बीपीएल गैस कनेक्शनधारियों के लिए खुशखबरी, नए साल से 450 रूपये में दिया जायेगा गैस सिलेंडर

किनको मिलेगा गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना (Gas Cylinder Subsidy Yojana) का लाभ, आर्टिकल में देखें पूरी डिटेल..

Gas Cylinder Subsidy Yojana | नए साल की शुरुआत में उज्ज्वला और बीपीएल गैस कनेक्शनधारियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार 1 जनवरी से इन कनेक्शनधारियों को एलपीजी सिलेंडर 450 रुपए में देगी। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को टोंक में इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री बुधवार को टोंक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में शामिल हुए। इससे पहले फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट ने प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री को भिजवाया।

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने इसे अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था, जिसे बाद में सरकार ने अपने 100 दिवस के संकल्प पत्र में भी शामिल किया है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने इन कनेक्शनधारियों को 500 रुपए में सिलेंडर (Gas Cylinder Subsidy Yojana) देने की शुरुआत की थी, जो 1 अप्रैल से लागू हुई थी। लेकिन अब भजनलाल सरकार इस सिलेंडर को 50 रुपए और सस्ता करने जा रही है। इसकी शुरुआत एक जनवरी से की जा सकती है।

सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group

52 करोड़ रुपए का आएगा अतिरिक्त भार

Gas Cylinder Subsidy Yojana | सरकार के इस निर्णय के बाद राज्य के वित्तीय कोष पर हर महीने 52 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। वर्तमान में तेल-गैस कंपनियां 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 906 रुपए में उपलब्ध करवा रहे है। केंद्र सरकार की ओर से उज्ज्वला कनेक्शनधारियों को 300 रुपए की सब्सिडी दी जाती है।

ये भी पढ़ें 👉 इस सप्ताह जरूर कर लें रबी फसलों का बीमा, आवश्यक कागजात के साथ यहां करें आवेदन

हर महीने होगी 30 लाख रिफिलिंग

Gas Cylinder Subsidy Yojana | राज्य में वर्तमान में 70 लाख उज्ज्वला और बीपीएल कनेक्शनधारी हैं। इसमें करीब 66 लाख उज्जवला के हैं, जबकि 4 लाख बीपीएल कनेक्शनधारी। केंद्र सरकार की ओर से उज्ज्वला कनेक्शनधारियों को 300 रुपए सब्सिडी देने के बाद राज्य सरकार को 156 रुपए सब्सिडी अलग से देनी पड़ेगी। राज्य में वर्तमान में इन कनेक्शनधारियों की तरफ से 30 लाख सिलेंडर हर महीने रिफिल करवाए जा रहे हैं।

कैसे मिलेगा गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का पैसा

उज्जवला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी गैस सिलेंडर अपनी गैस एजेंसी से पूरी कीमत 903 रुपए का ही खरीदना होगा यानी योजना (Gas Cylinder Subsidy Yojana) से जुड़ी महिलाओं को सिलेंडर की पूरी कीमत कंपनी को चुकानी होगी। इसके बाद सरकार की ओर से सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।

यह सब्सिडी पूरे 12 सिलेंडरों पर दी जाएगी। सब्सिडी पैसा केंद्र और राज्य सरकार मिलकर लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर करेगी। इसमें केंद्र की ओर से पहले की तरह ही लाभार्थी के खाते में 300 रुपए की सब्सिडी मिलती रहेगी। वहीं शेष सब्सिडी 153 रुपए राज्य सरकार की ओर से लाभार्थी के खाते में दी जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार अपने बजट में इसकी व्यवस्था करेगी।

450 रूपये में गैस सिलेंडर लेने के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप उज्जवला योजना (Gas Cylinder Subsidy Yojana) के लिए पात्रता रखते हैं तो आप इस योजना में आवेदन करके 450 रुपए में सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

उज्ज्वला कनेक्शन लेने के लिए महिला आधार कार्ड, आयु प्रमाण-पत्र, बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड (जिसमें नाम दर्ज हो), बैंक खाता विवरण (पासबुक की फोटोकॉपी), पासपोर्ट साइज फोटो, बीपीएल सूची प्रिंट (जिसमें आवेदनकर्ता का नाम हो) इत्यादि के साथ pmuy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए महिला इंडेन, भारत गैस और एचपी गैस के विकल्प का चयन कर आवेदन कर सकती है।

योजना का नाम बदलेगी सरकार

राजस्थान की भजनलाल सरकार इस योजना को लागू करने के साथ ही इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना (Gas Cylinder Subsidy Yojana) का नाम भी बदलेगी। गहलोत सरकार ने इस योजना को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम से शुरू किया था।

सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group

खबरें ओर भी…👉 किसानों के लिए खुशखबरी.. गेंहू एवं धान का बढ़ेगा समर्थन मूल्य, यह लाभ भी दिया जायेगा

👉 एमएसपी पर सोयाबीन, मूंग, उड़द व मूंगफली बेचने के लिए पंजीयन शुरू, जरूरी कागज के साथ यहां करे पंजीयन

👉नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.

👉 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में कितने रुपए मिलेंगे एवं कब तक मिलेंगे, सीएम ने दिए यह निर्देश

👉 रोटावेटर, कल्टीवेटर सहित रीपर पर मिल रही भारी सब्सिडी, आवेदन जारी, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया जानें

प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment