इस वर्ष पितृपक्ष सितंबर माह के अंतिम सप्ताह से अक्टूबर माह तक रहेगा पितृपक्ष में पानी के क्या योग हैं Pitrapaksh Rain Alert जानें..
Pitrapaksh Rain Alert | बरसात का सीजन 4 महीने तक रहता है। बारिश की शुरुआत जून महीने से 15 तारीख से मानी जाती है बारिश की विदाई 15 सितंबर के बाद होना शुरू हो जाती है। मतलब 4 महीने बारिश का सीजन 15 जून से 15 सितंबर तक माना जाता है। इस वर्ष बारिश का सीजन एक सप्ताह लेट रहा और यह 24 जून से शुरू हुआ। इस वर्ष सीजन के दौरान अगस्त माह में पानी नहीं गिरा जिसके कारण फसलों को खासा नुकसान हुआ।
सितंबर माह की शुरुआत होते ही तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो छोटे से अंतराल के बाद 22 सितंबर से एक बार फिर चालू हो गया है। इधर 29 सितंबर से पितृपक्ष शुरू होने वाला है। पितृपक्ष Pitrapaksh Rain Alert को लेकर मान्यता है कि यदि इस दौरान पितृपक्ष की प्रतिपदा तिथि को यदि पानी गिरता है तो वह पूरे सोलह श्राद्ध यानी पितृपक्ष के 16 दिन तक गिरता है। पितृपक्ष यानि कि सितंबर माह के अंतिम दो दिन एवं अक्टूबर माह में पानी गिरने के क्या योग हैं आईए जानते हैं…
पितृ पक्ष में बारिश : मौसम विभाग ने यह संभावना जताई
Pitrapaksh Rain Alert : मौसम विभाग IMD से प्राप्त जानकारी के अनुसार पितृपक्ष यानि की 29 सितंबर से लेकर 14 अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विभाग India Meteorological Department के द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक 28 सितंबर तक मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र,उड़ीसा, उत्तरप्रदेश में मध्यम से तेज बारिश होने वाली है। 28 सितंबर से कुछ राज्यों में मानसून की विदाई होने लगेगी।
लेकिन मौसम विभाग ने एक तूफान आने का संकेत जाते हैं इस तूफान का नाम तेज रखे जाने की खबर है। यह तूफान 5 अक्टूबर तक देश के कई राज्यों को कवर करेगा एवं तेज हवा, बिजली Pitrapaksh Rain Alert के साथ बारिश होगी। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्टूबर में भी तेज आंधी के साथ मूसलाधार (खंड) वर्षा होने के संकेत है।
ये भी पढ़ें 👉 नहीं थमा है अभी बारिश का दौर ! मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, इस तारीख से फिर होगी तेज बारिश
पितृपक्ष में घनघोर बारिश के योग
Pitrapaksh Rain Alert : प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ.पं. शिवेश चन्द्र त्रिवेदी (शास्त्री) ने बताया कि इस वर्ष आर्द्रा नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश के साथ बारिश की शुरुआत हुई है। ज्योतिषाचार्य के पंडित शास्त्री के अनुसार पितृपक्ष में पानी गिरने के योग हैं। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर से 5 अक्टूबर 2023 तक घनघोर बारिश की संभावना है।
इस दौरान गंभीर, क्षिप्रा, काली सिन्ध, चंबल में बाढ़ की स्थिति बनेगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस वर्ष रोहिणी वास तट पर होने से समय बास रजक के घर होने से एवं मेघेश गुरु होने से आर्द्रा प्रवेश के समय गुरु लग्न में एवं वर्षा प्रवेश के समय वृषभ लग्न में बुध के होने से सितंबर अंत एवं अक्टूबर माह के दौरान तेज बारिश होने के संकेत हैं।
सितंबर एवं अक्टूबर माह की इन तिथियां को होगी बारिश
Pitrapaksh Rain Alert : प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ.पं. शिवेश चन्द्र त्रिवेदी (शास्त्री) के मुताबिक सितंबर माह की 24 तारीख से लेकर 25, 28 एवं 29 को बारिश होगी। वहीं अक्टूबर माह में 1 अक्टूबर 4 अक्टूबर 7 अक्टूबर 10 अक्टूबर एवं 14 अक्टूबर को अतिवृष्टि होने के योग हैं। इसके साथ ही अक्टूबर माह में 15 अक्टूबर, 21 अक्टूबर, 25 से 27 अक्टूबर तक भी हल्की बारिश के योग हैं।
जैसा की पूर्व में यह अनुमान जताया जा रहा था कि इस वर्ष अल नीनो का प्रभाव पड़ेगा, लेकिन सितंबर अक्टूबर में होने वाली बारिश से यह प्रभाव कम हो जाएगा। मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि इस वर्ष अल-नीनो का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस वर्ष 33 से 35 इंच वर्षा होने के योग है।
फरवरी-मार्च 2024 में होगी मावठे की बारिश
Pitrapaksh Rain Alert : फरवरी 2024 के दौरान 5, 6, 7, 8 फरवरी को मावठे की बारिश होगी। 14, 17, 20 से 23 फरवरी 2024 को भी मावठे की संभावना है। वहीं 23 से 28 फरवरी 2024 मार्च के मध्य में भी बेमौसम बारिश/ मावठे की संभावना रहेगी।
23 सितंबर से 28 सितंबर तक ऐसा रहेगा मौसम
Pitrapaksh Rain Alert : बंगाल की खाड़ी में 18-19 सितंबर को जो सिस्टम बना था वह अब पूर्ण रूप से सक्रिय है। इस सिस्टम के चलते 28 सितंबर तक बारिश होने की संभावना है। वर्तमान में मध्य प्रदेश के पूर्वी एवं पश्चिमी जिलों में वर्षा का दौर शुरू हो गया है।
पूर्वी और पश्चिमी मध्यप्रदेश के सभी जिले में बहुत अच्छी वर्षा हुई है धीरे धीरे ये बादलों का दल आगे बड़ रहा है जो आज रात या सुबह तक पश्चिमी मध्यप्रदेश इंदौर, उज्जैन,शाजापुर,नीमच, राजगढ़ मंदसौर,आगर मालवा, धार,तक पहुंच जाएगा और संपूर्ण मध्यप्रदेश में मध्यम से भारी बारिश Pitrapaksh Rain Alert होगी।
👉 WhatsApp से जुड़े।
खबरें ओर भी..👉 रोटावेटर, कल्टीवेटर सहित रीपर पर मिल रही भारी सब्सिडी, आवेदन जारी, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया जानें
👉 लगातार हो रही बारिश से खरीफ फसलों का भारी नुकसान, किसान मुआवजा राशि के लिए यहां करें संपर्क..
👉 रबी सीजन में केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल को लेकर सरकार ने दिए यह सख्त निर्देश..
👉 उद्योग शुरू करने पर मिलेगा 50 हजार का अनुदान, सिर्फ इन्हें मिलेगा योजना का लाभ, आवेदन लिंक..
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.