खेती में उपज की सही मात्रा और बेहतर क्वालिटी के लिए इस बुवाई मशीन (Sowing Machine) का उपयोग किया जा सकता है। आइए जानते है इसकी डिटेल…
Sowing Machine | बिना किसी अनुभव के खेती-किसानी करना इतना आसान नहीं है। कोई भी कृषि का काम हो, सबकुछ बहुत सोच समझकर करना पड़ता है।
वहीं, उपज की सही मात्रा और बेहतर क्वालिटी के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि बीजों को पंक्तियों और पौधों के बीच उचित दूरी के साथ सही दर पर बोया जाए।
इसके अलावा यह भी महत्वपूर्ण है कि बीज मिट्टी में कितना नीचे हो और बीजों के उचित अंकुरण के लिए मिट्टी से ठीक से ढके हों। ऐसे में किसानों के लिए जरूरी हो जाता है यंत्र यानी मशीन Sowing Machine
दरअसल बिहार के एक किसान ने मानव संचालित बीज बुवाई वाली मशीन बनाई है। ये मशीन बीजों को एक समान दर और नियंत्रित मात्रा में मिट्टी में डालती है। आइए जानते हैं इस मशीन की खासियत, कीमत और कीमत…
Sowing Machine | खेती में उपज की सही मात्रा और बेहतर क्वालिटी के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि बीजों को पंक्तियों और पौधों के बीच उचित दूरी के साथ सही दर पर बोया जाए।
ऐसे में किसानों के लिए एक नई मशीन आई है जिसे छोटे और सीमांत किसान भी सस्ते में खरीदकर अपनी खेती को आसान बना सकते हैं। बिहार के नूरसराय के रहने वाले राजेश कुमार ने मानव संचालित बीज बुवाई की मशीन का निर्माण किया है।
इस मशीन की मदद से पांच किसान जितनी देर में खेत में बीज की बुवाई करेंगे, उनके बदले ये मशीन अकेले काम करेगी। इसकी कीमत मात्र साढ़े 6 हजार रुपये है। बिहार में अभी तक 300 किसानों को इसका लाभ मिल रहा है। : Sowing Machine
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
वहीं, इस मशीन को बिहार के कृषि मेले में लाया गया था, जहां आए किसान इस मशीन को देखकर काफी प्रभावित हुए हैं। किसानों का कहना है की इसमें सब्सिडी नहीं भी मिले तो कोई बात नहीं इसे लेना काफी फायदेमंद है।
ये भी पढ़ें 👉 लहसुन का साइज बढ़ाने एवं बंपर पैदावार के लिए किसान 70 से 90 दिन की अवस्था में क्या करें, कौन सा खाद डालें, जानिए..
Sowing Machine | इस मशीन से किन फसलों की होगी खेती
मानव संचालित बीज बुवाई मशीन एक अनोखा यंत्र है जो फसलों के लिए बीज की बुवाई करता है। यह यंत्र बीज को मिट्टी में रखता है और उन्हें एक विशिष्ट गहराई तक दबा देता है। यह कृषि यंत्र बीज को मिट्टी से ढकने के लिए एक समान दर में बीज डालता है।
वहीं इस मशीन की बदौलत आप बाजरा, मूंगफली, गेहूं, मक्का, मटर, मसूर, सोयाबीन, आलू, प्याज, लहसुन, सूरजमुखी, आदि फसलों की बुवाई आसानी से कर सकते हैं। इस मशीन के उपयोग से लागत और समय बचेगा है और पैदावार भी बढ़ेगी। : Sowing Machine
बीज बुवाई मशीन की खासियत
इस मशीन का फायदा ये है कि इसे हाथ से ही आसानी से खेतों में चलाया जा सकता है।
इससे लगभग सभी तरह के अनाजों की बुवाई की जा सकती है।
इससे प्याज लहसुन, आलू के बीजों की भी बुवाई की जा सकती है। : Sowing Machine
ये मशीन इतना सस्ता है कि इसे छोटे और सीमांत किसान भी आसानी से खरीद सकते हैं।
यह यंत्र खेत में बीज और उर्वरक एक साथ उचित मात्रा में बोने का काम करता है।
खेती किसानी की नई नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉 95 से 100 टन प्रति हेक्टेयर की उपज देने वाली रोग प्रतिरोधी शरदकालीन गन्ने की टॉप किस्मों के बारे में जानिए..
👉 मक्का की बुआई के लिए फरवरी का प्रथम सप्ताह सर्वोत्तम, अधिक मुनाफा कमाने के लिए क्या करें जानिए..
👉 गेहूं की फसल में फुटाव और कल्ले बढ़ाने के लिए किसान अपनाएं ये टिप्स, बढ़िया उत्पादन निकलेगा
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.