मल्टीक्रॉप थ्रेसर मशीन पर सब्सिडी (Subsidy on Thresher machine) का लाभ लेने के लिए किसानों को क्या करना होगा, जानें आर्टिकल में पूरी जानकारी..
Subsidy on Thresher machine | किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार मल्टीक्रॉप थ्रेसर, सुपर सीडर, हैप्पी सीडर सहित 20 कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी दे रही है। कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत एमपी के किसानों को भारी सब्सिडी देने के लिए कृषि अभियांत्रिकी विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए है।
यदि आप सब्सिडी का लाभ लेना चाहते है तो, यह आर्टिकल आपके लिए ही है। एमपी के कई किसानों की हमारे पास क्वेरी आ रही है की थ्रेसर, सुपर सीडर, हैप्पी सीडर सहित अन्य कृषि यंत्रों पर सब्सिडी (Subsidy on Thresher machine) का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा, योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया क्या रहेगी, जानें..
थ्रेसर सहित इन 20 कृषि यंत्रों पर दी जाएगी सब्सिडी
Subsidy on Thresher machine | कृषि अभियांत्रिकी विभाग, एमपी द्वारा जिन कृषि थ्रेसर सहित 20 यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन आमंत्रित किए वह इस प्रकार से है :-
- एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (35 बी.एच.पी से अधिक, क्षमता 4 टन/घंटा से अधिक) ,
- मल्टीक्रॉप थ्रेशर (35 बी.एच.पी से अधिक, क्षमता 4 टन/घंटा से अधिक) ,
- हैप्पी सीडर,
- सुपर सीडर,
- रिवर्सिबल प्लाऊ / मैकेनिकल / हाइड्रोलिक ,
- मिनी राइस मिल,
- मिनी दाल मिल,
- ऑइल एक्सट्रेक्टर,
- मिलेट मिल , (Subsidy on Thresher machine)
- मिलेट प्रसंस्करण प्लांट (मिलेट मिल, क्लीनर.कम ग्रेडर एलीवेटर सहित, डी स्टोनर),
- पैडी राइस ट्रांसप्लांटर ,
- पावर हैरो,
- न्यूमेटिक प्लांटर ,
- हे रेक ,
- स्ट्रॉ रेक,
- बेलर ,
- हाइड्रॉलिक प्रेस स्ट्रॉ बेलर (ट्रेक्टर चलित),
- ब्रॉड बेड फरो – प्लांटर,
- किसान ड्रोन,
- पशु निवारक बायो अकॉस्टिक यंत्र इत्यादि। (Subsidy on Thresher machine)
ये भी पढ़ें 👉 इस सप्ताह जरूर कर लें रबी फसलों का बीमा, आवश्यक कागजात के साथ यहां करें आवेदन
थ्रेसर सहित 20 कृषि यंत्रों पर सब्सिडी कितनी मिलेगी?
Subsidy on Thresher machine | कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 55 प्रतिशत का सब्सिडी या अनुदान दिया जाएगा। तथा इसके साथ ही अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 45 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा की आधिकारिक वेबसाइट पर सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से सब्सिडी की जांच कर सकते है। उदाहरण के तौर पर देखें तो, यदि थ्रेसर मशीन की कीमत 4.5 लाख रुपए की है। उस पर लागत का 50 प्रतिशत अनुदान यानी 2.3 लाख रुपए में दी जायेगी।
Subsidy on Thresher machine | मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कृषि यंत्रों के लिए धरोहर राशि (डिमांड ड्राफ्ट) बनवानी पड़ेगी। डीडी बनवाने के बाद ही आप योजना में आवेदन कर पायेंगे। कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन करते समय इस डीडी ड्राफ्ट को अपलोड करना होता है।
आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री Subsidy on Thresher machine के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा। धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा। निम्न कृषि यंत्रों के लिए इतनी धरोहर बनवानी होगी :-
- मल्टीक्रॉप थ्रेशर , एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (35 बी.एच.पी से अधिक) यंत्रों के लिए डीडी राशि 5000 रूपये का बनवाना होगा।
- मल्टीक्रॉप थ्रेशर/ एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (क्षमता 4 टन/घंटा से अधिक) यंत्रों के लिए डीडी राशि 10000 रूपये का बनवाना होगा।
- रिवर्सिबल प्लाऊ/मैकेनिकल/हाइड्रोलिक यंत्रों (Subsidy on Thresher machine) के लिए डीडी राशि 5000 रूपये का बनवाना होगा।
- हैप्पी सीडर / सुपर सीडर सहित अन्य कृषि यंत्रों के लिए इच्छुक कृषक शेष यंत्रों हेतु निर्धारित धरोहर राशि 5000 रूपये का भुगतान कर इस श्रेणी अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group
इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन
Subsidy on Thresher machine | सुपर सीडर एवं हैप्पी सीडर सहित अन्य कृषि यंत्रों की अंतिम तारीख निर्धारित की गई है। इसलिए किसान साथी मिनी राइस मिल, सुपर सीडर, हैप्पी सीडर सहित अन्य कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए जल्द ही आवेदन कर दे।
इसके अलावा फसल कटाई के यंत्र जैसे मल्टीक्रॉप थ्रेसर, एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर सहित रिवर्सिबल प्लाऊ पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए किसान 5 जनवरी तक आवेदन कर सकते है। निर्धारित तिथि तक आवेदन के बाद योजना (Subsidy on Thresher machine) में आवेदन मान्य नहीं किए जायेंगे। इसके बाद 09 जनवरी 2024 को लॉटरी सम्पादित कर दी जायेगी।
थ्रेसर सहित टॉप 20 कृषि यंत्रों पर आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज
Subsidy on Thresher machine | थ्रेसर सहित टॉप 20 कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए कुछ जरूरी कागजात की आवश्यकता रहेगी। जो की इस प्रकार से है:-
- किसान का आधार कार्ड,
- किसान का बैंक पासबुक ,
- किसान का जाति प्रमाण पत्र ,
- किसान का बी-1 की प्रति,
- आवेदक का बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र,
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो ,
- आवेदक का मोबाइल नंबर आदि।
कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए यहां करें आवेदन
मध्यप्रदेश में कृषि अनुदान योजना (Subsidy on Thresher machine) के तहत कृषि यंत्र अनुदान पर लेने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। अतः जो किसान भाई दिये गये कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं वे किसान ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं।
जो किसान पहले से पोर्टल पर पंजीकृत है वे आधार OTP के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। वहीं नये किसानों को आवेदन करने से पूर्व बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। Subsidy on Thresher machine पंजीयन की प्रक्रिया पोर्टल पर प्रारम्भ है। किसान यह आवेदन नजदीकी MP ऑनलाइन से या CSC सेंटर से जाकर कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें
Subsidy on Thresher machine | जिस किसी किसान भाई को कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन हेतु किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो, वह नीचे दिए गए नंबरों/मेल के माध्यम से कृषि अभियांत्रिकी विभाग से संपर्क कर सकता है :-
- संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी
- आफिस काम्पलैक्स , बी . ब्लाक, गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास, भोपाल – ४६२०२३
- दूरभाष क्रमांक : 0755-4935001
- वैकल्पिक नंबर : 0755-4935002
- ई-मेल आईडी : dbtsupport@crispindia.com
सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group
खबरें ओर भी…👉 किसानों के लिए खुशखबरी.. गेंहू एवं धान का बढ़ेगा समर्थन मूल्य, यह लाभ भी दिया जायेगा
👉 एमएसपी पर सोयाबीन, मूंग, उड़द व मूंगफली बेचने के लिए पंजीयन शुरू, जरूरी कागज के साथ यहां करे पंजीयन
👉नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.
प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
Thersher malticroup