किन इलाको में गिरेगा मावठा (Mawatha in MP)। जानें, मौसम विभाग का लेटेस्ट पूर्वानुमान..
Mawatha in MP | देशभर के कई हिस्सों में अब गुलाबी ठंड का असर शुरू होने लगा है। मौसम विभाग के लेटेस्ट पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर भारत से एक्टिव होने वाले वेस्टर्न डिस्टर्बेस (पश्चिमी विक्षोभ) का असर मध्यप्रदेश में भी रहेगा। खासकर पश्चिमी हिस्से यानी इंदौर, भोपाल और उज्जैन संभाग के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। यह सीजन का पहला मावठा होगा। इसके बाद सर्दी बढ़ेगी। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो दिसंबर का पहला सप्ताह तेज सर्दी वाला रहेगा। इससे पहले दिन-रात के टेम्प्रेचर में कभी गिरावट, तो कभी बढ़ोतरी हो रही है।
फिलहाल तेज ठंड नहीं
प्रदेश में मौसम बदलने से पहले तक तेज ठंड Mawatha in MP पड़ने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के विज्ञानियों का कहना है की, बंगाल की खाड़ी में ‘मिधिली’ तूफान उठा है। इसके कारण अगले एक हफ्ते तेज ठंड पड़ने की संभावना नहीं है। 24 या 25 नवंबर को उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेस पहुंच रहा है। इसके असर से 26 या 27 नवंबर को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। खासकर पश्चिमी हिस्से में बारिश होने का अनुमान है। अभी ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री से अधिक रहेगा। वहीं, दिन में 28 से 30 डिग्री के आसपास तापमान रह सकता है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
आज तापमान में हो सकती है बढ़ोतरी
मंगलवार को भी मौसम Mawatha in MP बदला सा रहा। बुधवार को दिन में गर्मी का असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिको का कहना है की, 25 नवंबर को उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेस पहुंच रहा है। अब तक के संकेतों के मुताबिक यह स्ट्रॉन्ग है। इस वजह से इसका असर मध्यप्रदेश में भी रहेगा।
ये भी पढ़ें 👉 उत्तर भारत में ठंड तो दक्षिण भारत में बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कहां-कैसा रहेगा मौसम, जानें..
इन इलाको में मावठे की बारिश के आसार
Mawatha in MP : मौसम विभाग के लेटेस्ट पूर्वानुमान के मुताबिक, 26 एवं 27 नवंबर को इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों में असर रहेगा। वही दिनांक 27 एवं 28 नवंबर को भोपाल समेत पश्चिमी मप्र में बारिश के आसार है।
एमपी के विभिन्न शहरों का तापमान
बारिश से पहले प्रदेश में मौसम का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। कभी दिन में तापमान बढ़ जाता है तो कभी तापमान में गिरावट Mawatha in MP होती है। ऐसा ही रात को लेकर भी है। मंगलवार के तापमान की बात करें, तो कई शहरों में पारा 30 डिग्री से कम रहा।
भोपाल में 30.6 डिग्री, इंदौर में 29.7 डिग्री, ग्वालियर में 28.2 डिग्री, जबलपुर में 30.2 डिग्री और उज्जैन में 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी प्रकार बैतूल में 27.7 डिग्री, पचमढ़ी में 29.2 डिग्री, रायसेन में 28 डिग्री, शिवपुरी में 28 डिग्री, खजुराहो में 28.8 डिग्री, नौगांव में 27 डिग्री, मलाजखंड में 27.3 डिग्री सेल्सियस Mawatha in MP दर्ज किया गया। इधर, कई शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री से कम रहा।
मावठे की बारिश से होगा फसलों को फायदा
एमपी में रबी फसलों की बुवाई का काम लगभग पूरा हो चुका है। वर्तमान में सिंचाई का कार्य चल रहा है। प्रदेश में अब मावठे Mawatha in MP की बारिश से रबी फसलों को फायदा होगा।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 कम सिंचाई में जल्दी पकने वाली गेंहू की दो खास किस्मों की विशेषताओं एवं खेती के बारे में जानें
👉अब एकड़ में 15 नहीं, 35 क्विंटल होगी पैदावार, गेंहू की नई किस्म से किसान होंगे मालामाल
👉 8 क्विंटल बीघा तक उत्पादन देने वाली चने की टॉप 5 रोग प्रतिरोधी वैरायटी, किसान होंगे मालामाल
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।