पश्चिमी विक्षोभ के चलते बढ़ेगी ठंड, 5 नवंबर तक देशभर के इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी

जानें, किन राज्यों में होगी बारिश और आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम Weather Alert का हाल..

Weather Alert | इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम का मिजाज बदलता दिखाई दे रहा है। कहीं तापमान में गिरावट के साथ सर्दी का असर दिख रहा है तो दूसरी तरफ दक्षिण के राज्यों में बारिश की गतिविधियां जारी है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल और माहे में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

वहीं अगले तीन दिनों तक केरल, तमिलनाडु, माहे, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम सहित पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम Weather Alert में हल्की से लेकर मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। बता दें कि भारी बारिश काे देखते हुए तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में स्कूल व कॉलेजों में छुट्‌टी घोषित कर दी गई है।

वहीं पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है। इधर उत्तरखंड, जम्मू-कश्मीर, लेह, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। इस तरह नवंबर Weather Alert में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने से कई जगहों पर बारिश व बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी जिससे तापमान में गिरावट आने के साथ ही सर्दी बढ़ेगी।

इस समय देश में बन रहे हैं यह मौसमी सिस्टम

Weather Alert : निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक इस समय देश में कई प्रकार के मौसम सिस्टम बन रहे हैं। इस समय देश में जो मौसमी सिस्टम बन रहे हैं, वे इस प्रकार से हैं :-

  • अफगानिस्तान और आसपास के इलाकों पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ देखा जा रहा है।
  • दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर एक प्रतिचक्रवात बना हुआ है।
  • बांग्लादेश पर एक और चक्रवाती हवाओं Weather Alert का क्षेत्र बना हुआ है।

ये भी पढ़ें 👉 इस बार कैसी रहेगी ठंड एवं कब होगी मावठे की बारिश? मौसम विज्ञानियों ने जारी किया पूर्वानुमान, जानें..

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कहां-कहां हुई बारिश

Weather Alert : पिछले 24 घंटों के दौरान लक्षद्वीप में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है। वहीं तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और आंध्रप्रदेश के दक्षिणी तट पर कुछ स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश हुई। इसी के साथ ही दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और केरल में छिटपुट हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हुई। इधर उत्तराखंड और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश हुई है।

अगले 24 घंटों के दौरान कहां-कहां हो सकती है बर्फबारी

दक्षिणी ओडिशा में हल्की छिटपुट बारिश Weather Alert होने की संभावना है। वहीं कर्नाटक के आंतरिक हिस्सों में भी 4 नवंबर तक हल्की बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। 5 नवंबर से हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है।

अगले 3 दिन के दौरान देश में कहां-कहां हो सकती है बारिश  

Weather Alert : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार गुरूवार से 5 नवंबर तक चेन्नई में बारिश का दौर देखने को मिलेगा और तापमान में उतार-चढ़ाव आएगा। अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु और केरल के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

अगले 3 दिनों तक केरल, तमिलनाडु, माहे, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की बारिश की हो सकती है। वहीं आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम सहित पश्चिम बंगाल पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में हल्की से लेकर मध्यम बारिश Weather Alert हो सकती है। इसके अलावा देश के अन्य इलाकों में मौसम में कुछ खास बदलाव होने की संभावना नहीं है।

दिल्ली एनसीआर कैसा रहेगा मौसम

Weather Alert : भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब होने से गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण उच्च स्तर पर है। भारत मौसम विज्ञान विभाग मुताबिक, दिल्ली के तापमान में गिरावट आ सकती है। आने वाले दिनों तक धुंध छाई रह सकती है। अभी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने का अनुमान है।

मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में सोमवार से मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया है और गुरुवार से पारे में गिरावट आ जाएगी जिससे सर्दी Weather Alert का असर तेज होता दिखाई देगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सर्दी बढ़ेगी और तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। उत्तर भारत में होने वाले मौसम के बदलाव के कारण वहां से कुछ नमी प्रदेश में आएगी जिससे कुछ स्थानों पर बादल Weather Alert छाने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

👉 व्हाट्सऐप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 कम सिंचाई में जल्दी पकने वाली गेंहू की दो खास किस्मों की विशेषताओं एवं खेती के बारे में जानें

👉 गेंहू की उन 5 किस्मों के बारे में जानें, जिन्होंने पिछले सीजन सर्वाधिक पैदावार देकर किसानों की मोटी कमाई करवाई

👉अब एकड़ में 15 नहीं, 35 क्विंटल होगी पैदावार, गेंहू की नई किस्म से किसान होंगे मालामाल

👉 8 क्विंटल बीघा तक उत्पादन देने वाली चने की टॉप 5 रोग प्रतिरोधी वैरायटी, किसान होंगे मालामाल

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment