न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP Genhu Panjiyan Date) पर गेंहू बेचने के लिए किसानों को कब तक करवाना होगा पंजीयन, जानें पूरी डिटेल..
MSP Genhu Panjiyan Date | मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, राज्य सरकार ने किसानों के लिए गेंहू पंजीयन की अंतिम तारीख को एक बार फिर आगे बड़ा दिया है। गौरतलब है कि, राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए गेंहू के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई थी।
अब किसानों से 2400 रूपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदेगी सरकार, लेकिन जिन किसान भाई ने अभी तक एमएसपी पर गेंहू बेचने के किए पंजीयन नही करवाया है। उनके लिए राज्य सरकार द्वारा यह अंतिम निर्णय लिया गया है। आइए जानते है किसान भाई कहां कर सकेंगे MSP Genhu Panjiyan Date पंजीयन एवं कब तक कर सकेंगे..
16 मार्च तक बढ़ाई गई गेंहू पंजीयन की तिथि
MSP Genhu Panjiyan Date | बता दें कि, किसानों के किए रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन करने के लिए पंजीयन की अवधि दिनांक 01.03.2024 तक निर्धारित की गई थी, जिसे संदर्भित पत्रों द्वारा समय-समय पर बढ़ाई जाकर दिनांक 10.03.2024 तक पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। जिसके बाद रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसानों को अंतिम अवसर प्रदान करने हेतु पंजीयन की अवधि दिनांक 16.03.2024 तक बढ़ाई गई है।
आधिकारिक सूचना पत्र..👇👇
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡
गेंहू पंजीयन के लिए यह जरूरी दस्तावेज
जिन किसानों ने अब तक एमएसपी पर गेंहू MSP Genhu Panjiyan Date बेचने के लिए पंजीयन नहीं किया है, वह 16 मार्च से पहले आवेदन कर सकते है। किसानों को पंजीयन के लिए जमीन की किताब (पावती), आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की पासबुक बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए। आधार कार्ड लिंक नहीं है तो भुगतान अटक सकता है। पंजीयन के लिए भू-अभिलेख में दर्ज खाते, खसरा, आधार कार्ड का मिलान होना जरूरी है। गड़बड़ी होने पर सुधार तहसील कार्यालय में होगा।
ये भी पढ़ें 👉 किसानों के लिए अच्छी खबर, बिना किसी गारंटी के 7% ब्याज दर पर मिलेगा लोन, यह है प्रक्रिया..
मोबाइल से ऑनलाइन करे गेंहू पंजीयन
यदि किसान घर बेठे अपने मोबाइल से गेंहू पंजीयन MSP Genhu Panjiyan Date करना चाहते है तो, यहां दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें। यह है पूरी प्रक्रिया…
- किसानों को खुद पंजीयन के लिये उन्हे अपने मोबाइल में गूगल पर www.mpeuparjan.nic.in पोर्टल पर जाना होगा।
- वहां नीचे उन्हें दो विकल्प मिलेंगे- खरीफ और रबी।
- रबी के विकल्प में “रबी-2024-25” लिखा दिखेगा।
- उस पर क्लिक करने पर एक नई लिंक खुलेगी। उसमे दो ऑप्शन दिखेंगे।
- पहले ऑप्शन पर लिखा होगा- किसान पंजीयन/आवेदन सर्च।
- MSP Genhu Panjiyan Date उस पर क्लिक करते ही नई लिंक खुलेगी, जिसमें खसरा नंबर, नाम, आधार नंबर, बैंक खाता संख्या आदि विकल्प दिखेंगे।
- इन सभी को भरकर किसान को सबमिट (नई उपज) बटन Gehun MSP दबाना होगा।
- इसके बाद रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा।
- OTP दर्ज कर सबमिट करते ही किसान का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
- पंजीयन की जानकारी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी, जिसका प्रिंट भी निकाला जा सकता है।
ऑफलाइन ऐसे करें गेंहू पंजीयन
MSP Genhu Panjiyan Date | किसानों के लिए रबी विपणन वर्ष 2024-25 समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन कार्य प्रदेश में 5 फरवरी से 16 मार्च तक चलेगा। इस वर्ष प्रदेश भर में समिति स्तरीय पंजीयन केंद्र निर्धारित किए गए है। जिस पर उपस्थित होकर किसान पंजीयन करा सकते हैं।
इसके अलावा पंजीयन केंद्र पर भीड़ से बचने के लिए किसान स्वयं के मोबाइल / कंप्यूटर, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत व तहसील सुविधा केंद्र में से किसी भी विकल्प से फ्री अथवा अधिकृत एमपी ऑनलाइन, सीएससी, लोक सेवा केंद्र व निजी साइबर कैफे के माध्यम से 50 रूपये प्रति पंजीयन MSP Genhu Panjiyan Date की दर से सशुल्क ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन करा सकते हैं।
खुशखबरी..! गेंहू के समर्थन मूल्य में हुई वृद्धि
मध्य प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने किसानों को गेहूं के उपार्जित हेतु 𝟏𝟐𝟓 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने का निर्णय लिया गया है, एमएसपी 𝟐𝟐𝟕𝟓 रुपए के साथ बोनस दिया जाएगा।
अर्थात इस वर्ष गेहूं की सरकारी खरीदी MSP Genhu Panjiyan Date का भाव एमपी में 2400 रुपए प्रति क्विंटल रहेगा। गौरतलब है की इसके पूर्व राजस्थान सरकार भी गेहूं के समर्थन मूल्य पर बोनस दिए जाने का निर्णय ले चुकी है वहां पर भी समर्थन मूल्य के साथ 125 रुपए बोनस दिए जाने का निर्णय हुआ.. पूरी खबर पढ़ें.. 👉 मोदी की गारंटी का असर..एमपी के किसानों के लिए अच्छी खबर, राज्य सरकार ने बढ़ाया गेहूं का समर्थन मूल्य..
⚡ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡
खबरें ओर भी…👉 किसानों के लिए ट्रैक्टर कंपनियों ने 7 नये दमदार ट्रैक्टर लॉन्च किए, आइए जानें इनकी खासियत
👉 किसान खेतों में मोबाइल टावर लगवाकर करें लाखों की कमाई, जानिए पूरी प्रक्रिया..
👉 अब घर बैठे मिलेगा हर महीने का राशन, राज्य में शुरू हुई नई योजना, इस तरह मिलेगा आमजन को लाभ
👉 फसल नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को मिलेगा प्रति हेक्टे. 10000 का मुआवजा, यहां करें आवेदन..
प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें