कृषि यंत्रों पर आवेदन की तिथि बढ़ी, मिल रहा 3 लाख 50 हजार का अनुदान, अब इस तारीख तक करें आवेदन

ई कृषि यंत्र अनुदान योजना (Krishi Subsidy Scheme) के अंतर्गत हैप्पी सीडर सहित 9 कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया। देखें डिटेल…

Contents hide
1 ई कृषि यंत्र अनुदान योजना (Krishi Subsidy Scheme) के अंतर्गत हैप्पी सीडर सहित 9 कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया। देखें डिटेल…

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें

Krishi Subsidy Scheme | मध्यप्रदेश में कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा विभिन्न कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु आवेदन की अंतिम तिथि को 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है।

लक्ष्यपूर्ती ना होने के चलते कृषि विभाग ने किसानों को यह एक ओर मौका दिया है। अब किसान भाई 28 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते है। इसके पश्चात 29 अप्रैल को पोर्टल पर लॉटरी संपादित की जायेगी। शेष शर्तें यथावत रखी गई है।

अगर आप सब्सिडी का लाभ लेना चाहते है और अब तक योजना में आवेदन नहीं किया है, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। बता दें की, योजना के अंतर्गत हैप्पी सीडर सहित अन्य कृषि यंत्रों पर अधिकतम 3 लाख 50 हजार रुपए का अनुदान दिया जायेगा।

आइस चौपाल समाचार के इस आर्टिकल में जानते है योजना (Krishi Subsidy Scheme) में एमपी के किसानों को हैप्पी सीडर सहित किन 9 कृषि यंत्रों पर बंपर अनुदान दिया जायेगा एवं इसके लिए कहां एवं कैसे कर सकेंगे आवेदन…

योजना में अधिकतम 60% तक मिलेगा अनुदान

मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग की कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत निम्न कृषि यंत्रों के जारी जिलेवार लक्ष्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणी के कृषि यंत्रों (Krishi Subsidy Scheme) पर अलग अलग प्रकार की सब्सिडी दी जाएगी।

कृषि कल्याण विभाग की कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 50 से 60 % का अनुदान दिया जाएगा।

इसके साथ ही अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 40 से 50 % तक का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर सब्सिडी (Krishi Subsidy Scheme) कैलकुलेटर के माध्यम से अनुदान की गणना कर सकते है। आइए जानते है किन कृषि यंत्रों पर कितना मिलेगा अनुदान…

1. बैकहो/ बैकहो लोडर यंत्र (35 एचपी ट्रेक्टर चलित)

बैकहो या बैकहो लोडर एक प्रकार का भारी मशीनरी यंत्र है, जो मुख्य रूप से खुदाई, खोदाई और खनन कार्यों (Krishi Subsidy Scheme) के लिए उपयोग किया जाता है। इसका डिजाइन विशेष रूप से खुदाई, खोदने और लोड करने के लिए किया गया होता है।

बैकहो एवं बैकहो लोडर का इस्तेमाल पेड़ों को खोदने और नए इलाकों में लगाने में, रूट बॉल को बरकरार रखने में, बोल्डर, चट्टानें, और बजरी को हिलाने में और ज़मीन को हिलाने और ऊपरी मिट्टी को सही जगह पर दबाने में होता है।

35 एचपी बैकहो लोडर की कीमत 5,50,000 रुपये से लेकर 1,60,000 रुपये तक हो सकती है। किसानों को इस कृषि यंत्र (Krishi Subsidy Scheme) पर अधिकतम 1 लाख 50 हजार से 3 लाख 50 हजार रुपए तक का अनुदान दिया जायेगा। अधिक जानकारी के यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर… 

2. सब सॉयलर कृषि यंत्र (Subsoiler agricultural machinery)

सब सॉइलर एक ट्रैक्टर चलित कृषि(Krishi Subsidy Scheme) उपकरण है, इसका उपयोग मुख्य रूप से मिट्टी की जड़ों के नीचे जाकर उसे ढीला करने और सुधारने के लिए किया जाता है, ताकि पानी की पैठ और हवा का संचार बेहतर हो सके।

यह यंत्र खासकर उन खेतों में उपयोगी होता है, जहां मिट्टी की सघनता अधिक हो और जड़ें ठीक से विकसित नहीं हो पाती हैं। भारतीय बाजार में सब सॉयलर यंत्र की कीमत लगभग ₹40,000 से ₹2,00,000 तक है।

इस कृषि यंत्र (Krishi Subsidy Scheme) पर किसानों को अधिकतम 75 हजार रुपए का अनुदान दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर… 

👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

3. स्टोन पिकर कृषि यंत्र (Stone Picker Agricultural Machinery)

स्टोन पिकर (Stone Picker) कृषि यंत्र (Krishi Subsidy Scheme)का उपयोग खेतों से कंकड़, पत्थर और अन्य मलबा निकालने के लिए किया जाता है, ताकि भूमि की गुणवत्ता में सुधार हो सके और खेती में आसानी हो।

यह यंत्र ट्रैक्टर से जुड़ा होता है और सामान्यतः 50 से 60 एचपी क्षमता वाले ट्रैक्टरों के साथ उपयोग किया जाता है। भारत में इस कृषि यंत्र की कीमत 2 लाख से 7 लाख रूपये तक है।

जिसपर कृषि अभियांत्रिकी  विभाग योजना के अंतर्गत 1 लाख 50 हजार रूपये तक की सब्सिडी (Krishi Subsidy Scheme) दे रही है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर… 

4. रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट प्लांटर एंड शेपर कृषि यंत्र

रेज़्ड बेड प्लांटर विथ इन्क्लाइंड प्लेट प्लांटर एंड शेपर यंत्र का काम मुख्य रूप से कृषि भूमि में रेज़्ड बेड बनाने, बीज बोने, और खेत की सतह को समतल करने के लिए किया जाता है।

यह यंत्र (Krishi Subsidy Scheme) खेतों में बेहतर जल निकासी, जड़ों का सही विकास और कृषि की उत्पादकता बढ़ाने में मदद करता है। इसका उपयोग विशेष रूप से उन खेतों में किया जाता है जहां फसल की वृद्धि के लिए अनुकूल परिस्थितियों की जरूरत होती है।

भारत में इस कृषि यंत्र की कीमत 95 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक है। जिसपर योजना के अंतर्गत किसानों को 60 हजार रूपए तक का अनुदान दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर… 

5. पॉवर स्प्रेयर / बूम स्प्रेयर यंत्र (Power Sprayer / Boom Sprayer Equipment)

पॉवर स्प्रेयर और बूम स्प्रेयर दोनों कृषि यंत्र (Krishi Subsidy Scheme) हैं जो फसलों पर कीटनाशक, उर्वरक, या पानी जैसे तरल पदार्थों का छिड़काव करने के लिए उपयोग किए जाते हैं।

इनका मुख्य उद्देश्य खेतों में कीटों, रोगों और खरपतवारों से बचाव करना और फसलों को स्वस्थ रखना है। इनके उपयोग से छिड़काव कार्य अधिक कुशल, प्रभावी और समय बचाने वाला हो जाता है।

भारत में पॉवर स्प्रेयर / बूम स्प्रेयर (Krishi Subsidy Scheme) यंत्र की कीमत 30 हजार से लेकर 3 लाख रुपए तक है। जिस पर किसानों को अधिकतम 41 हजार रुपए का अनुदान दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर… 

6. लेजर लेण्ड लेवलर यंत्र (Laser Land Leveler Machine)

लेजर लेण्ड लेवलर कृषि यंत्र (Krishi Subsidy Scheme) की मदद से किसान खेतों को समतल कर सकते है। जिससे खेत में पानी, बीजों, पोषक तत्वों और उर्वरकों का अच्छे तरीके से जमाव होता है। साथ ही खरपतवार की समस्या और फसल की पैदावार में भी अच्छा फ़ायदा होता है।

फसल की वृद्धि, परिपक्वता और उपज एक समान होती है। इस मशीन का इस्तेमाल खेतों के अलावा, निर्माण स्थल समतल करने और सड़क और ड्रेनेज लेवलिंग के लिए भी किया जाता है।

भारत में लेजर लेण्ड लेवलर यंत्र की कीमत 3 लाख से लेकर 8 लाख रूपये तक है। जिसपर किसानों को अधिकतम 1 लाख 40 हजार रूपये का अनुदान मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर… 

7. फर्टिलाईजर ब्राडकस्टर यंत्र (Fertilizer Broadcaster Machine)

फर्टिलाईज़र ब्राडकास्टर्स यंत्र का उपयोग खेतों में उर्वरक (फर्टिलाइज़र) को समान रूप से फैलाने के लिए किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य फसलों को सही मात्रा में पोषक तत्व देना और फसल उत्पादन को बढ़ाना है।

इस यंत्र (Krishi Subsidy Scheme) के माध्यम से उर्वरक का छिड़काव पूरे खेत में बराबरी से किया जाता है, जिससे भूमि की उपजाऊ क्षमता में सुधार होता है।

भारत में साधारण और ट्रैक्टर माउंटेड फर्टिलाईज़र ब्राडकस्टर यंत्र की कीमत 15 हजार से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपए तक है। जिसपर अधिकतम 40 हजार रूपये की सब्सिडी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर… 

8. पल्वेराइज़र (3 एच.पी. तक) यंत्र

पल्वेराइज़र यंत्र (Krishi Subsidy Scheme) का उपयोग मुख्य रूप से कृषि कार्यों में मिट्टी या अन्य सामग्री को महीन पाउडर या बारीक रूप में बदलने के लिए किया जाता है। यह यंत्र विशेष रूप से बुआई से पहले मिट्टी को समतल, कोमल और पौधों के लिए अनुकूल बनाने के लिए उपयोग किया जाता है।

भारत में इसकी कीमत 15 हजार से लेकर 90 हजार रुपए तक है। जिसपर किसानों को अधिकतम 60 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…

9. हैप्पी सीडर यंत्र (Happy Seeder Yantra)

हैप्पी सीडर कृषि यंत्र (Krishi Subsidy Scheme) से न केवल फसल अवशेषों का प्रबंधन होता है, बल्कि बिना जुताई के अगली फसल की बुवाई भी की जा सकती है। इससे फसल उत्पादन लागत तो कम होती ही है। साथ ही फसलों की पैदावार भी बढ़ती है। हैप्पी सीडर की सहायता से फसल काटकर सीधे बोनी की जाती है।

भारत में हैप्पी सीडर की अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 60 हजार रुपए से 2 लाख 85 हजार रुपए तक है। जिसपर मध्यप्रदेश के किसानों को योजना के अंतर्गत 1 लाख 5 हजार रूपए की सब्सिडी दी जा रही है। 

एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।

👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप 

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें

यह भी पढ़िए…👉कृषकों को डिग्गी योजना में मिलेगा 3 लाख रुपए तक का अनुदान, आवेदन की प्रक्रिया सहित पूरी जानकारी देखें..

👉 मुर्गीपालन व्यवसाय शुरू कर रहे है? 1 करोड़ 40 लाख तक की सब्सिडी के लिए 13 अप्रैल तक यहां करें आवेदन

👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें

👉एमपी के किसानों को तालाब बनवाने पर मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान, लाभ लेने के लिए यहां से अभी डाउनलोड करें फार्म पीडीएफ

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment