3 एचपी तक के पल्वेराइज़र पर 60 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी, चेक करें डिटेल..

ई कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत पल्वेराइज़र (3 एच.पी. तक) मशीन पर सब्सिडी (Subsidy on Pulverizer) के लिए आवेदन आमंत्रित।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Subsidy on Pulverizer | मध्यप्रदेश में कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कई कृषि यंत्रों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। इनमें से ही एक है पल्वेराइज़र (3 एच.पी. तक)। इस कृषि यंत्र पर किसानों को अच्छी खासी सब्सिडी मिल रही है।

ऐसे में हम आपको यहां इस आर्टिकल में बताएंगे पल्वेराइज़र (3 एच.पी. तक) मशीन पर कितने रूपये का अनुदान मिलेगा एवं कैसे मिलेगा योजना का लाभ…

पल्वेराइज़र (3 एच.पी. तक) मशीन पर कितना मिलेगा अनुदान

Subsidy on Pulverizer | मध्यप्रदेश की कृषि यंत्र अनुदान योजना में सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइज़ेशन (SMAM) अंडर आर.के.वी.वाय कैफेटेरिया/ (कृषि उपकरण) के अंतर्गत एससी एवं एसटी वर्ग के किसानों को पल्वेराइज़र (3 एच.पी. तक) मशीन की लागत का अधिकतम 50% यानी 60 हजार रूपये का अनुदान दिया जायेगा।

वही बात करें जनरल, ओबीसी सहित अन्य वर्ग के किसानों को पल्वेराइज़र (3 एच.पी. तक) मशीन की लागत का अधिकतम 40% यानी 48 हजार रूपये का अनुदान दिया जायेगा। इसके अलावा योजना का सब्सिडी कैलकुलेटर चेक कर सकते है।

3 एच.पी. तक के पल्वेराइज़र की कितनी है कीमत | Subsidy on Pulverizer

भारत में 3 एचपी तक के पल्वेराइज़र की कीमत अलग अलग कंपनियों के पल्वेराइज़र के आधार पर है। इनकी कीमत 30000 से लेकर 90000 रूपये तक है। बता दें की, पल्वेराइज़र का उपयोग विभिन्न कार्यों के लिए किया जा सकता है।

👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता

ट्रैक्टर चलित कृषि यंत्रों के लिए : किसी भी श्रेणी के कृषक यह यंत्र का क्रय कर सकते है किन्तु स्वयं के नाम पर पूर्व से ट्रेक्टर होना आवश्यक है एवं केवल वे ही कृषक पात्र होगे जिन्होने गत 5 वर्षो में उक्त यंत्रो के क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है। : Subsidy on Pulverizer

ये भी पढ़ें 👉 बुवाई मशीन रेज्ड बेड प्लांटर पर 60 हजार रूपये का अनुदान मिलेगा, यहां करें आवेदन..

डीडी कितनी बनवानी होगी एवं कहां कर सकेंगे आवेदन

किसानों को e कृषि यंत्र अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए कृषि यंत्र का डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा। : Subsidy on Pulverizer

3 एच.पी. पल्वेराइज़र तक के लिए किसानों को राशि रू. 7000/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) अवश्य बनवाना होगा। इसके बाद ही वह योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है। कृषि यंत्र पर सब्सिडी के लिए आवेदन करते समय इस डीडी ड्राफ्ट को अपलोड करना होता है।

आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री (https://www.mpdage.org/Advertisement/e-krishi-DD_090921062243.pdf) के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा।

(आवेदन की प्रक्रिया देखने के लिए क्लिक करें…👉 https://choupalsamachar.in/e-krishi-subsidy-scheme/)

कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन के लिए दस्तावेज

Subsidy on Pulverizer | कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी, जो की इस प्रकार से है:-

आधार कार्ड,

बैंक पासबुक ,

जाति प्रमाण पत्र ,

बी-1 की प्रति,

बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र,

पासपोर्ट साइज फोटो ,

मोबाइल नंबर आदि। : Subsidy on Pulverizer

एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।

👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉किसानों को उद्यान विभाग की योजनाओं में मिलेगा 20 लाख तक का अनुदान, लाभ कैसे लें जानिए..

👉 इस योजना से देशभर के किसानों को ट्रैक्टर पर मिलेगी 50% सब्सिडी, जानिए कहां एवं कैसे करना होगा आवेदन

👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें

👉 मध्य प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख बहनों को फरवरी माह की 21वीं किस्त इस तारीख को मिलेगी, देखें डिटेल..

👉एमपी के किसानों को तालाब बनवाने पर मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान, लाभ लेने के लिए यहां से अभी डाउनलोड करें फार्म पीडीएफ

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment