अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में आया 11 करोड़ का भैंसा, वजन 1.5 टन से ज्यादा, जानें इस भैंसे की खासियत

हरियाणा (सिरसा) से आए इस 11 करोड़ के भैंसे (Most expensive buffalo) की खासियत क्या है, जानें आर्टिकल में पूरी डिटेल..

Most expensive buffalo | इस समय राजस्थान में चल रहे इंटरनेशनल पुष्कर फेयर में हर साल की तरह इस बार भी करोड़ों की कीमत के भैंसे बिकने और ब्रीडिंग के लिए आ चुके हैं। मेले का सबसे बड़ा आकर्षण अनमोल है। हरियाणा (सिरसा) से आए इस भैंसे के मालिक ने इसकी कीमत 11 करोड़ लगाई है।

उनका दावा है कि अनमोल की देखरेख पर वे हर महीने ढाई से तीन लाख रुपए खर्च करते हैं। हरविंदर का यह भी दावा है कि 8 साल के अनमोल के ब्रीडिंग के जरिए अब तक 150 बच्चे हो चुके हैं। वहीं गुजरात (तापी) से आए राजा के ओनर जय प्रकाश ने अपने भैंसे की कीमत 9 करोड़ Most expensive buffalo लगाई है। वो इसे बेचना नहीं चाहते हैं, लेकिन प्रदर्शनी और सीमन-ब्रीडिंग के लिए इसे लेकर यहां आए हैं।

घी-दूध, काजू बादाम खाता है 11 करोड़ का भैंसा

Most expensive buffalo

Most expensive buffalo | हरियाणा के सिरसा से 8 साल के अनमोल को लेकर आए हरविंदर सिंह बताते हैं कि 5.8 फीट ऊंचे मुर्रा नस्ल के अनमोल का वजन करीब 1570 किलो है। पिछले साल इसका वजन 1400 किलो था। उन्होंने दावा किया कि अनमोल की खुराक और अन्य खर्चे मिलकर हर महीने 2.50 से 3 लाख रुपए खर्च होते हैं।

हरविंदर ने बताया कि इसे रोजाना 1 किलो घी, 5 लीटर दूध, 1 किलो काजू-बादाम, छोले, सोयाबीन खिलाए जाते हैं। 2 लोग हमेशा इसके साथ रहते हैं। जिसकी उन्हें अलग तनख्वाह दी जाती है। अनमोल के ओनर हरविंदर कहते हैं कि इसकी देखभाल के लिए 2 आदमियों को रखा गया है। जो खाने-पीने Most expensive buffalo से लेकर साफ-सफाई का ख्याल रखते हैं।

8 साल के अनमोल के 150 बच्चे

Most expensive buffalo | हरविंदर ने दावा किया कि जब पिछली साल अनमोल को लाए थे तो 2.30 करोड़ कीमत आंकी गई थी। लेकिन, बेचने से इनकार कर दिया। इस बार अनमोल की कीमत 11 करोड़ रुपए लगाई है। उन्होंने कहा- अनमोल के सींग जीरो की शेप में हैं। मुर्रा नस्ल की पहचान उसके सींग और आकर से होती है।

ये भी पढ़ें 👉 बकरी की ये टॉप 5 दुधारू नस्ल आज ही घर ले आए, प्रतिदिन देगी 4 लीटर दूध, होगी तगड़ी कमाई

हरविंदर ने बताया कि अनमोल के बच्चों की अच्छी जेनरेशन रही है। मुख्यतया अनमोल को ब्रीडिंग Most expensive buffalo के लिए यूज करते हैं। अब तक अनमोल के 150 बच्चे हैं। मुर्रा नस्ल के भैंसे की ज्यादा डिमांड रहती है। इसके सीमन से पैदा होने वाली भैंस का वजन 40 से 50 किलो रहता है। जो वयस्क होने के साथ ही एक बार में 20 से 30 लीटर तक दूध देती है। उन्होंने दावा किया कि महीने भर में अनमोल का 8 लाख का सीमन बेच देते हैं। अनमोल का सीमन एक बार में 250 रुपए में बेचते हैं।

घोड़े से डरता हैं 11 करोड़ का भैंसा

हरविंदर ने बताया कि उनका अनमोल हरियाणा के झज्जर मेले में चैंपियन Most expensive buffalo रह चुका है। इसके साथ ही वह अलग-अलग क्राउन भी जीत चुका है। हरविंदर बताते हैं कि यहां घोड़े भी आए हैं। कई बार घोड़े को देख कर यह डर जाता है और भागने लगता है। इसे शांत करना पड़ता है। उन्होंने कहा- हमारे गांव में घोड़े नहीं है। ऐसे में अनमोल का सामना कभी किसी घोड़े से नहीं हुआ है। उसे देखकर यह डर जाता है। घोड़ा पास में आते ही वह घबरा जाता है और चिल्लाने लगता है। करीब 5 मिनट तक अनमोल को शांत करने का समय लगता है।

9 करोड़ का राजा, बेचना नहीं चाहता उसका मालिक

Most expensive buffalo | गुजरात के तापी के आए 9 करोड़ के राजा को इसके मालिक जयप्रकाश बेचना नहीं चाहते। उनका कहना है कि वे यहां जाफरा नस्ल के राजा को प्रदर्शनी और ब्रीडिंग के लिए लेकर आए हैं। उन्होंने कहा यह 8 साल का है और हर महीने इसकी देखरेख में 1 लाख रुपए का खर्चा आ जाता है। जयप्रकाश ने बताया कि उनका राजा रोजाना पांच अंडे खाता है। इसके अलावा उसे घी, दूध भी पिलाया जाता है। राजा गुजरात के तापी जिला में कई प्रतियोगिता में भाग ले चुका है।

27 नवंबर तक चलेगा अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला

राजस्थान में 18 नवंबर से अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले Most expensive buffalo की विधिवत शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन मेला ग्राउंड में पूजा, फ्लैग होस्टिंग, नगाड़ा वादन, सैंड आर्ट फेस्टिवल, ग्रुप डांस, चक दे राजस्थान फुटबॉल मैच और पुष्कर सरोवर घाट पर दीपदान, रंगोली का आयोजन हुआ। इसके साथ ही अब 19 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। 24 और 25 नवंबर को कोई कार्यक्रम नहीं रखा गया है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 गाय की इन नस्लों को पाल लिया तो बन जायेंगे मालामाल, रोजाना देती है 30 से 40 लीटर दूध, इतने में मिलेगी

👉सरकार ने पशुपालकों के लिए लॉन्च की अब तक की पहली ऋण गारंटी स्कीम

👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं

👉 किसानों को अमीर बनाने वाली भैंस की टॉप 4 नस्ल : ज्यादा दूध देगी यह नस्ले, जानें इनकी कीमत एवं अन्य जानकारी

👉पशु KCC का लाभ लेना चाहते है, यहां से बनवाए पशु किसान क्रेडिट कार्ड, सस्ती दर पर मिलेगा 3 लाख का लोन

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment