किसानों के खाते में डाले गए फसल बीमा के 115 करोड़ रुपए, आपका पैसा आया या नहीं! ऐसे चेक करे

जानें किन राज्यों के किसानों के खाते में फसल बीमा की राशि (Fasal Bima Release) डाली गई है, जानें..

Fasal Bima Release | किसानों को फसल नुकसान की भरपाई के लिए सरकार की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाई जा रही है। इस योजना का लाभ देश भर के उन किसानों को मिल रहा है जिन्होंने अपनी फसल का बीमा करवाया है। रबी फसल 2022-23 में फसल को हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार ने क्लेम के दूसरे लॉट की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी है।

बता दें की, बीमा क्लेम की जारी की गई राशि 18 जिलों के 3.5 लाख से अधिक किसानों दी गई है। इस राशि का भुगतान Fasal Bima Release हो जाने के बाद भी प्रदेश के किसानों का 50 करोड़ का क्लेम अभी बकाया है जिसका भुगतान शीघ्र किया जाएगा। किन किसानों के खाते में फसल बीमा की राशि डाली गई है। जानें…

प्रदेश में किसानों को मिले 365 करोड़ रुपए

Fasal Bima Release | हरियाणा सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए रबी 2022-23 के दौरान फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के तहत 365 करोड़ का क्लेम जारी किया है। इससे किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी।

सरकारी योजना👉 WhatsApp Group

ऐसे चेक करें खाते में बीमा क्लेम का पैसा आया या नहीं

हरियाणा के किसानों को बीमा क्लेम Fasal Bima Release का पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है। ऐसे में हर किसान यह जानना चाहता है कि उसके खाते में पैसा ट्रांसफर हुआ या नहीं। बता दें कि सरकार की ओर से डीबीटी के माध्यम से एक साथ बहुत से खातों में पैसा ट्रांसफर किया जाता है।

ऐसे में खाते में पैसा आने में दो से तीन दिन लग सकते है। यदि आपके खाते में कोई गड़बड़ है तो इससे भी ज्यादा समय लग सकता है। ऐसे में घबराएं नहीं और हमारे द्वारा नीचे बताए गए तरीकों से अपने खाते की जांच कर सकते हैं कि आपके खाते में बीमा क्लेम का पैसा ट्रांसफर हुआ है या नहीं।

सबसे पहले अपने बैंक जाकर खाते का स्टेटमेंट निकलवाकर उसे चेक करें, यदि आपके खाते में पैसा रिलीज किया गया होगा तो उसकी इसमें एंट्री होगी। यदि आपके खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया है तो आपके मोबाइल पर बैंक की ओर से इसका मैसेज आ जाएगा। आप अपने मैसेज बॉक्स को चेक करके इसका पता लगा सकते है।

यदि आपका खाता आधार से लिंक नहीं है तो आपके खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं हो पाएगा, क्योंकि सरकार की ओर से डीबीटी के माध्यम से पैसा ट्रांसफर Fasal Bima Release किया जाता है और इसके लिए आपको आधार काे अपने खाते से लिंक करना जरूरी है। यदि आपका नाम पीएम फसल बीमा योजना की लिस्ट, पीएम फसल बीमा क्लेम भुगतान लिस्ट में है तो आपके खाते में पैसा जरूर ट्रांसफर किया जाएगा। इसलिए घबराएं नहीं और उपरोक्त तरीके से खाते की जांच करें।

ये भी पढ़ें 👉 खुशखबरी.. पहले चरण में 1 लाख बहनों को मिलेगा लाडली बहना आवास योजना का लाभ, पढ़ें डिटेल..

फसल बीमा क्लेम प्राप्त नहीं होने पर यहां करें शिकायत

Fasal Bima Release | यदि आपको लगता है कि सब कुछ ठीक है और उसके बाद भी आपके खाते में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पैसा नहीं आया है तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते है जिसका समाधान आपकी बीमा कंपनी जिससे आपने अपनी फसल का बीमा कराया था उसके द्वारा किया जाएगा। इसलिए आप अपनी बीमा कंपनी का टोल फ्री नंबर जरूरी संभाल कर रखें ताकि बीमा क्लेम प्राप्त नहीं होने पर उसकी शिकायत की जा सके।

फसल बीमा क्लेम कैसे प्राप्त प्राप्त करें

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नियमानुसार फसल में नुकसान होने के 72 घंटे के दौरान किसान को फसल नुकसान की सूचना संबंधित बीमा कंपनी Fasal Bima Release को देनी होती है। इसके अलावा किसान नुकसान की सूचना संबंधित बैंक, स्थानीय कृषि विभाग या जिला अधिकारियों को देनी होती है।

वहीं किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के टोल फ्री नंबर 1800-200-7710 के माध्यम से फसल नुकसान की सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा किसान, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल Fasal Bima Release पर भी इसकी सूचना दे सकते हैं। पीएम फसल बीमा योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए किसान इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर जाकर विजिट कर सकते हैं।

सरकारी योजना👉 WhatsApp Group

खबरें ओर भी…👉फसल नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को मिलेगा प्रति हेक्टे. 10000 का मुआवजा, यहां करें आवेदन..

नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.

👉 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में कितने रुपए मिलेंगे एवं कब तक मिलेंगे, सीएम ने दिए यह निर्देश

👉 रोटावेटर, कल्टीवेटर सहित रीपर पर मिल रही भारी सब्सिडी, आवेदन जारी, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया जानें

प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें

Leave a Comment