इंदौर मंडी में हुआ नए मूंग का श्री गणेश, गर्मी बढ़ने से मूंग की फसल प्रभावित होगी, नए मूंग का भाव क्या रहा जानिए..

इंदौर मंडी में नए मुंग का भाव (New Mung Price) क्या रहा एवं गर्मी बढ़ने से मुंग की फसल किस तरह प्रभावित होती है। आइए आर्टिकल में जानते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

New Mung Price | मूंग की फसल का भाव अच्छा मिलने से कई किसान इसके उत्पादन अब गंभीरतापूर्वक ध्यान देने लगे हैं। इसके चलते ग्रीष्मकालीन मूंग के रकबे में भी बढ़ोतरी की उम्मीद की जाने लगी है।

लेकिन इस बार गर्मी, बारिश की कमी और बढ़ते तापमान के कारण प्रदेश के कुछ जिलों में जायद यानी गर्मी में उगाई जाने वाली फसलों की बिजाई प्रभावित हो रही है।

अब तक तेजी से तापमान बढ़ने और जमीन में नमी कम होने से मप्र के नर्मदापुरम जिले में इस वर्ष ग्रीष्मकालीन मूंग की बोवनी (New Mung Price) पिछड़ती दिख रही है।

फसल के विकास पर भी असर पड़ रहा है। जिले में बीते सप्ताह तापमान बढ़कर अधिकतम 44.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। उल्लेखनीय है कि ग्रीष्मकाल या जायद सीजन के दौरान मध्य प्रदेश में मूंग की सर्वाधिक खेती नर्मदापुरम जिले में ही होती है।

वहां इसका उत्पादन क्षेत्र 3.50 लाख हेक्टेयर से भी ज्यादा रहता है। बीते दो दिनों से मौसम में कुछ परिवर्तन आया है और तापमान कम हुआ है। कुछ क्षेत्रों में बरसात भी हुई। इससे किसानों ने राहत की सांस ली है। ऐसे में मूंग फसल का नुकसान सीमित रहेगा। New Mung Price

मांग मजबूत रहने तथा कीमत तुरंत मिलने से किसान मूंग की खेती के प्रति काफी उत्साहित रहते हैं और किसी भी कीमत पर इसकी बोवनी करना चाहते हैं, लेकिन इस वर्ष मौसम किसानों का साथ नहीं दे रहा है।

ऊंचे तापमान के कारण इस बार गेहूं की फसल जल्दी पक गई और उसकी कटाई भी लगभग समाप्त हो चुकी है। इसके फलस्वरूप किसानों को मूंग की बोवनी के लिए ज्यादा समय मिल गया लेकिन एकाएक बढ़ी गर्मी से खेतों की मिट्टी सूख गई और इसमें मूंग की बोवनी करने में किसानों को भारी कठिनाई हो रही है। जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग की औसत (New Mung Price) उपज दर करीब 14 क्विंटल प्रति हेक्टेयर रहती है।

इंदौर मंडी में नए मुंग का श्री गणेश

इधर, कृषि उपज मंडी इंदौर में पिछले दिनों गर्मी के मूंग की आवक (New Mung Price) शुरू हो चुकी है। हाल ही में निमाड़ लाइन से 21 क्विंटल गर्मी के नए मूंग की आवक का श्रीगणेश हो चुका है जिसका सौदा 8211 रुपए प्रति क्विंटल पर हुआ।

मंडी में गर्मी के मूंग का भाव लगभग 7 से 8 हजार रुपए प्रति क्विंटल के बीच चल रहा है। निमाड़ के साथ ही अन्य जिलों से भी आने वाले दिनों में मूंग की आवक बढ़ना शुरू हो जाएगी।

मुंग और उड़द का समर्थन मूल्य

मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य (New Mung Price) इस वर्ष 8682 रुपए क्विंटल रहेगा इसमें 124 रुपए बढ़ोतरी हुई है पिछले वर्ष उनका समर्थन मूल्य 8558 कुंतल था।

इसी प्रकार उड़द के समर्थन मूल्य में 450 रुपए की बढ़ोतरी हुई है इसका समर्थन मूल्य पिछले वर्ष 6950 क्विंटल था जो इस वर्ष 7400 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

विपणन वर्ष 2024-25 के लिए मूंग (अरहर) का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹8,682 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। यह पिछले वर्ष के ₹8,558 प्रति क्विंटल से ₹124 की वृद्धि है।

सरकार ने इस वृद्धि का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करना है, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।  New Mung Price

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.

👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉अमेरिका में सोयाबीन के स्टॉक में 1.27 फीसदी की गिरावट, सोयाबीन भाव में 300 रु. तक की तेजी, देखें भाव..

👉 सोयाबीन भाव में आए तेजी कब तक रहेगी एवं आगे क्या स्थिति बनेगी? सोयाबीन कारोबारियों एवं विशेषज्ञों से जानें..

👉टैरिफ की अनिश्चितता ने रोकी सोयाबीन की तेजी, देखें प्लांट भाव..

👉 अभी मंडी में गेंहू के भाव ₹2826 रूपये क्विंटल, 2025 में क्या रहेगा गेंहू का भाव, जानें

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment