मध्यप्रदेश कृषि अनुदान योजना (Krishi Yantra Subsidy) के अंतर्गत स्ट्रॉ रिपर, श्रेडर/मलचर सहित अन्य कृषि यंत्रों पर कितना कितना मिलेगा अनुदान? आइए जानते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Krishi Yantra Subsidy | मध्यप्रदेश में कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा हाल ही में स्ट्रॉ रिपर, श्रेडर/मलचर सहित कुल 6 कृषि यंत्रों के लिए 11 फरवरी से आवेदन जारी किए है।
इसकी आवेदन की अंतिम तिथि 18 फरवरी निर्धारित की गई है। इच्छुक किसान जल्द से जल्द योजना में आवेदन कर सकते है। कई किसानों की हमारे क्वेरी आ रही थी किस कृषि यंत्र पर कितना कितना अनुदान मिलेगा यानी कितने रुपए की बचत होगी।
ऐसे में हम आपके लिए यहां सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से जारी किए गए कृषि यंत्रों की जानकारी इकट्ठा करके आए है। बता दें की, एससी, एसटी एवं जनरल वर्ग के किसानों को अलग अलग अनुदान दिया जायेगा।
इसमें स्ट्रॉ रिपर पर कुल 1 लाख 50 हजार का अनुदान दिया जायेगा। अन्य कृषि यंत्रों पर कितना अनुदान (Krishi Yantra Subsidy) दिया जायेगा। आइए आर्टिकल में जानते है सबकुछ…
एमपी में इन कृषि यंत्रों पर चल रहा है अनुदान | Krishi Yantra Subsidy
कृषि यंत्र पावर वीडर,
कृषि यंत्र पावर टिलर (८ बी.एच.पी या उससे अधिक),
कृषि यंत्र पावर हैरो,
कृषि यंत्र श्रेडर/मल्चर,
कृषि यंत्र स्ट्रॉ रीपर,
कृषि यंत्र रीपर (स्वचालित / ट्रेक्टर चलित) इत्यादि।
कृषि यंत्रों पर मिलेगा है 50 से 60% तक अनुदान
मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग की कृषि यंत्र अनुदान योजना (Krishi Yantra Subsidy) के तहत निम्न कृषि यंत्रों के जारी जिलेवार लक्ष्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणी के कृषि यंत्रों पर अलग अलग प्रकार की सब्सिडी दी जाएगी।
कृषि कल्याण विभाग की कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 50 से 60 % का अनुदान दिया जाएगा।
इसके साथ ही अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 40 से 50 % तक का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा Krishi Yantra Subsidy योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से अनुदान की गणना कर सकते है।
👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
किस कृषि यंत्र पर कितने रूपये का मिलेगा अनुदान
1. कृषि यंत्र पावर वीडर : पावर वीडर कृषि यंत्र पर एससी एवं एसटी वर्ग के किसानों को पावर वीडर ( 2 बी. एच.पी. से कम का इंजन चलित) के अंतर्गत लागत का अधिकतम 50% यानी 30000 रूपये,
2 बी.एच.पी. एवं 5 बी.एच.पी से कम के लिए अधिकतम 50% यानी 40000 रूपये, 5 बी.एच.पी. एवं 7.5 बी.एच.पी से कम के लिए अधिकतम 50% यानी 75000 रूपये और 7.5 बी.एच.पी. एवं उससे अधिक पर अधिकतम 50% यानी 85000 रूपये का अनुदान दिया जायेगा। : Krishi Yantra Subsidy
वही दूसरी ओर जनरल और अन्य वर्ग के किसानों को 2 बी. एच.पी. से कम का इंजन चलित पर लागत का 40% यानी 24000 रूपये, 2 बी.एच.पी. एवं 5 बी.एच.पी से कम के लिए अधिकतम 40% यानी 32000 रूपये,
5 बी.एच.पी. एवं 7.5 बी.एच.पी से कम के लिए अधिकतम 40% यानी 60000 रूपये और 7.5 बी.एच.पी. एवं उससे अधिक पर अधिकतम 40% यानी 68000 रूपये का अनुदान दिया जायेगा। : Krishi Yantra Subsidy
2. कृषि यंत्र पावर टिलर : पावर टिलर कृषि यंत्र पर एससी एवं एसटी वर्ग के किसानों को पावर टिलर (8 बी.एच.पी एवं 11 बी.एच.पी तक) पर अधिकतम 50% यानी 1,00,000 रूपये और 11 बी.एच.पी से अधिक पावर टिलर पर लागत का 50% यानी 1,20,000 रूपये का अनुदान दिया जायेगा।
इसके अलावा जनरल और अन्य वर्ग के किसानों को पावर टिलर (8 बी.एच.पी एवं 11 बी.एच.पी तक) पर अधिकतम 40% यानी 80000 रूपये और 11 बी.एच.पी से अधिक पावर टिलर पर लागत का 40% यानी 1,00,000 रूपये का अनुदान दिया जायेगा। : Krishi Yantra Subsidy
3. कृषि यंत्र पावर हैरो : पावर हैरो कृषि यंत्र पर सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइज़ेशन (SMAM) अंडर आर.के.वी.वाय कैफेटेरिया/ (कृषि उपकरण) के अंतर्गत एससी एवं एसटी वर्ग के किसानों को पावर हैरो पर अधिकतम 50% यानी 1,35,000 रूपये का अनुदान दिया जायेगा।
इसके अलावा जनरल और अन्य वर्ग के किसानों को पावर हैरो पर अधिकतम 40% यानी 1,08,000 रूपये का अनुदान दिया जायेगा। : Krishi Yantra Subsidy
ये भी पढ़ें 👉 सीमांत किसानों को सरकार दे रही 60 % तक अनुदान, 15 फरवरी तक होंगे ऑनलाइन आवेदन, देखें डिटेल..
4. कृषि यंत्र श्रेडर/मल्चर : श्रेडर/मल्चर कृषि यंत्र पर मुख्यमंत्री नरवाई प्रबंधन योजना एवं सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइज़ेशन (SMAM) अंडर आर.के.वी.वाय कैफेटेरिया के अंतर्गत एससी एवं एसटी वर्ग के किसानों को मल्चर 5 फीट पर ₹59000,
मल्चर 6 फीट पर ₹78000, श्रेडर 5 फीट पर ₹74000, श्रेडर 6 फीट पर ₹78000, श्रेडर 7 फीट पर ₹82000, श्रेडर 8 फीट पर ₹86500 रूपये का अनुदान दिया जायेगा। इन सब पर अधिकतम 50% अनुदान दिया जायेगा। : Krishi Yantra Subsidy
इसके अलावा जनरल और अन्य वर्ग के किसानों को मुख्यमंत्री नरवाई प्रबंधन योजना के अंतर्गत मल्चर 5 फीट पर ₹74000, मल्चर 6 फीट पर ₹62400, श्रेडर 5 फीट पर ₹59000, श्रेडर 6 फीट पर ₹62400, श्रेडर 7 फीट पर ₹65600, श्रेडर 8 फीट पर ₹69200 रूपये का अनुदान दिया जायेगा। इन सबपर लागत का 40% अनुदान दिया जायेगा।
वही दूसरी ओर सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइज़ेशन (SMAM) अंडर आर.के.वी.वाय कैफेटेरिया के अंतर्गत जनरल और अन्य वर्ग के किसानों को श्रेडर/मलचर पर 50% अनुदान दिया जायेगा। : Krishi Yantra Subsidy
इसमें मल्चर 5 फीट पर ₹74000, मल्चर 6 फीट पर ₹78000, श्रेडर 5 फीट पर ₹74000, श्रेडर 6 फीट पर ₹78000, श्रेडर 7 फीट पर ₹82000, श्रेडर 8 फीट पर ₹86500 रूपये का अनुदान दिया जायेगा।
5. कृषि यंत्र स्ट्रॉ रीपर : स्ट्रॉ रीपर कृषि यंत्र पर सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइज़ेशन (SMAM) अंडर आर.के.वी.वाय कैफेटेरिया के अंतर्गत एससी एवं एसटी वर्ग के किसानों को 35 बी.एच.पी से अधिक वाले स्ट्रॉ रिपर पर अधिकतम 50% यानी 1 लाख 50 हजार रूपये का अनुदान दिया जायेगा। : Krishi Yantra Subsidy
इसके अलावा जनरल और अन्य वर्ग के किसानों को 35 बी.एच.पी से अधिक वाले स्ट्रॉ रिपर पर अधिकतम 40% यानी 1 लाख 20 हजार रूपये का अनुदान दिया जायेगा।
6. कृषि यंत्र रीपर (स्वचालित / ट्रेक्टर चलित) : स्ट्रॉ रीपर कृषि यंत्र पर सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइज़ेशन (SMAM) अंडर आर.के.वी.वाय कैफेटेरिया के अंतर्गत एससी एवं एसटी वर्ग के किसानों को स्वचालित और ट्रैक्टर चलित दोनों रिपर पर अधिकतम 50% यानी लागत का 75,000 रूपये का अनुदान दिया जायेगा। : Krishi Yantra Subsidy
वही दूसरी ओर जनरल और अन्य वर्ग के किसानों को भी स्वचालित और ट्रैक्टर चलित दोनों रिपर पर अधिकतम 50% यानी लागत का 75,000 रूपये का अनुदान दिया जायेगा।
Note : सब्सिडी कैलकुलेटर यूजर द्वारा उपलब्ध कराई गयी जानकारी के अनुसार, अनुमानित अनुदान की गणना दर्शाता है। वास्तविक अनुदान की राशि अनेक घटकों पर निर्भर होती है। इसलिए सब्सिडी कैलकुलेटर द्वारा दर्शायी गई गणना, वास्तविक अनुदान की राशि से भिन्न हो सकती है।
कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ कैसे लें सकेंगे किसान
Krishi Yantra Subsidy | मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों को कृषि यंत्र पर अनुदान देने के लिए कृषि यंत्र अनुदान योजना चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत 11 फरवरी 2 बजे से कई कृषि यंत्रों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है।
इनमें कृषि यंत्र पावर वीडर, पावर टिलर -८ बी.एच.पी से अधिक, पावर हैरो, श्रेडर/मल्चर, स्ट्रॉ रीपर एवं रीपर (स्वचालित / ट्रेक्टर चलित) शामिल है।
स्ट्रॉ रिपर सहित अन्य कृषि यंत्रों पर आवेदन की अंतिम तिथि भी 18 फरवरी निर्धारित की गई है। ऐसे में जो किसान कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ लेना चाहता है वह जल्द से जल्द योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है। : Krishi Yantra Subsidy
प्राप्त आवेदनों के अनुसार 19 फरवरी को पोर्टल पर चयनित किसानों की लॉटरी जारी कर दी जायेगी। निम्न कृषि यंत्रों पर कितना बनवाना होगा डिमांड ड्राफ्ट?
दस्तावेज एवं आवेदन की प्रक्रिया क्या रहेगी? यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…👉 गेंहू कटाई मशीन सहित अन्य कृषि यंत्रों के लिए आवेदन शुरू हुए, 60% तक मिलेगी सब्सिडी, देखें डिटेल..
एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉किसानों को उद्यान विभाग की योजनाओं में मिलेगा 20 लाख तक का अनुदान, लाभ कैसे लें जानिए..
👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें
👉 मध्य प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख बहनों को फरवरी माह की 21वीं किस्त इस तारीख को मिलेगी, देखें डिटेल..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का अधिकतम लाभ यंत्र विक्रेताओं द्वारा ही उठाया जाता है
बाजार से अधिक मूल्य पर यंत्रों की कीमत वसूली जाती है
सब्सिडी का कोई औचित्य नहीं रह जाता
किसानों को कोई लाभ नहीं मिलता
आप पूरी जानकारी व्हाट्सएप नंबर 9425429406 पर दें ।