ई कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट प्लांटर एंड शेपर पर सब्सिडी (Subsidy on Raised Bed Planter) के लिए आवेदन आमंत्रित।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Subsidy on Raised Bed Planter | मध्यप्रदेश में कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा विभिन्न फसलों की बुवाई करने वाली रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट प्लांटर एंड शेपर पर अनुदान दिया जा रहा है।
ऐसे में हम आपको यहां बताने वाले रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट प्लांटर एंड शेपर पर कितने का अनुदान मिलेगा एवं कैसे मिलेगा योजना का लाभ…
रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट प्लांटर एंड शेपर पर कितना मिलेगा अनुदान | Subsidy on Raised Bed Planter
मध्यप्रदेश की कृषि यंत्र अनुदान योजना में सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइज़ेशन (SMAM) अंडर आर.के.वी.वाय कैफेटेरिया/ (कृषि उपकरण) के अंतर्गत एससी एवं एसटी वर्ग के किसानों को विथ इन्कलाइंड प्लेट प्लांटर एंड शेपर पर लागत का अधिकतम 50% यानी 60,000 रूपये का अनुदान दिया जायेगा।
वही बात करें जनरल, ओबीसी सहित अन्य वर्ग के किसानों को रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट प्लांटर एंड शेपर कृषि यंत्र पर लागत का अधिकतम 40% यानी 48,000 रूपये का अनुदान दिया जायेगा। इसके अलावा योजना का सब्सिडी कैलकुलेटर चेक कर सकते है। : Subsidy on Raised Bed Planter
👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट प्लांटर एंड शेपर कृषि यंत्र की कीमत
Subsidy on Raised Bed Planter | रेज़्ड बेड प्लांटर की कीमत 20,000 रुपये से लेकर 1,20,000 रुपये तक हो सकती है। इसकी कीमत इस बात पर निर्भर करती है कि यह कितनी लाइनों में बोआई करता है और इसकी काम करने की क्षमता क्या है। रेज़्ड बेड प्लांटर की कीमत इस प्रकार है :-
राइज़ बेड प्लांटर मशीन (हैवी वेट) की कीमत 45,000 रुपये।
राइज़ बेड प्लांटर मशीन (लाइट वेट) की कीमत 35,000 रुपये।
बैड प्लांटर मशीन की कीमत 20,000 रुपये
बेड के लिए प्लांटर की कीमत 83,999 रुपये।
मल्टीक्रॉप रेज़्ड बेड प्लांटर (रिडगर प्लांटर) की कीमत 1,20,000 रुपये।
बेड प्लांटर की कीमत 80,500 रुपये।
बेड प्लांटर की कीमत 92,000 रुपये।
पंजाब शाइन रेज़्ड बेड सीड प्लांटर की कीमत 65,000 रुपये। : Subsidy on Raised Bed Planter
डीएलएसएफ़ हैवी ड्यूटी रेज़्ड बेड प्लांटर की कीमत 98,000 रुपये।
ये भी पढ़ें 👉 8 कृषि यंत्रों के बाद हैप्पी सीडर के लिए भी आवेदन आमंत्रित, ₹78000 की सब्सिडी, यहां करें आवेदन
योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता
ट्रैक्टर चलित कृषि यंत्रों के लिए : किसी भी श्रेणी के कृषक यह यंत्र का क्रय कर सकते है किन्तु स्वयं के नाम पर पूर्व से ट्रेक्टर होना आवश्यक है एवं केवल वे ही कृषक पात्र होगे जिन्होने गत 5 वर्षो में उक्त यंत्रो के क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है। : Subsidy on Raised Bed Planter
किसानों को e कृषि यंत्र अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए कृषि यंत्र का डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा।
रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट प्लांटर एंड शेपर के लिए किसानों को राशि रू. 6000/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) अवश्य बनवाना होगा। इसके बाद ही वह योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है। कृषि यंत्र पर सब्सिडी के लिए आवेदन करते समय इस डीडी ड्राफ्ट को अपलोड करना होता है। : Subsidy on Raised Bed Planter
आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री (https://www.mpdage.org/Advertisement/e-krishi-DD_090921062243.pdf) के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा।
(आवेदन की प्रक्रिया देखने के लिए क्लिक करें…👉 https://choupalsamachar.in/e-krishi-subsidy-scheme/)
कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन के लिए दस्तावेज
Subsidy on Raised Bed Planter | कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी, जो की इस प्रकार से है:-
आधार कार्ड,
बैंक पासबुक ,
जाति प्रमाण पत्र ,
बी-1 की प्रति,
बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र,
पासपोर्ट साइज फोटो ,
मोबाइल नंबर आदि।
एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉किसानों को उद्यान विभाग की योजनाओं में मिलेगा 20 लाख तक का अनुदान, लाभ कैसे लें जानिए..
👉 इस योजना से देशभर के किसानों को ट्रैक्टर पर मिलेगी 50% सब्सिडी, जानिए कहां एवं कैसे करना होगा आवेदन
👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.