कम समय में खेत जुताई करेगी सबसे छोटी मशीन, किसानों की बढ़ेगी आय, जानें कीमत व खासियत

छोटे एवं सीमांत किसानों के लिए वरदान से कम नहीं Mini Power tiller , जानें Mini Power tiller price एवं अन्य जानकारी..

Mini Power tiller | किसानों एवं आम नागरिकों की सुविधा के लिए आधुनिकता के इस युग में तरह तरह के आविष्कार किए जा रहे है। जिनका उपयोग आज की हर किसी फील्ड में हो रहा है। ऐसे में वैज्ञानिकों ने किसानों की मेहनत व समय को बचाने के लिए कई तरह के बेहतरीन उपकरणों को बनाया है, जो कि किसानों के लिए बेहद ही किफायती होते हैं।

हमारे देश में ऐसे कई सारे किसान हैं, जिनके पास खेत को जोतने के लिए पर्याप्त धन नहीं होता है। जिसकी वजह से वह बढ़िया उपज लेकर अपनी आमदनी बढ़ाने में असमर्थ रहते है। किसानों की इन्हीं दिक्कतों को ध्यान में रखकर कृषि वैज्ञानिकों ने कम कीमत वाली जुताई मशीन Mini Power tiller का आविष्कार किया है। जिसको छोटे किसान मार्केट से आसानी से खरीदकर उपयोग में ले सकते है। इस जुताई मशीन के बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें..

यह है खेत जुताई की सबसे छोटी मशीन

Mini Power tiller : जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि खेत से अच्छी फसल प्राप्त करने के लिए जुताई का कार्य बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। इसके लिए किसान बाजार में ट्रैक्टर व अन्य कई जुताई वाले बड़े उपकरणों को खरीदती हैं. लेकिन हमारे देश में ज्यादा किसान आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। वह इन बड़े कृषि उपकरणों (farm equipment) को खरीदने में असमर्थ होते हैं।

इसी के चलते बाजार में आधुनिक व नई तकनीक के छोटे कृषि उपकरण भी मौजूद है। इन्हीं छोटी कृषि मशीनों में से एक खेत जुताई करने की छोटी मशीन Mini Power tiller भी है। जिस किसानों के द्वारा अधिक अपनाया जा रहा है। दरअसल, इस मशीन का नाम मिनी पावर टिलर है। यह मशीन खेत के उस स्थान पर भी पहुंचकर अपना काम करती हैं, जहां पर ट्रैक्टर का पहुंच पाना मुश्किल होता है। यह कम समय में अपना अच्छा प्रदर्शन देती है।

👉 सूखते सोयाबीन को कैसे बचाएं? सिंचाई करना कितना लाभदायक, मानसून कब तक सक्रिय होगा जानिए..

खेत जुताई की सबसे छोटी मशीन की श्रेणी – Mini Farm Tillage Machine

जानकारी के लिए बता दें कि, भारतीय बाजार में खेत जुताई की छोटी मशीन (Mini Farm Tillage Machine) यानी की मिनी पावर टिलर कई तरह के मॉडल में मिलते हैं। जोकि 2 HP से लेकर 9 HP तक की श्रेणी में आते हैं। इन सभी मशीनों को खेत की जुताई (Plowing field) करने वाली सबसे छोटी मशीन के नाम से भी जाना जाता हैं।

मिनी पावर टिलर मशीन की खासियत (Mini Power tiller features)

यह मशीन खेती व बागवानी से जुड़े कई तरह के कामों को आसानी से कर सकती है। मिनी पावर टिलर मशीन खेत में पडलिंग, जुताई, रोपाई और साथ ही कीटनाशकों का भी सही तरीके से छिड़काव करती हैं। इसके अलावा इस मशीन Mini Power tiller से किसान निराई-गुड़ाई, फसल की ढुलाई आदि कार्यों को किया जा सकता है। देखा जाए तो यह मशीन छोटे एवं सीमांत किसानों के लिए वरदान साबित होगी।

मिनी पावर टिलर मशीन की कीमत (Mini Power tiller price)

भारतीय बाजार में इस मशीन की कीमत किसानों के लिए बेहद किफायती है। मिली जानकारी के मुताबिक, बाजार में मिनी पावर टिलर की कीमत लगभग 50 हजार रुपए तक हैं और वहीं कुछ कंपनियों के मिनी जुताई मशीन 2 लाख रुपए तक भी आते हैं।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 अब एकड़ में 15 नहीं, 35 क्विंटल होगी पैदावार, गेंहू की नई किस्म से किसान होंगे मालामाल

👉किसान बर्बाद होने की कगार पर, खरीफ के साथ-साथ रबी फसलों पर मंडराया गंभीर संकट, विधायक ने CM से यह की मांग…

👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं

👉किसानों को अमीर बनाने वाली भैंस की टॉप 4 नस्ल : ज्यादा दूध देगी यह नस्ले, जानें इनकी कीमत एवं अन्य जानकारी

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment