गुस्साए किसानों का 15 घंटे तक चक्काजाम, सड़क पर फेंकी मटर, प्रशासन के आश्वासन के बाद माने, जानें पूरा मामला

जबलपुर में किसानों (Kisan News) का आक्रोश फूटा, 60 रुपए से अब 3 किलो बेचनी पड़ रही मटर, पढ़िए पूरी खबर..

Kisan News | जबलपुर में इन दिनों मटर की बंपर आवक हो रही है। वही एक हफ्ते पहले तक 60-70 रुपए किलो बिकने वाली मटर अब 3 रुपए प्रति किलो में भी नहीं बिक रही। ऐसे में किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। नाराज किसानों ने मंडी में जाम लगा दिया। कई किसानों ने मटर सड़क पर फेंक दी। करीब 15 घंटे चले जाम के बाद मंगलवार को प्रशासन ने आश्वासन दिया कि 700 रुपए प्रति बोरी मुआवजा दिया जाएगा।

इसके बाद यह मामला शांत हुआ। जबलपुर से मटर देशभर में निर्यात किया जाता है। सोमवार शाम सैकड़ों किसान मटर की फसल लेकर बेचने के लिए कृषि उपज मंडी पहुंचे थे। यहां व्यापारी 5 रुपए प्रति किलो भी मटर खरीदने Kisan News को तैयार नहीं थे। इसके बाद किसान आक्रोशित हो गए। उन्होंने मटर से भरी गाड़ियां मंडी परिसर में खड़ी कर दीं। किसानों का कहना है कि मटर की लागत 12 से 13 रुपए प्रति किलो आती है, जबकि व्यापारी 5 रुपए किलो के हिसाब से भी मटर नहीं खरीद रहे ।

पूरी रात लगा रहा जाम, 700 रुपए प्रति बोरे पर माने 

Kisan News | किसानों ने सोमवार देर रात करीब 10 बजे मंडी में जाम लगा दिया। पूरी रात जाम लगा रहा। दूसरे दिन मंगलवार सुबह कई किसानों ने करीब 100 बोरी मटर सड़क पर फेंक दी। मंडी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। दिनभर मंडी प्रशासन और किसानों के बीच बातचीत चलती रही।

दोपहर करीब 2 बजे मंडी सचिव आरके सैय्याम ने कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन से फोन पर बात की। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मामले से अवगत करवाया। इसके बाद Kisan News निर्णय लिया गया कि प्रत्येक किसान को 700 रुपए प्रति बोरा के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा। मंडी सचिव मंडी सचिव आर के सैय्याम ने बताया कि आश्वासन के बाद किसानों ने दोपहर 3 बजे प्रदर्शन बंद किया।

जबलपुर मंडी में मटर को हो रही बंपर आवक

Kisan News | जबलपुर की कृषि उपज मंडी की क्षमता करीब 200 गाड़ियों की है, जबकि पिछले तीन दिन से 500 से 700 गाड़ी मटर की आवक हो रही है। वहीं, एक हफ्ते पहले तक मंडी में थोक भाव 20 से 25 रुपए प्रति किलो मटर बिक रहा था। तीन गुना ज्यादा आवक होने से ऐसे हालात बने हैं।

ये भी पढ़ें 👉 एमपी में बीजेपी की जीत के बाद अब किसानों एवं अन्य वर्ग को यह मिलेगा बड़ा फायदा..

व्यापारी मटर खरीदने को तैयार नहीं..

Kisan News | दमोह से फसल बेचने आए किसान चंदन सिंह का कहना है कि कल रात से मंडी में 50 बोरा मटर लेकर खड़े हैं। व्यापारी मटर खरीदने को तैयार नहीं। 12 रुपए प्रति किलो लागत आई है। व्यापारी तीन रुपए किलो में ले रहे हैं। ऐसे में माल सड़ जाएगा।

150 बोरे मटर लेकर मंडी पहुंचे किसान दिलीप झरिया ने अपना पूरा माल व्यापारी की रेट पर बेच दिया, लेकिन जब पैसों की बारी आई, तो व्यापारी ने यह कहते हुए मना कर दिया कि गाड़ी जाम में फंसी है। ऐसे में हम मटर नहीं खरीदेंगे। Kisan News दिलीप ने बताया कि मटर की तुड़ाई 7 रुपए प्रति किलो दी थी बावजूद व्यापारी 5 रुपए किलो भी मटर खरीद नहीं रहे। हमारा मटर अच्छी क्वालिटी का है। माल देखने के बाद व्यापारी ने सौदा किया। जैसे ही, जाम की स्थिति बनी, तो अब माल खरीदने से इनकार कर दिया।

अच्छी क्वालिटी का नहीं मटर : व्यापारी

Kisan News | व्यापारियों का कहना है कि हमने 60 से 70 रुपए किलो तक मटर खरीदा है, लेकिन अभी जो माल आ रहा है, वह इस क्वालिटी का नहीं है कि इसे 20 से 25 रुपए प्रति किलो खरीदा जा सके। अयोध्या, कोलकाता, इलाहाबाद, बनारस से आए व्यापारियों का कहना है कि हमें भी मटर खरीदने के बाद नुकसान हो रहा है। सोमवार से गाड़ियां मंडी में फंसी हैं।

अब गाड़ियों को अयोध्या तक लेकर जाना है। अगर समय रहते लेकर नहीं गए, तो वह खराब Kisan News हो जाएगा। ऐसे में नुकसान उठाना पड़ रहा है। अयोध्या से आए व्यापारी शेर बहादुर ने बताया कि जो अच्छा माल था, वह तो व्यापारियों ने खरीद लिया, लेकिन कुछ किसानों का माल खराब था। वह नहीं लिया, तो किसान नाराज हो गए। व्यापारियों को कहना कि हम तो माल खरीदने को तैयार हैं, लेकिन मटर जब अच्छा होगा, तो ही हम पैसे लगाएंगे।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 कैल्शियम की कमी से मुरझाने लगते है पौधे, फसल में डालें जिप्सम खाद, जानें जिप्सम की 50 किलो बोरी कीमत

👉 गाय की इन नस्लों को पाल लिया तो बन जायेंगे मालामाल, रोजाना देती है 30 से 40 लीटर दूध, इतने में मिलेगी

👉सरकार ने पशुपालकों के लिए लॉन्च की अब तक की पहली ऋण गारंटी स्कीम

👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं

👉 किसानों को अमीर बनाने वाली भैंस की टॉप 4 नस्ल : ज्यादा दूध देगी यह नस्ले, जानें इनकी कीमत एवं अन्य जानकारी

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment