किसानों को मालामाल कराने वाली गेंहू की श्री राम 303 किस्म, पैदावार 80 क्विं. हेक्टेयर, पिछले साल रही थी टॉप पर

किसानों को गेंहू की श्री राम 303 वैरायटी (Shree Ram 303 Wheat Variety Details) से 1 एकड़ से मिलेगा 27 क्विंटल उत्पादन मिलेगा, संपूर्ण जानकारी जानें

Shree Ram 303 Wheat Variety Details | किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए कड़ी मेहनत के बाद अनुसंधान केंद्र द्वारा नई-नई किस्में जारी की जाती है। सोयाबीन का सीजन अब लगभग खत्म होने वाला है। सोयाबीन एवं अन्य खरीफ फसल की कटाई के बाद सभी किसान भाई गेंहू का अच्छा बीज लेने के लिए जुट जाते है।

ऐसे में किसानों की यह क्वेरी आ रही है, की वह गेंहू की सबसे अच्छी किस्म कौन सी है? तो ऐसे में आज हम आपको बताने वाले एक ऐसी गेंहू की 2 से 3 ऐसी किस्मों के बारे में , जो पिछले वर्ष यानी 2022 में सबसे ज्यादा सर्च की गई एवं किसानों के बीच काफी लोकप्रिय रही। तो आइए जानें कौन सी है वह वैरायटी Shree Ram 303 Wheat Variety Details जिससे किसान भाई 1 एकड़ में 27 क्विंटल तक उपज ले सकते है..

श्री राम 303 गेंहू वैरायटी की जानकारी हिंदी में (Shree Ram 303 Wheat Variety Details)

मध्यप्रदेश के किसानों के लिए गेहूं की श्री राम 303 वैरायटी Shree Ram 303 Wheat Variety Details कंपनी द्वारा विकसित की गयी है। श्रीराम फार्म सोल्यूशन्स ने किसानों की फसल उत्पादकता बढ़ाने में मदद करने के लिए ये आधुनिक उत्पाद विकसित किए हैं। श्रीराम फ़र्टिलाइज़र्स एण्ड कैमिकल्स के विश्व-विख्यात वैज्ञानिकों ने इन किस्मों को विकसित किया। इस गेहूं का दाना अन्य गेहूं की अपेक्षा लम्बा रहता है।

इसके पौधों में कल्लो की संख्या अधिक होती है जिसकी वजह से श्री राम 303 वैरायटी में अधिक उत्पादन मिलता है। गेंहू की श्री राम 303 वैरायटी मध्यप्रदेश के किसानों के लिए खासतौर से विकसित की गई है। इस किस्म के उपयोग से किसान भाई अच्छा मुनाफा कमा रहे है। मध्य प्रदेश के किसानों ने श्रीराम सुपर 252 और श्रीराम सुपर 303 गेंहू बीज की उत्पादकता पर खुशी ज़ाहिर की है। तो आइए जानते है, श्री राम 303 वैरायटी Shree Ram 303 Wheat Variety Details की विशेषताएं, उद्गम स्थान, पैदावार, फसल पकने की अवधि, किस्म का दाना व अन्य जानकारी..

👉 WhatsApp से जुड़े।

👉[ गेंहू की नई किस्म GW -513 ] मिलेगा 85 क्विं./हेक्टे. उत्पादन, लॉजिंग की समस्या नहीं, सभी खासियत जानें

इन क्षेत्रों के लिए उपर्युक्त गेंहू की श्री राम 303 वैरायटी

Shree Ram 303 Wheat Variety Details श्रीराम सुपर 252 और 303 गेंहू बीज इनकी अनुकूलन क्षमता और उत्पादकता के चलते ये मध्य प्रदेश, पूर्वांचल, बिहार, उत्तराखण्ड एवं तराई क्षेत्रों में गेंहू किसानों की पहली पसंद बन गए हैं। श्रीराम सुपर 303 गेंहू बीज के लॉन्च के बाद इन की लोकप्रियता बहुत अधिक बढ़ गई है और मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के किसान गेंहू की इन किस्मों को खूब पसंद कर रहे हैं। इस किस्म से किसान अपनी उपज बढ़ाकर काफी मुनाफा कमा रहे है।

गेंहू की श्री राम 303 वैरायटी के बारे में सबकुछ

गेंहू की श्री राम 303 वैरायटी की खासियत : श्रीराम सुपर 303 गेंहू की किस्म Shree Ram 303 Wheat Variety Details कम अवधि में भरपूर उत्पादन देने के साथ बीमारियों के प्रति भी सहनशील हे।

श्री राम 303 पौधे में बालि आने की अवधि : गेंहू की श्री राम 303 किस्म के पौधे में बुवाई के 70 से 80 दिन के बाद बालि आ जाती है।

श्री राम 303 किस्म का दाना : श्रीराम सुपर 303 गेहूँ किस्म Shree Ram 303 Wheat Variety Details के दाने मोटे, चमकदार और ज्यादा वजन के कारण बाजार भाव भी अधिक मिलता हे।

श्री राम 303 गेंहू की पैदावार (उत्पादन क्षमता)

गेंहू की इस किस्म Shree Ram 303 Wheat Variety Details के पौधे में कल्लो की मात्रा अधिक होने के कारण इसका औसत उत्पादन प्रति हेक्टेयर 75 क्विंटल तक है। वही अधिकतम उपज 80 क्विंटल हेक्टेयर तक ले सकते है एवं गेंहू की यह श्री राम 303 वैरायटी नॉर्मल 105 से 110 दिन में पककर तैयार हो जाती है।

श्री राम 111 किस्म के बारे में जानकारी

मध्यप्रदेश के किसानों के लिए गेंहू की श्री राम 111 वैरायटी श्रीराम Shree Ram 303 Wheat Variety Details फर्टिलाइजर्स एण्ड कैमिकल्स के विश्वविख्यात गेंहू वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई है। इसका दाना कठोर एवं चमकदार होता है। श्री राम 111 अगेती एवं पछेती बुवाई के लिए उपयुक्त है। यह गेहूं की किस्म लगभग 105 दिन में पककर तैयार हो जाती है। गेंहू श्री राम सुपर 111 का उत्पादन 22 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से है, वही 1 हेक्टेयर में आप अधिकतम उत्पादन 75 क्विंटल तक ले सकते है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

गेहूं की अधिक पैदावार के लिए यह खाद डालें

Shree Ram 303 Wheat Variety Details मिली जानकारी के मुताबिक, उप संचालक किसान कल्याण और कृषि विकास द्वारा जानकारी दी गई कि गेहूं फसल में डीएपी के स्थान पर विभिन्न उर्वरकों के विकल्प मौजूद हैं। किसान भाई गेहूं में डीएपी के स्थान पर अन्य उर्वरक जैसे कि एनपीके 12:32:16 तथा सिंगल सुपर फास्फेट का उपयोग कर सकते हैं। गेहूं में सिफारिश के अनुसार तत्वों की पूर्ति के लिये रासायनिक उर्वरक के भी विभिन्न विकल्प मौजूद हैं।

गेंहू में खाद-उर्वरक कितना डालें

Shree Ram 303 Wheat Variety Details इसमें बतौर विकल्प यूरिया मात्रा 260 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर, सिंगल सुपर फास्फेट मात्रा 375 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर, म्युरेट पोटाश मात्रा 67 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर अथवा एनपीके 12:32:16 मात्रा 200 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर, यूरिया मात्रा 208 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर, म्युरेट पोटाश मात्रा 13 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर अथवा एनपीके 10:26:26 मात्रा 155 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर, यूरिया मात्रा 230 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर और सिंगल सुपर फास्फेट मात्रा 125 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर का चयन उपलब्धता एवं दर अनुसार किसान भाई कर सकते हैं।

मिट्टी परीक्षण अवश्य करवा ले..

Shree Ram 303 Wheat Variety Details उप संचालक ने अपील की है कि किसान भाई मिट्टी परीक्षण अवश्य करायें। परीक्षण के आधार पर नत्रजन, सिंगल सुपर फास्फेट एवं पोटाश की मात्रा का निर्धारण करें। जिंक सल्फेट का प्रयोग तीन फसल के उपरान्त 25 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से करें। बुवाई के समय स्फुर एवं पोटाश की पूरी तथा नत्रजन 1/3 मात्रा उपयोग करें। नत्रजन की शेष मात्रा दो बराबर हिस्सों में बांटकर पहली और दूसरी सिंचाई के साथ दें।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉3 से 4 सिंचाई में बेहतरीन उत्पादन देगी गेहूं की 3 नवीन किस्में, खाने के लिए भी उपयुक्त, पूरी जानकारी..

अब एकड़ में 15 नहीं, 35 क्विंटल होगी पैदावार, गेंहू की नई किस्म से किसान होंगे मालामाल

👉 8 क्विंटल बीघा तक उत्पादन देने वाली चने की टॉप 5 रोग प्रतिरोधी वैरायटी, किसान होंगे मालामाल

👉 महिंद्रा ने लॉन्च किया शक्तिशाली मिनी ट्रैक्टर, इसकी खासियत एवं कीमत यहां जानें

👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं

👉किसानों को अमीर बनाने वाली भैंस की टॉप 4 नस्ल : ज्यादा दूध देगी यह नस्ले, जानें इनकी कीमत एवं अन्य जानकारी

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

11 thoughts on “किसानों को मालामाल कराने वाली गेंहू की श्री राम 303 किस्म, पैदावार 80 क्विं. हेक्टेयर, पिछले साल रही थी टॉप पर”

    • वसुंधरा सिड्स
      ऑफिस – 51, राजस्व कॉलोनी, टंकी पथ, उज्जैन – 456010 (म. प्र. )
      फोन – 2530547
      मो. नंबर – 9301606161, 94253-32517
      गोडाउन का पता – बड़ी उद्योगपुरी, मक्सी रोड, महावीर तोल काँटे के पास गोल्डन टाइल्स के सामने, उज्जैन (म. प्र. )
      मो. 9302139253, 9669176048

      Reply

Leave a Comment