कुल ____राशि का भुगतान प्राप्त किया गया व इस किस्म की गुणवत्ता, शुद्धता एवं ऑरिजिनल होने की पूरी जिम्मेदारी मेरी रहेगी। Farmers news
इस प्रकार बच सकते हैं फर्जीवाड़ा एवं धोखाधड़ी से
बीज माफिया या फर्जी व्यक्ति आपको नकली दूसरी किस्म का बीज दे रहा है तो जब आपसे आप उसका बिल मांगेंगे तो वह बिल नहीं देगा न ही ऐसा मैसेज डालेगा व आप एक नियोजित धोखाधड़ी से अपने आप बच जाओगे।
इसके बाद भी कोई व्यक्ति आपको नकली बीज देता है व भविष्य में फसल देख कर यह बात पकड़ में आती है तो आप उपरोक्त कार्यवाही मैसेज के आधार पर आप उस व्यक्ति को कानूनन रूप से जवाबदेह ठहराकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर सकते है व गेंहू अनुसंधान केंद्र व ICAR दिल्ली को भी लाइसेंस उलंघन की शर्तों के विरुद्ध कार्य होने की शिकायत दर्ज कर सकते है। Farmers news
क्योंकि ऐसे व्यक्ति आपको कोई कागज या बिल कभी नही देंगे व आपको धोखा देने के बाद आप उनका कुछ नही कर सकते। ये वो जानते है की, उनके विरुद्ध आपके पास कोई प्रूफ या आधार नहीं है इसलिए वो खुलकर ऐसी धोखाधड़ी की हिम्मत करते है।
उनकी इस सोच को तोड़ने के लिए तथा ऐसे गलत लोगो को जवाबदेह बनाने के लिए सभी किसान भाइयों को सावधान, सतर्क व जागरूक रहना होगा। तभी बीज कैसे पुनीत, पवित्र कार्य को बदनाम करके वाले लोगो को सबक सिखाया जा सकेगा व किसानों के साथ ऐसे लोगो के कारण होने वाली धोखाधड़ी की परंपरा को रोका जा सकेगा। : Farmers news
असली बीज कहां से एवं किससे खरीदें, जानिए
Farmers news | असली बीज प्रमाणित बीज कंपनियों से ही खरीदें। बीज खरीदने का पक्का बिल जरूर लें। ICAR द्वारा इन बीज कंपनियों को पंजीयन, रॉयल्टी जीएसटी तथा बीज की कीमत मिलाकर बीज दिया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एचआईवी 1650 किस्म का गेहूं प्रथम क्विंटल पर प्रति की लगभग 125000 रूपये प्रति क्विंटल भुगतान प्राप्त किया गया है तथा निर्धारित शर्तो पर ही MOU अनुबंध की शर्तो के अनुरूप ही विक्रय का अधिकार दिया गया है।
इसके अतिरिक्त किसी को भी इन किस्मों के विक्रय का अधिकार कानूनन रूप से नही है, फिर भी कोई व्यक्ति गैर कानूनी तरीके से इसका विक्रय करता है तो, शिकायत मिलने पर ICAR दिल्ली व गेंहू अनुसंधान केंद्र, इंदौर द्वारा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा सकती है।
⚡ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡
खबरें ओर भी…👉 फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (FPO) कर रहा ऐतिहासिक कार्य, पूरी जानकारी जानिए..
👉 किसानों के लिए ट्रैक्टर कंपनियों ने 7 नये दमदार ट्रैक्टर लॉन्च किए, आइए जानें इनकी खासियत
👉 किसान खेतों में मोबाइल टावर लगवाकर करें लाखों की कमाई, जानिए पूरी प्रक्रिया..
👉 अब घर बैठे मिलेगा हर महीने का राशन, राज्य में शुरू हुई नई योजना, इस तरह मिलेगा आमजन को लाभ
प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें