खेत सुरक्षा के लिए किसान ने अपनाई निंजा टेक्निक, बेहद कम खर्च में होगी फसल की सुरक्षा

Crop protection : अगर आप जंगली जानवरों से अपनी फसल को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आप इस देसी जुगाड़ को अपना सकते हैं..

Crop protection | किसानों को जितना डर फसल में लगने वाले कीड़ों को होता है उतना ही जंगली जानवरों से भी होता है। देखा जाए तो इसके बचाव के लिए किसान बाजार से महंगे उपकरण भी खरीदते है। लेकिन यह महंगे उपकरण छोटे व आर्थिक रूप से कमजोर किसान नहीं खरीद पाते हैं, जिसके चलते यह कुछ किसान भाई अपने देसी जुगाड़ को अपनाते हैं, ताकि वह कम खर्च में अपनी फसलों की सुरक्षा कर सकें।

ऐसे ही एक किसान भाई ने भी अपने खेतों में जानवरों को भगाने व इन्हें खेतों Crop protection में आने से रोकने के लिए एक बेहतरीन देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) अपनाया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए इस किसान के अनोखे देसी जुगाड़ के बारे में विस्तार से जानते हैं, ताकि अन्य किसान भी इसका लाभ उठा सकें..

किसान ने जानवरों को भगाने के लिए लगाया जुगाड़

Crop protection : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस देसी जुगाड़ की हम बात कर रहे है। वह दक्षिण कन्नड़ के पचिनाडका के निवासी नेल्सन डिसूजा ने बनाया है। दरअसल, यह किसान अपने खेत में चावल की खेती करते हैं।

लेकिन वह खेत में आने वाले बंदर और अन्य पक्षियों से बेहद परेशान रहते हैं। क्योंकि यह उनकी फसल को नष्ट कर देते हैं। इस परेशानी को हल करने के लिए किसान ने एक खास देसी जुगाड़ अपनाया है, जिसमें तेज धमाका होता है और इस आवाज से सभी जानवर भाग जाते हैं।

👉 WhatsApp से जुड़े।

क्या है यह देसी जुगाड़

जब आप इस जुगाड़ Crop protection को देखें तो आपको यह सिगार पाइप की तरह दिखाई देगा। यह आधा इंच मुड़े लोहे के पाइप की तरह है, जिसमें किसान पटाखा रखते हैं और फिर उसमें आग लग जाती है।

किसान इसका इस्तेमाल भी बहुत ही सरलता के साथ करते हैं. जब भी कोई जानवर खेत Crop protection में घुसता है, तो अब किसान उन्हें भगाने के लिए उनके पीछे नहीं जाते हैं. बल्कि वह दूर बैठे भी इस पाइप की मदद से पटाखा फोड़ देते है, जिसकी आवाज बहुत दूर तक जाती है. इसे सुनकर जानवर तुरंत खेत छोड़कर भाग जाते हैं।

इस जुगाड़ को बनाने का खर्च

इस देसी जुगाड़ को आप घर पर भी खुद से तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस 50 रुपए तक खर्च करने होंगे, जिससे आपको लोहे की पाइप बैंड और फिर पटाखा खरीदना होगा। किसान के इस तरीके को देखते हुए अन्य किसान भी अपने खेत Crop protection के लिए इस जुगाड़ को अपना रहे हैं। अन्य किसानों को कहना है कि वह खेत की रक्षा करने के लिए बाजार से उपकरण खरीदते हैं, यह उससे बेहद सस्ता है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 [ गेंहू की नई किस्म GW -513 ] मिलेगा 85 क्विं./हेक्टे. उत्पादन, लॉजिंग की समस्या नहीं, सभी खासियत जानें

👉3 से 4 सिंचाई में बेहतरीन उत्पादन देगी गेहूं की 3 नवीन किस्में, खाने के लिए भी उपयुक्त, पूरी जानकारी..

अब एकड़ में 15 नहीं, 35 क्विंटल होगी पैदावार, गेंहू की नई किस्म से किसान होंगे मालामाल

👉 8 क्विंटल बीघा तक उत्पादन देने वाली चने की टॉप 5 रोग प्रतिरोधी वैरायटी, किसान होंगे मालामाल

👉 महिंद्रा ने लॉन्च किया शक्तिशाली मिनी ट्रैक्टर, इसकी खासियत एवं कीमत यहां जानें

👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं

👉किसानों को अमीर बनाने वाली भैंस की टॉप 4 नस्ल : ज्यादा दूध देगी यह नस्ले, जानें इनकी कीमत एवं अन्य जानकारी

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment