किसान सावधान ! मक्के एवं नेपियर घास में मिला जहरीला कीड़ा, लक्षण एवं बचाव के तरीके जानें

नेपियर घास एवं मक्के की फसल में दिखी जहरीली इल्ली (Poisonous caterpillar) , बचाव के लिए कौन सी दवाई डालें, जानें..

 Poisonous caterpillar | मानसून के समय फसलों में कई तरह की इल्लियां एवं कीट पतंगे देखने को मिलते है। लेकिन यह मनुष्य के लिए हानिकारक नहीं होते है। लेकिन महाराष्ट्र के डोरली, काटोल तहसील परिसर के पंढरी विठोबा तिड़के के खेत में ‘नेपियर’ घास पर जहरीली ‘इल्ली’ कीड़ा मिला है। यह जहरीली ‘इल्ली’ कीड़ा फसल के लिए हानिकारक नहीं बल्कि इंसानों के लिए भी इस कीड़े को खतरा बताया गया है और यह शोध कृषि विश्वविद्यालय अकोला के कीट शास्त्र विज्ञानियों ने किया है।

मक्के एवं नेपियर घास में देखने को मिली यह इल्ली

इस कीड़े Poisonous caterpillar के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय अकोला के कीट शास्त्र विज्ञानी डॉ. प्रदीप डेवन ने बताया कि, चूंकि यह इल्ली जहरीली होती है, इसलिए किसानों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यह मानव शरीर को न छुए। उन्होंने कहा कि इस इल्ली की मात्रा हालांकि कम है।

टिड़के एक दुग्ध व्यवसाय किसान है। उन्होंने मवेशियों के चारे के लिए खेत में नेपियर घास लगाई है। यह इल्ली Poisonous caterpillar इसी नेपियर घास में मिली है। मराठवाड़ा और कुछ अन्य क्षेत्रों में यह इल्ली मक्के की फसल पर पाई गई है। तहसील के कृषि अधिकारी सुरेश कन्नाके ने बताया कि यह इल्ली मुख्य रूप से खेत में कुछ चुनिंदा फसलों पर ज्यादा नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें 👉 खेत सुरक्षा के लिए किसान ने अपनाई निंजा टेक्निक, बेहद कम खर्च में होगी फसल की सुरक्षा

फसलों के लिए खतरनाक है यह इल्ली (Poisonous caterpillar)

डॉ. प्रदीप दवणे ने बताया कि यह पीले रंग का एक बहुभक्षी कीट (इल्ली) है। यह पलक झपकते ही पत्तों को आसानी से खा जाते हैं। यह कीट बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा मिलते हैं। इस इल्ली के शरीर पर छोटे-छोटे बाल होते हैं। उन बालों में आत्मरक्षा के लिए विष ग्रंथियां होती हैं। जैसे ही वह लोगों के संपर्क में आती है या उसके बाल मानव शरीर को छूते हैं, वह अपने बालों से जहर को मानव शरीर में छोड़ देती है।

इल्ली से बचाव के लिए यह दवाई डालें

इस इल्ली Poisonous caterpillar  से बचने के लिए किसानों को क्लैरीपाइरीफोस 25 मिली या प्रोफेनोफॉस 20 मिली या क्विनालफॉस 25 मिली या इमेमेक्टिन बेंजेट 4 से 5 ग्राम 10 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करना चाहिए। कीट विज्ञानी डॉ. प्रदीप दवणे ने कहा कि छिड़काव के बाद सात दिनों तक छिड़काव वाली घास या फसल या उसके अवशेषों को पशुओं को नहीं खिलाना चाहिए।

इल्ली के संपर्क में आने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं

कीट शास्त्र वरिष्ठ विज्ञानी डॉ. प्रदीप ने आगे बताया कि इस इल्ली Poisonous caterpillar का जहर जैसे ही मानव शरीर में प्रवेश करता है। त्वचा पर निशान बन जाते हैं। या तेज जलन शुरू हो जाता है। कुछ व्यक्तियों में ये लक्षण अधिक गंभीर होते हैं। किसानों को इस इल्ली से डरना नहीं चाहिए।

घास या मक्के की फसलों में जाते समय इस इल्ली Poisonous caterpillar का ध्यान रखें ध्यान रखें कि यह आपकी त्वचा के संपर्क में न आए। यदि यह गलती से त्वचा के संपर्क में आ जाता है, तो इसे सावधानी पूर्वक हटा दें। उस जगह पर बर्फ, बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट लगाएं, जरूरत हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और उनसे सलाह लें।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए...👉 [ गेंहू की नई किस्म GW -513 ] मिलेगा 85 क्विं./हेक्टे. उत्पादन, लॉजिंग की समस्या नहीं, सभी खासियत जानें

👉3 से 4 सिंचाई में बेहतरीन उत्पादन देगी गेहूं की 3 नवीन किस्में, खाने के लिए भी उपयुक्त, पूरी जानकारी..

अब एकड़ में 15 नहीं, 35 क्विंटल होगी पैदावार, गेंहू की नई किस्म से किसान होंगे मालामाल

👉 8 क्विंटल बीघा तक उत्पादन देने वाली चने की टॉप 5 रोग प्रतिरोधी वैरायटी, किसान होंगे मालामाल

👉 महिंद्रा ने लॉन्च किया शक्तिशाली मिनी ट्रैक्टर, इसकी खासियत एवं कीमत यहां जानें

👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment