सितंबर महीने में उगाएं यह सब्जियां, जबरदस्त होगी कमाई

Top 4 Vegetables Farming in September : आज हम आपको सितबंर माह में उगने वाली सब्जियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी खेती कर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं..

Top 4 Vegetables Farming in September | सब्जियां एक नकद फसल होती हैं. इसकी खेती किसी भी महीने में कर तुरंत लाभ कमाया जा सकता है, जिस कारण सब्जियों की खेती को किसानों के बीच काफी लोकप्रिय माना जाता है।

सब्जियों की बिक्री के लिए किसान भाई सीधे उपभोक्ताओं से संपर्क कर सकते हैं और उन्हे बेचकर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आज हम आपको सितंबर के महीने उगाई जाने वाली सब्जियों की खेती Top 4 Vegetables Farming in September के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी खेती कर हमारे किसान भाई काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं..

सितंबर माह में उगाए यह सब्जियां..

1. बैंगन की खेती

Top 4 Vegetables Farming in September : बैंगन की खेती के लिए रेतीली दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है. इसके लिए अच्छी जल निकास वाली मिट्टी अच्छी होती है, जो बैंगन के पैदावार को बेहतर करती है. बैंगन को तैयार होने में 50 से 60 दिनों का समय लगता है। इसकी खेती कर आप किसान भाई अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

2. हरी मिर्च की खेती

सितंबर का महीना मिर्च की खेती के लिए अच्छा होता है। मिर्च को पकने में 70 से 90 दिन का समय लगता है. हरी मिर्च की खेती के लिए 20 से 55 डिग्री तक तापमान उचित होता है। इसकी खेती कर आप आराम से एक सीजन में 2 से 3 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

3. ब्रोकली की खेती

Top 4 Vegetables Farming in September : यह दिखनें में गोभी की तरह होती है लेकिन रंग में हरा होता है। इसके स्वास्थवर्धक गुणों के कारण भारतीय बाजार में बहुत मांग रहती है। ब्रोकली में कैल्शियम और आयरन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। आप इन महीनों में ब्रोकली की खेती कर बाजार में 100 से 150 रुपए किलो तक के भाव से बेच सकते हैं। इसको तैयार होने में 30 से 50 दिन का समय लगता है।

4. गाजर की खेती

आने वाली सर्दी में बाजार में गाजर की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में आप सितंबर माह में गाजर की बुवाई कर अगले आने वाले दो महीने तक इसको बेच सकते हैं। गाजार का इस्तेमाल शादियों के अवसर पर भी काफी ज्यादा होता है, ऐसे में इसकी खेती करना आपके लिए एक बेहद फायदे का सौदा हो सकता है। – Top 4 Vegetables Farming in September

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 अब एकड़ में 15 नहीं, 35 क्विंटल होगी पैदावार, गेंहू की नई किस्म से किसान होंगे मालामाल

👉किसान बर्बाद होने की कगार पर, खरीफ के साथ-साथ रबी फसलों पर मंडराया गंभीर संकट, विधायक ने CM से यह की मांग…

👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं

👉किसानों को अमीर बनाने वाली भैंस की टॉप 4 नस्ल : ज्यादा दूध देगी यह नस्ले, जानें इनकी कीमत एवं अन्य जानकारी

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment