Pusa Tejas HI-8759 wheat variety | किसानों के लिए आज हम लेकर आए है पूसा तेजस की जानकारी। इस किस्म की खास बात यह है की, 4 से 6 या उससे ज्यादा सिंचाई पर इस किस्म से 90 से 100 क्विंटल तक उत्पादन लिया जा सकता है। आपको बता दे की, पिछले वर्ष एमपी के पोलाय जागीर के एक किसान ने जैविक खेती की मदद से इस किस्म से एक हेक्टेयर में 110 क्विंटल तक पैदावार निकाली थी। तो आज हम आपको चौपाल समाचार के इस आर्टिकल के माध्यम से पूसा तेजस -एचआई 8759 (Pusa Tejas HI-8759 wheat variety) के बारे संपूर्ण जानकारी देने जा रहे है।
गेंहू पूसा तेजस HI-8759 (Pusa Tejas HI-8759 wheat variety detail)
गेंहू की पूसा तेजस HI-8759 (Pusa Tejas HI-8759 wheat variety detail) नवीनतम कठिया किस्म समय से बोनी हेतु म.प्र., राजस्थान, छत्तीसगढ़ आदि मध्य क्षेत्र हेतु वर्ष 2017 में पूसा के सहयोगी संस्थान गेहूँ अनुसंधान केन्द्र, इन्दौर से जारी की गई है। इसमें आज तक जारी समस्त कठिया गेहूँ की किस्मों की तुलना में लगभग 10-12 प्रतिशत अधिक उत्पादन देने की क्षमता वैज्ञानिकों एवं व्यावहारिक रूप से किसानों द्वारा लिये गये उत्पादन के आंकड़ों के अनुसार बताई गई है।
👉 व्हाट्सऐप से जुड़े।
बाफले, लड्डू, थुली आदि के लिए सर्वश्रेष्ठ किस्म पूसा तेजस
Pusa Tejas HI-8759 wheat variety का दाना अत्यन्त आकर्षक, थोड़ा कड़क, बड़ा, चमकदार, लम्बाकार, 1000 दानों का वजन 50-55 ग्राम, प्रोटीन एवं विटामिन ए, झोंक तथा अन्य पोषक तत्वों से भरपूर यह किस्म कुपोषण को दूर करने एवं स्वास्थ्य हेतु अत्यंत लाभदाई किस्म होने के कारण तथा उच्च गुणवत्ता वाले अधिकतम उत्पादन देने वाली कठिया गेंहू की किस्म होने के कारण कठिया गेंहू की सरताज किस्म के रूप में जल्द ही विख्यात हो जावेगी। बाफले, लड्डू, थुली, रवा, बेकरी आयटम, सिवैय्या / नूडल्स पास्ता आदि बनाने हेतु सर्वश्रेष्ठ किस्म।
ये भी पढ़ें 👉 गेंहू की सबसे नवीनतम किस्म जीडब्लयू 513, कम सिंचाई में 85 क्विंटल हेक्टेयर तक बंपर उत्पादन
गेंहू की पूसा तेजस HI-8759 का पौधा
गेंहू की Pusa Tejas HI-8759 wheat variety में पत्तियों की चौड़ाई मध्यम, सीधी एवं पत्तियों की सतह चिकनी मोमयुक्त मजबूत होने से इस किस्म में सूखा सहन करने की भी असाधारण क्षमता देखी गई है। पूसा तेजस किस्म में बाली का रंग सफेद, रोएंदार नहीं, पौधे की ऊँचाई लगभग 85 से.मी. कम ऊँचाई वाली किस्म होने व कूचे (टिलरिंग) अधिक छोड़ने की क्षमता तथा काड़ी कड़क होने के कारण आधी / वर्षा की स्थिति में पौधों में आड़ा (लाजिंग) पड़ने की समस्या नहीं होने से नुकसान कम होता है व उत्पादन भी अधिकतम प्राप्त होता है।
पूसा तेजस HI-8759 में बीज दर
पूसा तेजस किस्म (Pusa Tejas HI-8759 wheat variety) में अंकुरण क्षमता 90 प्रतिशत या अधिक होने व कूचे काफी होने के कारण लाईन से लाईन की दूरी 10″ (इंच) रखने तथा बीज दर 50-55 किलो एकड़ या 125 किलो प्रति हेक्टेयर रखने तथा फर्टिलाईजर अनुशंसा N 80-150P40-60K , 40 किलो प्रति हेक्टेयर रखने पर ज्यादा अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा।
पूसा तेजस की बुवाई का समय :- नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक बुवाई करने पर आदर्श परिणाम।
पूसा तेजस की उम्र/अवधि :- पूसा तेजस किस्म की अवधि लगभग 115 से 120 दिवस है।
पूसा तेजस में सिंचाई :- Pusa Tejas HI-8759 wheat variety में सामान्यतः 3 से 5 सिंचाई दे सकते है। यदि आपके पास सिंचाई की उपलब्धता है, तो अधिकतम 5 से 6 सिंचाई भी दे सकते है। ज्यादा सिंचाई पर बेहतर परिणाम देखने को मिल सकता।
गेंहू की पूसा तेजस HI-8759 किस्म की खासियत
Pusa Tejas HI-8759 wheat variety : गेंहू की पूसा तेजस HI-8759 किस्म सर्वोच्च उत्पादन वाली खिरने (शेटरिंग) की समस्या नहीं। गेरूआ, कर्नाल बंट, लूज स्मट आदि रोगों के लिए प्रतिरोधक किस्म होने एवं अपने उपरोक्त अद्वितीय गुणों एवं विशेषताओं के कारण अपने नाम तेजस के अनुरूप गेहूँ की यह किस्म बड़ी तेजी से भारतीय कृषि उद्योग में एक अग्रणी कठिया किस्म के रूप में जल्दी ही छा जाएगी तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की क्वालिटी होने से स्थानीय माँग एवं निर्यात की असीम संभावनाएं इस किस्म को नई ऊँचाई पर पहुँचा देगी।
पूसा तेजस HI-8759 से पैदावार कितनी मिलेगी?
किसानों द्वारा पूसा तेजस का उत्पादन अभी तक व्यावहारिक रूप से 85 क्विंटल प्रति हेक्टेयर से ज्यादा उत्पादन लिया गया है। यदि इस किस्म की खेती के दौरान 6 से 7 सिंचाई/पानी देते है, तो निश्चित ही 90 से 100 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उत्पादन ले सकते है।
यहां मिलेगा पूसा तेजस (HI-8759) का बीज
Pusa Tejas HI-8759 wheat variety : पूसा तेजस (HI-8759) किस्म या अन्य नई एवं प्रचलित किस्म का बीज लेने के लिए किसान भाई उज्जैन स्थित श्री गायत्री ट्रेडर्स सीड्स कंपनी से संपर्क कर सकते है। जिनके नंबर नीचे दिए गए है :-
- मोबाईल नंबर : 9575699947 , 9302934365
|| Disclaimer || यहां सिर्फ आपको गेंहू की किस्मों की जानकारी दी जा रही है। बाकी आप अपनी नजदीकी सीड्स कंपनी या कृषि विशेषज्ञों से सलाह लेकर हवा- पानी मिट्टी को ध्यान में रखकर गेंहू की अच्छी किस्म का चयन करें। उत्पादन के आंकड़े में हल्का उतार-चढ़ाव हो सकता है। अगर जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।🙏
👉 व्हाट्सऐप से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 गेंहू की उन 5 किस्मों के बारे में जानें, जिन्होंने पिछले सीजन सर्वाधिक पैदावार देकर किसानों की मोटी कमाई करवाई
👉 चने की अगेती बुवाई पर बंपर उत्पादन देने वाली बेस्ट किस्मों के बारे में जानें..
👉 गेहूं के बंपर पैदावार के लिए किसान साथी इन बातों का ध्यान रखें..
👉अब एकड़ में 15 नहीं, 35 क्विंटल होगी पैदावार, गेंहू की नई किस्म से किसान होंगे मालामाल
👉 8 क्विंटल बीघा तक उत्पादन देने वाली चने की टॉप 5 रोग प्रतिरोधी वैरायटी, किसान होंगे मालामाल
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।