किसानों के लिए जरूरी खबर : कल से बारिश का नया सिस्टम एक्टिव होगा, इन जिलों में होगी बारिश..

एमपी में कल से नया सिस्टम एक्टिव होने वाला है जिसके चलते प्रदेश को कई जिलों में बारिश होगी यहां जानिए MP weather news अपडेट..

MP weather news | मध्य प्रदेश में खरीफ फसलों की कटाई का काम चल रहा है। प्रदेश के किसान खरीफ फसलों को समेटने में लगे हुए हैं। इस बीच मौसम को लेकर किसानों के लिए जरूरी खबर आई है। प्रदेश में एक बार फिर बारिश का नया सिस्टम एक्टिव होने वाला है इस सिस्टम के चलते प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार यह सिस्टम कल यानी की 30 सितंबर को एक्टिव होगा। जिसके चलते आगामी कुछ दिनों के लिए प्रदेश में फिर बारिश MP weather news का दौर देखने को मिलेगा। बारिश के नए सिस्टम के चलते प्रदेश के किन-किन जिलों में बारिश की संभावना है एवं सभी जिलों की क्या स्थिति रहेगी आईए जानते हैं..

गुरुवार को ऐसा रहा प्रदेश का मौसम

MP weather news : गुरुवार को एमपी के सीधी, धार, रतलाम, सिवनी और गुना में बारिश हुई। बाकी शहरों में गर्मी का असर रहा। प्रदेशभर के अधिकतर जिलों में धूप-छांव वाला मौसम रहा। कहीं बारिश हुई तो कहीं गर्मी का असर रहा। सीधी में 23 मिमी बारिश हो गई। धार और रतलाम में आधा इंच से ज्यादा बारिश हो गई। वही सिवनी, गुना में भी हल्की बूंदाबांदी हुई। साथ ही प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार शाम को मौसम सुहाना हो गया।

कल से शुरू होगा नया सिस्टम, यहां बारिश की संभावना

मध्यप्रदेश में कल से बारिश MP weather news का नया सिस्टम एक्टिव हो जाएगा। इससे जबलपुर, शहडोल और रीवा संभाग में मध्यम से तेज बारिश होगी। हालांकि, भोपाल, उज्जैन और इंदौर संभाग में सिस्टम का असर दिखाई नहीं देगा। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है की, शुक्रवार को लो प्रेशर एरिया की वजह से प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम बदल जाएगा। अक्टूबर के पहले सप्ताह तक बारिश का दौर रहेगा।

👉 WhatsApp से जुड़े।

ये भी पढ़े 👉 पितृपक्ष (सोलह श्राद्ध) में पानी बरसेगा या नहीं जानिए..

प्रदेश में बारिश का कोटा पूरा

MP weather news : मध्यप्रदेश में अब तक औसत 37.09 इंच बारिश हो चुकी है जबकि औसत 37.21 इंच बारिश होनी चाहिए। इस हिसाब से बारिश के आंकड़े में मामूली अंतर ही है। पूर्वी हिस्से में 4% कम और पश्चिमी हिस्से में 3% अधिक बारिश हुई है।

प्रदेश में इस सीजन कहां कितनी बारिश हुई

प्रदेश के नरसिंहपुर में आंकड़ा 51 इंच से अधिक है। यहां सबसे अधिक बारिश हुई है। वही झाबुआ, बुरहानपुर, खरगोन, नरसिंहपुर, सिवनी, निवाड़ी, रतलाम, भिंड, उज्जैन, राजगढ़, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, कटनी, छिंदवाड़ा, देवास, श्योपुरकलां, हरदा, बैतूल और अनूपपुर जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है।

जबलपुर, सीहोर, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, शिवपुरी, दतिया, सागर, टीकमगढ़, नीमच, आगर-मालवा, मुरैना और शहडोल जिले में सामान्य से 90% से अधिक बारिश हो चुकी है। जबकि इस सीजन MP weather news सतना, अशोकनगर, रीवा और सीधी जिलों में सबसे कम बारिश हुई है।

एमपी के अलावा अन्य राज्यों का मौसम

MP weather news ; मध्यप्रदेश के अलावा कई राज्यों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी होने लगी है। अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य भारत के अधिक हिस्सों में मानसून की वापसी का अनुमान है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में कोंकण, झारखंड, उड़ीसा, प.बंगाल, बिहार और अंडमान निकोबार सहित पूर्वी गुजरात से सटे इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

इसके अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, और हरियाणा में भी भारी बारिश होने की संभावना है। इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में मौसम शांतिनुमा बना रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में म्यांमार तट से दूर अंडमान सागर, पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है और यह उत्तर-पश्चिम भारत की ओर भी बढ़ने की संभावना है। : MP weather news

अगले 24 घंटे में देशभर का मौसम कैसा रहेगा?

गोवा, कर्नाटक, केरल के तटीय क्षेत्र और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा ओडिशा, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और मराठवाड़ा क्षेत्र में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार है।

वहीं बात करें पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, बिहार, गुजरात और विदर्भ इलाके की तो यहां हल्की बारिश हो सकती है. बिहार को लेकर दिए अपडेट में IMD ने बताया कि यहां आकाशीय बिजली MP weather news का येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि आने वाले दिनों में यहां भी बारिश में कमी आएगी और तापमान बढ़ेगा।

👉 WhatsApp से जुड़े।

खबरें ओर भी..👉 रोटावेटर, कल्टीवेटर सहित रीपर पर मिल रही भारी सब्सिडी, आवेदन जारी, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया जानें

👉 लगातार हो रही बारिश से खरीफ फसलों का भारी नुकसान, किसान मुआवजा राशि के लिए यहां करें संपर्क..

👉 रबी सीजन में केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल को लेकर सरकार ने दिए यह सख्त निर्देश..

👉 उद्योग शुरू करने पर मिलेगा 50 हजार का अनुदान, सिर्फ इन्हें मिलेगा योजना का लाभ, आवेदन लिंक..

👉 स्व सहायता समूहों की महिलाओं को खेती से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी, किसानों एवं समूहों को मिलेगा फायदा

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment