भोपाल सहित इन संभागों में बारिश एवं ओले गिरने का अलर्ट, आईएमडी ने जारी किया पूर्वानुमान

एमपी में दो दिन तक बदला रहेगा मौसम, जानें मध्यप्रदेश का मौसम (MP Rain Alert) कैसा रहेगा..

MP Rain Alert | मध्यप्रदेश पिछले चार दिन से घने कोहरे के आगोश में है। बुधवार को ग्वालियर, भिंड, मुरैना में विजिबिलिटी काफी कम रही। वहीं, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन में भी धुंध रही । गुरुवार को भी मध्यम से घना कोहरा रहा। ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में विजिबिलिटी 50 से 500 मीटर तक रहने का अनुमान है।

30 दिसंबर से प्रदेश में हल्की बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार 29 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है। इस कारण 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक प्रदेश में मौसम बदला हुआ रहेगा। बारिश होने के साथ ओले MP Rain Alert भी गिर सकते हैं। नए साल की शुरुआत बदले हुए मौसम से ही होगी।

आज यहां कोहरे का अलर्ट

MP Rain Alert | मध्यप्रदेश के ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी में कोहरा रहेगा। यहां विजिबिलिटी 50 से 500 मीटर तक घना कोहरा छाया रहेगा। वही रीवा संभाग के अलावा अशोक नगर, शिवपुरी, श्योपुर कलां, पन्ना और दमोह जिलों में। यहां विजिबिलिटी 200 मीटर से 800 मीटर तक रहेगा और हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

इन संभागों में बारिश व ओले गिरने का अलर्ट जारी

मौसम विभाग MP Rain Alert के अनुसार एमपी के ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, भोपाल, सागर और रीवा संभाग में ओलावृष्टि और बारिश के आसार है। वहीं, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल में बूंदाबांदी हो सकती है। भोपाल में 28 और 29 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा। 30 दिसंबर को बादल छाए रहेंगे, जबकि 31 दिसंबर को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

ये भी पढ़ें 👉 बारिश से होगी नए साल की शुरुआत, सिस्टम सक्रिय होने से इन इलाको में होगी मावठे की बारिश

इन शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से कम

MP Rain Alert | मंगलवार-बुधवार की रात में एमपी के जबलपुर, खजुराहो, मंडला, रीवा, उमरिया, मलाजखंड, दतिया, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी और राजगढ़ में पारा 10 डिग्री से कम रहा।

एमपी का नरसिंहपुर सबसे ठंडा रहा

बुधवार को नरसिंहपुर सबसे ठंडा MP Rain Alert रहा। यहां तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया। बालाघाट जिले के मलाजखंड में टेम्प्रेचर 24.3 डिग्री, रीवा, रायसेन, पचमढ़ी और सीधी में टेम्प्रेचर 26 डिग्री से कम रहा। नौगांव, टीकमगढ़, खजुराहो, धार, सागर, छिंदवाड़ा, बैतूल, सतना, सिवनी, गुना, उमरिया, रतलाम, शाजापुर, मंडला में पारा 26 से 29 डिग्री के बीच रहा।

खरगोन, खंडवा और नर्मदापुरम में पारा 30 डिग्री के पार ही दर्ज किया गया। प्रदेश MP Rain Alert के बड़े शहरों की बात करें तो बुधवार को भोपाल में पारा 29.2 डिग्री रहा। इंदौर में 29 डिग्री, ग्वालियर में 25.2 डिग्री, जबलपुर में 27.2 डिग्री और उज्जैन में 9.8 डिग्री दर्ज किया गया।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 कम सिंचाई में जल्दी पकने वाली गेंहू की दो खास किस्मों की विशेषताओं एवं खेती के बारे में जानें

👉 गेंहू की उन 5 किस्मों के बारे में जानें, जिन्होंने पिछले सीजन सर्वाधिक पैदावार देकर किसानों की मोटी कमाई करवाई

👉अब एकड़ में 15 नहीं, 35 क्विंटल होगी पैदावार, गेंहू की नई किस्म से किसान होंगे मालामाल

👉 8 क्विंटल बीघा तक उत्पादन देने वाली चने की टॉप 5 रोग प्रतिरोधी वैरायटी, किसान होंगे मालामाल

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment