किन्हें दिया जायेगा अनुदान, यहां स्टेप बाय स्टेप देखें न्यूमेटिक प्लांटर, हैप्पी/सुपर सीडर का लॉटरी परिणाम

मध्यप्रदेश में 12 जून को न्यूमेटिक प्लांटर, हैप्पी सीडर और सुपर सीडर का लॉटरी परिणाम (Lottery Result) जारी हो चुका है। चेक करें चयनित किसानों की जिलेवार सूची…

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें

Lottery Result | मध्यप्रदेश में इस समय विभिन्न कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु आवेदन चल रहे है। इनमें से पोर्टल पर 12 जून को न्यूमेटिक प्लांटर, हैप्पी सीडर एवं सुपर सीडर कृषि यंत्र का लॉटरी परिणाम जारी कर दिया है। बता दें कि, प्रदेश में e कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत न्यूमेटिक प्लांटर पर अधिकतम 2 लाख 25 हजार रुपए, सुपर सीडर पर 1 लाख 20 हजार और हैप्पी सीडर पर 86 हजार 350 रूपये का अनुदान दिया जायेगा। अगर आपने इन कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन दिए थे, तो आइए आपको बताते है न्यूमेटिक प्लांटर, हैप्पी / सुपर सीडर का लॉटरी परिणाम (Lottery Result) स्टेप बाय स्टेप कैसे देख सकेंगे…

न्यूमेटिक प्लांटर, हैप्पी / सुपर सीडर पर कितना मिलेगा अनुदान

Lottery Result | कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत जारी जिलेवार लक्ष्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणी के कृषि यंत्रों पर अलग अलग प्रकार की सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए कृषि कल्याण विभाग ने लक्ष्य जारी कर दिए है।

कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 50 से 60% का अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ ही अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 40 से 50% तक का अनुदान दिया जाएगा। सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यूमेटिक प्लांटर, हैप्पी सीडर और सुपर सीडर पर इतना अनुदान (Lottery Result) दिया जायेगा…

1. न्यूमेटिक प्लांटर कृषि यंत्र : कृषि अभियांत्रिकी विभाग की योजना के अंतर्गत प्रदेश की महिलाओं और एसटी, एससी वर्ग के किसानों को न्यूमेटिक प्लांटर पर अधिकतम 50 प्रतिशत यानी लागत का 225000 रूपये का अनुदान मिलेगा, जबकि ओबीसी एवं जनरल सहित अन्य वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत यानी लागत का 180000 रूपये का अनुदान दिया जायेगा। : Lottery Result

2. सुपर सीडर कृषि यंत्र : ई कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत प्रदेश के जनरल, एसटी एवं एससी सहित अन्य सभी वर्ग के किसानों को सुपर सीडर कृषि यंत्र की लागत का अधिकतम 1 लाख 20 हजार रूपये यानी 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा।

3. हैप्पी सीडर कृषि यंत्र : हैप्पी सीडर कृषि यंत्र पर किसानों को अधिकतम 86,350 रूपये का अनुदान दिया जायेगा। प्रदेश के सभी किसानों को हैप्पी सीडर 9 टाइन पर 81,400 रूपये (50%), हैप्पी सीडर 10 टाइन पर 84,150 रूपये (50%) और 11 टाइन हैप्पी सीडर पर 86,350 रूपये का अनुदान मिलेगा। यह अनुदान कृषि यंत्र की लागत पर दिया जायेगा। : Lottery Result

👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

कृषि यंत्रों का लॉटरी परिणाम.. स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस देखें

जिन किसानों ने योजना के अंतर्गत ऊपर दिए गए कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ लेने हेतु आवेदन दिए थे। वह नीचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार लिस्ट (Lottery Result) में अपना नाम देख सकते है, जो की इस प्रकार से है :-

सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट – किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग (https://farmer.mpdage.org/#) पर जाना होगा।

यहां आपके सामने 2 विभाग के कॉलम दिखाई देंगे। एक संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी का और दूसरा संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग।

इनमें से संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी विभाग पर क्लिक करें। : Lottery Result

अब आपके सामने अनुदान हेतु आवेदन करें, सब्सिडी कैलकुलेटर, यंत्र तथा दरें, लॉटरी परिणाम के कॉलम दिखाई देंगे।

यहां लॉटरी परिणाम के कॉलम पर क्लिक करें। लॉटरी परिणाम पर क्लिक करते ही आपके सामने प्राथमिकता सूची का नया पेज ओपन हो जाएगा।

बस सिर्फ यहां पर आपको कुछ बेसिक डिटेल भरनी होगी। जैसे की वित्तीय वर्ष, विभाग, जिला, यंत्र, कृषक वर्ग, जोत श्रेणी, जेंडर, लॉटरी दिनांक इत्यादि।

ध्यान रहे, जानकारी भरते समय आपको यह विशेष ध्यान रखना होगा की, विभाग में आप संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी विभाग का ही चयन करें।

अब सबमिट के बटन पर क्लिक करके लॉटरी परिणाम (Lottery Result) आसानी से देख सकते है। यहां आपकी लॉटरी देखने की प्रक्रिया समाप्त होती है।

ये भी पढ़ें 👉 एमपी में पैडी ट्रांसप्लांटर सहित 9 कृषि यंत्रों के लिए आवेदन जारी, देखें पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया की डिटेल…

डायरेक्ट भी देख सकते है लॉटरी परिणाम

यदि आप लॉटरी (Lottery Result) देखने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो, आप डायरेक्ट भी इस प्रकार कृषि यंत्र का लॉटरी परिणाम देख सकते है :-

सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट – किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग (https://farmer.mpdage.org/#) पर जाना होगा।

यहां आपके सामने 2 विभाग के कॉलम दिखाई देंगे। एक संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी का और दूसरा संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग।

इनमें से संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी विभाग पर क्लिक करें। : Lottery Result

क्लिक करने के बाद ही आपके सामने ‘ महत्वपूर्ण सूचना ‘ का पेज ओपन होगा। यहां पर महत्वपूर्ण सूचना में (12-06-2025) की सूचना दिखेगी।

यहां पर ” लॉटरी परिणाम देखने हेतु क्लिक करें ” पर क्लिक करें। अब एक नया ‘ प्राथमिकता सूची ‘ का पेज दिखेगा।

यहां पर आपको कुछ बेसिक डिटेल डालनी होगी। जिसके बाद submit कर लॉटरी परिणाम आसानी से देख सकते है।

वेटिंग वाले किसानों को भी मिल सकता है योजना का लाभ

जिन किसान भाइयों ने कृषि यंत्र अनुदान योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन किए थे। उनका नाम लॉटरी लिस्ट (Lottery Result) में नहीं है, बल्कि उनका नाम वेटिंग में है। उन किसानो को भी योजना का लाभ मिल सकता है। बता दें की जो किसान लॉटरी में चयनित हो चुके है, लेकिन किसी कारणवश वह योजना का लाभ नही लेना चाहते हैं।

ऐसे में यदि वह सब्सिडी पर कृषि यंत्र नही लेना चाहते है, तो वेटिंग लिस्ट में रखे किसानो को लाभ दिया जायेगा। उदाहरण के तौर पर समझे.. जैसे 2 चयनित किसान योजना का लाभ नही लेना चाहता है, तो उसकी जगह वेटिंग के पहले और दूसरे किसान को लाभ दिया जायेगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें

Lottery Result | जिस किसी किसान भाई को कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन हेतु किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो, वह नीचे दिए गए नंबरों/मेल के माध्यम से कृषि अभियांत्रिकी विभाग से संपर्क कर सकते है :-

संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी

आफिस काम्पलैक्स , बी . ब्लाक, गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास, भोपाल – ४६२०२३

दूरभाष क्रमांक : 0755-4935001

वेकल्पिक नंबर : 0755-4935002

ई-मेल आईडी : dbtsupport@crispindia.com

एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।

👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप 

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें

यह भी पढ़िए…👉 कृषि यंत्रों की खरीद होगी आसान, फार्म मशीनरी बैंक के लिए राज्य सरकार देगी 8 लाख रुपए सब्सिडी

👉 एमपी की कृषक मित्र सूर्य योजना के अंतर्गत मात्र इतने रुपयों में मिल जायेगा सोलर पंप, देखें डिटेल…

👉 कृषक मित्रों का मानदेय 12 हजार से बढ़ाकर 18 हजार प्रतिवर्ष किया, देखें डिटेल..

👉 जड़ वाली फसलों के लिए वरदान है जिप्सम खाद, किसानों को 75% अनुदान पर देगी सरकार

👉 श्रेडर/मल्चर एवं राइस सीडर सहित अन्य कृषि यंत्र पर सब्सिडी के लिए शुरू हुए आवेदन…

👉 कस्टम हायरिंग सेंटर पर अनुदान हेतु बैंक ड्राफ्ट एवं ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया…

👉 फसल कटाई की परेशानी होगी दूर, आ गई है ये शानदार मशीन, कृषि विभाग देगा 2,75,000 रु तक अनुदान

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment