खाद असली है या नकली! घर बैठे इन आसान तरीकों से करें खाद की पहचान

असली Fertilizer और नकली डी.ए.पी. खाद, यूरिया खाद, सुपर फास्फेट खाद, पोटाश खाद, जिंक सल्फेट खाद की पहचान कैसे होगी, जानें..

Fertilizer | देशभर में रबी फसलों की बुवाई चल रहा है। मालूम हो कि देश के ज्यादातर किसान अभी भी डीएपी, पोटाश, जिंक सल्फेट और यूरिया समेत कई उर्वरक आदि डालकर ही बुवाई करते हैं। आसमान छूती खाद की कीमतों के बीच नकली खाद मिल जाने की वजह से कई बार किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ जाता है।

वहीं, अगर किसान थोड़ी सतर्कता बरते तो वो घाटे से बच सकते हैं। कई बार खाद किसानों को फायदे के बजाय नुकसान पहुंचा देता है। इसलिए इसके नकली और असली Fertilizer की पहचान होनी चाहिए। ऐसे में आइए जानते हैं असली और नकली डीएपी खाद, यूरिया खाद, सुपर फास्फेट खाद, पोटाश खाद, जिंक सल्फेट खाद की पहचान कैसे करें, जानें चौपाल समाचार के इस आर्टिकल में..

यूरिया खाद की पहचान कैसे करें?

Fertilizer यूरिया की असली पहचान है इसके सफेद चमकदार लगभग समान आकार के कड़े दाने इसका पानी में पूर्णतया घुल जाना तथा इसके घोल को छूने पर शीतल अनुभूति होना ही इसकी असली पहचान है। इसके अलावा, यूरिया को तवे पर गर्म करने से इसके दाने पिघल जाते हैं। यदि हम आंच तेज कर दें और इसका कोई अवशेष न बचे तो समझ लें यही असली यूरिया है।

डीएपी खाद की पहचान कैसे करें ?

डीएपी Fertilizer के कुछ दानों को हाथ में लेकर तंबाकू की तरह उसमें चूना मिलाकर मलने पर यदि उसमें से तेज गंध निकले जिसे सूंघना मुश्किल हो जाये, तो समझें कि ये डीएपी असली है। डीएपी को पहचानने की एक और सरल विधि है। यदि हम डीएपी के कुछ दाने धीमी आंच पर तवे पर गर्म करें यदि ये दाने फूल जाते हैं तो समझ लें यही असली डीएपी है। डीएपी के कठोर दाने भूरे काले एवं बादामी रंग के होते है और नाखून से आसानी से नहीं टूटते हैं।

ये भी पढ़ें 👉 गेंहू की पछेती बुवाई के लिए यह बेस्ट 5 किस्में देगी बंपर पैदावार, जानें सटीक जानकारी

सुपर फास्फेट खाद की पहचान कैसे करें?

सुपर फास्फेट खाद Fertilizer की असली पहचान है इसके सख्त दाने तथा इसका भूरा काला बादामी रंग। इसके कुछ दानों को गर्म करें यदि ये नहीं फूलते है तो समझ लें यही असली सुपर फास्फेट है।

ध्यान रखें कि गर्म करने पर डीएपी व अन्य काम्प्लेक्स के दाने फूल जाते हैं। जबकि सुपर फास्फेट के नहीं इस प्रकार इसकी मिलावट की पहचान आसानी से की जा सकती है। सुपर फास्फेट नाखूनों से आसानी से न टूटने वाला उर्वरक है। ध्यान रखें इस दानेदार उर्वरक Fertilizer में मिलावट बहुधा डीएपी व एनपीके मिक्स्चर उर्वरकों के साथ की जाने की संभावना बनी रहती है।

पोटाश खाद की पहचान कैसे करें ?

Fertilizer : पोटाश की असली पहचान है इसका सफेद नमक तथा लाल मिर्च जैसा मिश्रण। पोटाश के कुछ दानों को नम करें। यदि ये आपस में नहीं चिपकते हैं तो समझ लें की ये असली पोटाश है। एक बात और पोटाश पानी में घुलने पर इसका लाल भाग पानी में ऊपर तैरता रहता है।

जिंक सल्फेट खाद की पहचान कैसे करें?

जिंक सल्फेट की असली पहचान ये है कि इसके दाने Fertilizer हल्के सफेद पीले तथा भूरे बारीक कण के आकार के होते हैं। जिंक सल्फेट में प्रमुख रूप से मैगनीशियम सल्फेट की मिलावट की जाती है। भौतिक रूप से सामान्य होने के कारण इसके असली व नकली की पहचान करना कठिन होता है।

एक बात और डीएपी के घोल मे जिंक सल्फेट का घोल मिलाने पर थक्केदार घना अवशेष बनाया जाता है। जबकि डीएपी के घोल में मैग्नीशियम सल्फेट का घोल मिलाने पर ऐसा नहीं होता है। यदि हम जिंकसल्फेट Fertilizer के घोल मे पलती कास्टिक का घोल मिलायें तो सफेद मटमैला मांड जैसा अवशेष बनता है। यदि इसमें गाढ़ा कास्टिक का घोल मिला दें तो ये अवशेष पूरा घुल जाता है। इसी प्रकार यदि जिकं सल्फेट की जगह पर Undefined सल्फेट का प्रयोग किया जाए तो अवशेष नहीं घुलता है।

👉 व्हाट्सऐप से जुड़े।

यह भी पढ़िए...👉 गेहूं की HI 1650 एवं सोयाबीन की नई रिलीज वैरायटीयों के संबंध में किसानों को सावधान करने वाली खबर..

👉 सरसों की यह नवीन उन्नत किस्म पैदावार के रिकॉर्ड तोड़ेगी, जानिए विशेषताएं एवं टेक्निक..

👉अब एकड़ में 15 नहीं, 35 क्विंटल होगी पैदावार, गेंहू की नई किस्म से किसान होंगे मालामाल

👉 8 क्विंटल बीघा तक उत्पादन देने वाली चने की टॉप 5 रोग प्रतिरोधी वैरायटी, किसान होंगे मालामाल

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment